airtel new prepaid plans 2020:- is post main Maine bataya hai, ki airtel new prepaid plans 2020,एयरटेल ने लॉन्च किया 401 रु. का प्रीपेड प्लान, डिज्नी+ हॉटस्टार subscription-free milega.
एयरटेल prepaid plan.
airtel new prepaid plans offer 2020
एयरटेल ने लॉन्च किया 401 रुपए का नया प्रीपेड प्लान ,जिसमे मिलेगा डिज्नी ,hostar का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री। airtel unlimited data plan.
Lockdown में लोगों को राहत देने के लिए टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान पोर्टफोलियो को एक्सपेंड कर दिया है | कंपनी ने नया ₹401 वाला प्लान लॉन्च किया है,जिसमें डिज्नी प्लस ,हॉटस्टार वीआईपी का साल भर का सब्सक्रिप्शन मिलेगा |
ये पोस्ट भी पढ़े:- jio 1.5gb par day recharge plans
इस समय लोग घरों पर और social डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं ,कंपनी में lockdown पीरियड के दौरान इस प्लान को इसलिए लांच किया था, कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे डिज्नी प्लस, हॉटस्टार and अमेज़न प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर इंगेजमेंट बढ़ाई जा सके और खास बात यह है कि खत्म होने के बाद भी एयरटेल कनेक्शन se video streaming किए जा सकेंगे |

डिज्नी प्लस हॉटस्टार का 1 साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा
airtel का यह नया prepaid plan एयरटेल की वेबसाइट पर भी लिस्टेड हो चुका है ,इसमें डिज्नी प्लस ,हॉटस्टार वीआईपी 1 साल का सब्सक्रिप्शन तो मिलेगा है, साथ में 28 दिनों की वैधता के साथ 3GB हाई स्पीड डाटा रोजना मिलेगा सब्सक्रिप्शन डिज्नी प्लस पर और किड्स देख सकेंगे साथ ही स्पेशल के लेटेस्ट एपिसोड और नई बॉलीवुड मूवी देख सकेंगे
ये पोस्ट भी पढ़े:– tiktok download record | टिकटोक एप्प को 2 अरब यूजर ने किया डाउनलोड
सभी state में काम करेगा ये प्लान
इस प्लान मे 3gb high speed data 28 दिनों तक रोजाना मिलेगा। एयरटेल ka plan airtel website के data सैक्शन के अंदर मिल जाएगा ।इसमे voice कॉल और sms का फायदा नही मिलेगा । इसमे यूजर airtel thanks ,google pay ,phone pe और paytm से रिचार्ज को एक्टिवेट कर सकेंगे ।
ये पोस्ट पढ़ना नहीं भूले
- How to make Tiktok post viral in 2020 pro trick | टिकटोक पोस्ट वायरल करने का जबरदस्त तरीका अभी जाने !
- likee app launch corona dashboard मिलेगी कोरोना की जानकारी
- whatsapp DP par Full photo kaise Lagaye
Airtel prepaid plan :- conclusion
दोस्तों इस टेक न्यूज़ पोस्ट में आपने देखा कि airtel ने new prepaid plans launch किये है, जिसमे आपको रोज़ाना का 3gb high speed internetमिलेगा।
यदि आपकी हमारी इस टेक न्यूज़ पोस्ट (airtel new prepaid plans 2020 ) से जुड़ा कोई भी सवाल है. तो कमेंट में पूछे।
Technology से सम्बंधित और tech news के लिए आप हमे फॉलो कर लीजिये। हमारे वेबसाइट पर आपको हर प्रकार की Technologyसे जुडी छोटी छोटी जानकारिया पढ़ने को मिल जाएगी।