Blog kya hai:-इस पोस्ट में बताया है, कि i blog kya hai, blog kaise banaye and blogging se paise kaise kamaye in hindi. complete guide on how to create a blog, SEO, content writing
Internet se Paise kamane के लिए केवल website / Blog बनाना ही काफी नहीं होता है , यंहा आपको दिन-रात मेहनत करनी होती है। आपको यंहा पर daily post करनी होती है, जिसे आपने किसी से copy नहीं किया हो। यदि आप वास्तव में ब्लॉग्गिंग में जानकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ना। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद में इंटरनेट पर ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि blog kya hai और इससे पैसे कैसे कमाए।
ये भी पढ़े:- ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए
Table of Contents
what is a blog in hindi (blog kya hai ?)

आपको अपने ब्लॉग पर google adsense या अन्य थर्ड पार्टी ads लगाना पड़ता है, जिससे कि आप online earning कर सके और जो भी कोई visitor आपकी वेबसाइट पर विजिट करें, तो उसको adsदिखे और यदि उससे गलती से भी क्लिक हो जाता है, तो इससे आपकी online earning होगी।
अपने youtube वीडियो बिना कॉपीराइट क्लेम copyrihted कंटेंट यूज़ करने के लिए हमारी ये पोस्ट पढ़े –how to use copyrighted content withought copyright claim.
दोस्तों इंडिया में jio सिम के लॉन्च होने के बाद सब कुछ ऑनलाइन हो गया है आपने भी बहुत सारे ऐसे लोग देखे होंगे जो, कि online paise कमा रहे हैं और आप यहा भी जानते होंगे कि उनका जो बैकग्राउंड है, वे किस family background से बिलॉन्ग करते हैं।
आज हम आपको इस बारे में बता रहे है, कि आखिर ये blog kya hai , blog se online paise Kaise कमाए जाते है, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ना जिससे कि आप भी internet ki madad se online earning कर सके।
Blog Kya Hota Hai?
आज के टाइम में ऐसे बहुत से व्यक्ति है, जो इंटरनेट की मदद से अपने टैलेंट के बल पर online paise कमा रहे है। आज के टाइम में हम में से ऐसे बहुत सारे लोग है, जो Blog Banakar online earning कर रहे है।
वैसे आपको आसान भाषा में समझाए तो Blog aur website एक ही होते है। दोनों में केवल इतना सा अंतर होता है,कि वेबसाइट static होती है,यंहा पर आपको एक बार कंटेंट डालकर छोड़ देना होता है। लेकिन blog पर आपको daily or वीकली कंटेंट डालना होता है।
दोस्तों blog और वेबसाइट दोनों में coding के द्वारा ही उनकी design होती है। आप अपने ब्लॉग पर हिंदी और english दोनों भाषा में कंटेंट डाल सकते है , लेकिन वेबसाइट पर आपको international लैंग्वेज ( english ) में ही content डालना होता है। वेबसाइट किसी कंपनी की पहचान होती है। जबकि ब्लॉग आपके विचारो को लिखकर शेयर करने का जरिया।
blogging से जुडी ये पोस्ट पढ़े:-
blog means in hindi (ब्लॉग मतलब इन हिंदी )
सरल शब्दों में Blog Meaning हैं अपने विचारों, भावनाओं, ज्ञान या किसी भी जानकारी को लिखकर डिजिटल माध्यम के द्वारा लोगों तक पहुँचना ब्लॉग कहलाता है यह एक डायरी की तरह है, जिसमें आप जो चाहें लिख सकते है।
Blogger meaning in hindi
जब आप अपना Blog बना लेते है और उसके ऊपर अपना content लिखना / post करना शुरू कर देते तो आप एक ब्लॉगर के नाम से जाने जाते हो। ब्लॉग लिखने वाले व्यक्ति को blogger कहते है, जो उस ब्लॉग को लिख रहा है। सरल भाषा में कहे तो जो इंसान blog लिखता है, उसे blogger कहते है।
Blogging kya hoti hai.
Friends जब आप अपना blog बनाकर उसमे content डालना शुरू करते है, तो इस काम को हम blogging कहते है। इसमें आप किसी भी बारे में लिख सकते है। जिस भी टॉपिक की आपको अच्छी /बढ़िया नॉलेज हो, आप उस टॉपिक पर लिखना शुरू कर सकते है। आप अपने Blog के जरिये अच्छी खासी online earning शुरू कर सकते है।
ये भी पढ़े:- ऑनलाइन पैसे कमाने के 11 जबरदस्त तरीके
50 blogging ideas

- Self-improvement/Self-Hypnosis
- Health & Fitness for Busy People
- Language Learning Blogs
- How to Travel on a Budget (Best hotel deals. Car rental. Trip advice.)
- Writing Style
- Rescued Animals
- Personal Development (Passions & Ambition Pursuing)
- Social Dynamics & Communication Skills
- Working in Uncommon Fields of Expertise While Location Independence
- Self Defense
- Recipes for couples without children
- Male guide to female communication
- Using technology in small business (Google Docs, CRM, credit card processing)
- Blogging about special kinds of foods (we’ve got a course on this one!)
