jio data plan offer | जिओ ने लांच किया 2 से 3 GB प्रतिदिन प्लान्स 28दिनों की वैधता के साथ
jio data plan offer:- जिओ के प्लान में आपको रोजाना मिलेगा 1GB से ज्यादा डाटा 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ | jio unlimited data recharge offers.jio best data plans offer 2 to- gb data daily with 28-days validity.
Table of Contents
jio unlimited data recharge plans ( जिओ के अनलिमिटेड इंटरनेट रिचार्ज प्लान )
यदि आप भी ज्यादा डाटा वाले plan की तलाश कर रहे हैं, तो यह न्यूज़ आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल होगी। हम आपको इस पोस्ट में रिलायंस जिओ के कुछ चुनिंदा Data plans के बारे में बताएंग। जिनमे में आपको 28 दिनों की वैधता के साथ में 1GB/per day से ज्यादा डाटा मिलेगा। jio data plan offer

- reliance jio 1.5 GB data plans
- reliance jio giga fiber latest plans.
इन प्लान्स में आप अनलिमिटेड कॉलिंग भी कर सकेंगे तो. देखते हैं ,jio new plans 1GB डाटा प्लांस।
ये पोस्ट भी पढ़े :- jio giga fiber plans | मिलेगा 1 GBps की स्पीड से 10,000 GB डाटा
जिओ का ₹199 वाला प्लान
Reliance jio के इस data plan में आप को 28 दिनों की वैधता के साथ में प्रतिदिन 1GB डाटा और 100 एसएमएस के सुविधा मिलती है।

जिओ के इस plan में आपको other network पर calling करने के लिए 1000 मिनट दी जाती है। इसमें आप जियो से jio unlimited फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। जब आप jio latest offer से रिचार्ज करते हैं, तो आपको जिओ के प्री मियम एप्स को मुफ्त में इस्तेमाल करने का फायदा भी मिलता है।
इस plan में आपको डेली 1.5 जीबी प्रतिदिन डाटा खत्म होने के बाद में आपकी डाटा की स्पीड 60kbps कर दी जाती है।
Jio का 249 रुपये वाला plan

आपको jio के इस data plan में 28 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही कंपनी आपको इस डाटा प्लान में अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 नॉन-जियो मिनट देगी, हालांकि आप जियो-टू-जियो पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा इस प्लांस में जियो के प्रीमियम एप्स को मुफ्त में इस्तेमाल भी कर सकेंगे।
जिओ का 349 रुपए वाला plan
आपको jio के इस data plan में 28 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 3 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही कंपनी आपको इस डाटा प्लान में अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 नॉन-जियो मिनट देगी, हालांकि आप जियो-टू-जियो पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकेंगे।
ये पोस्ट भी पढ़े:- jio 3gb data per dya recharge plans

इसके अलावा इस प्लांस में जियो के प्रीमियम एप्स को मुफ्त में इस्तेमाल भी कर सकेंगे। jio data plan offer.
जिओ ने lockdown में दिया ग्राहकों को तोहफा
जियो ने अप्रैल की शुरुआत में लॉकडाउन के दौरान एक खास मोबाइल एप लॉन्च किया था, जिसका नाम jio pos lite है। इस मोबाइल एप के जरिए यूजर्स घर बैठे कमाई कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए यूजर्स को जियो का पार्टनर बनना होगा। इसके बाद ही यूजर्स दूसरे जियो नंबर को रिचार्ज कर कमाई कर सकते हैं।
खास बात यह है कि इस एप में रजिस्ट्रेशन के लिए किसी तरह के दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ती है।
jio work from the home data pack
रिलायंस जियो ने lockdown को देखते हुए अपने ग्राहकों के लिए वर्क फ्रॉम होम plan लांच किया। इस प्लान में आपको ₹251 का जिओ का रिचार्ज कराना होगा ,जिसमें आपको प्रतिदिन 2GB डाटा 51 दिनों के लिए मिलेगा। jio unlimited data plan.
हम आपको बता दें कि इस प्लान में आपको सिर्फ 2GB पर डे डाटा ही मिलेगा। इसमें आपको एस एम एस और कॉलिंग के सिस्टम नहीं मिलेगा। यह जो jio new plans ने लांच किया है ,यह उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो ज्यादा डाटा यूज़ करते हैं और कम दामों में अच्छा डाटा यूज़ कर पाएंगे।
हमारी ये पोस्ट पढ़ना नहीं भूले
- oneplus warp charger launch | भारत मे मात्र 3990 रुपये में मिलेगा oneplus warp 30 चार्जर
- how to earn money from home without any investment | घर से बिना इन्वेस्टमेंट करे पैसे कमाए जाने !
- How to make Tiktok post viral in 2020 pro trick | टिकटोक पोस्ट वायरल करने का जबरदस्त तरीका अभी जाने
आपने क्या जाना?
friends इस टेक न्यूज़ में हमने आपको Reliance jio के 2 से 3 GB par day plans के बारें में बताया है। आप अपनी choice and पैसे के हिसाब से jio का recharge कर सकते है। jio data plan offer
यदि आपकी हमारी पोस्ट jio data plan से संबंधित कोई भी सवाल या क्वेरीज है, तो आप नीचे कमेंट करके हमें बताएं। हम आपकी jio data plan offer से जुडी समस्या solve करने की मदद करेंगे।
यदि आपको हमारी ये जानकारी informative लगी,हो तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सभी social media पर जरूर शेयर करें। जिससे कि ये पोस्ट ये पोस्ट उन लोगो तक पहुँच जाए ,जिनको इसकी need है।