- Bullying/cyber bullying
- Behavioral disorders in children
- Body-weight training
- Entrepreneurial education for young children & adults
- Disc Golf
- DIY Projects, DIY Business and Selling Homemade Items
- How to have a Strong Marriage
- हाउ to be a real and true friend
- How to Train for a Triathlon
- Careers vs job
- Getting VMWare Certified
- Getting Microsoft Certified
- Hamburgers
- Self-sustaining lifestyle (grow your own food/ use solar power etc)
- Mind strengthening (mind over matter/ lucid dreaming)
- Beyond the basics of personal financial management
- Healthy eating blog
- Ghost-hunting
- Home brewing beer
- Self defense training (“for women” or “for children” or “for business executives”)
- Indie Video Game Development
- Video Game tactics shown through video tutorials
- Helping small businesses get more customers
- Community gardening/Urban farming
- Starting and running your own social network
- Point and Shoot Photography (How to create incredible photographs with whatever camera you have in your pocket)
- Blog & Website Design for Non Designers (How to make your blog look incredible without spending a fortune)
- The Art of Getting What You Want (How to use confidence and technique to get what you want from life, your relationships and your career)
- Make Good Video for the Web (How to leverage the video medium to take your brand, blog, website, or business to the next level)
- Self-Employment (The logistics behind how to start working for yourself (i.e. How to leave your job, find health insurance, set up an LLC, etc.)
- How to write an e-bestseller (How could we document the process of creating an Amazon Kindle (or another electronic format) bestseller.)
- Rapid Language Learning
- How to become a better writer
- How to lose weight and feel awesome (Even at middle age! The Primal/Paleo way)
- Vegan diet
- Cycling. More specifically, urban commuting.
Free main blog Kaise banaye
friends यदि आप भी सोच रहे है, कि आप भी अपना Blog लिखना शुरू करना चाहते है, तो आप अपना ब्लॉग फ्री में बनाकर लिखना शुर कर सकते है। इसके लिए आपको एक रुपए भी खर्च करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी और आप अपना ब्लॉग भी बना पायेंगे।
अगर आपको मालूम हो गया है, कि Blog kya hai तो आप अपना ब्लॉग बना सकते है। आप अपना फ्री ब्लॉग बनाना चाहते है, तो आप हमारे द्वारा नीचे दीये गए लिंक क्लिक करके पढ़ सकते है, जिसमे अपना गूगल पर फ्री ब्लॉग बनाबे की पूरी जानकारी दी है।
ये पोस्ट भी पढ़े :– गूगल पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये अभी जाने !
Blog ke benefits
दोस्तों Blog बनाने के आज के टाइम में बहुत सारे फायदे है , पर कुछ ऐसे फायदे है,जिनके बारे में आपको पता होना बहुत जरुरी है और फायदे हमने नीचे बताये है :-
- Aapke dwara likha gaya content online store rahata hai jisse aap kabhi bhi padh sakte hain
- Aap block ke Madhyam se Logon Tak apni baat ko pahuncha sakte hain
- Aap block se online paise Kama sakte
- Block se aap internet main Apna Naam bata sakte hain
ब्लॉग ke nukshan
दोस्तों यदि आप blog बना कर काम शुरू कर देते है, तो blog से कुछ नुकशान होंगे:-
1. Blog ko time dena padega.
2. Jab aap lagatar Kam Karte hai,to isase aapki aankhon ki problem ho skti hai.
3. Visitors ki tension
4. Earning ki tension.
लेकिन दोस्तों जब आपका ब्लॉगsuccess हो जाता है, तो आप अपने ब्लॉग के द्वारा online earning कर पायेंगे।
Blog se paise kaise kmaye
friends आपका blog ready हो जाए और उसमे visitors भी आने लग गए है, तो अब बात आती है कि ब्लॉग से Paise कैसे कमाए। जो कोई भी ब्लॉग्गिंग का काम करता है, वो पैसे कमाने करता है। पर ब्लॉग से पैसे कमाने आपके पास में एक google adsense अकाउंट या कोई other ad network होना चाहिए , जिसके ads आप अपने ब्लॉग पर लगा और जब कोई भी आपके ब्लॉग पर आएगा और एड्स पर क्लिक करता है, तो आपको earning होगी।
यदि आप नहीं जानते कि AdSense account kaise banaya j जाता है, तो नीचे दी गयी वीडियो को complete देखे। जिससे की आपको AdSense account से related पूरी जानकारी मिल जाएगी।
India me top blogger and unki earning
अगर आपको blogging में success नहीं मिल रही है, तो हम आपको India ke 5 blogger और उनकी earning बतायेंगे , जिससे कि आपको inspiration मिल जाएगी और आप मोटीवेट होंगे। उनकी earning हम आपको $(डॉलर ) में बतायेँगे जिसे आप Indian rupees में convert करके देख सकते है। आपको बहुत बड़ा मोटिवेशन मिलेगा।
Blogger Name | Earning in $ | Blog Name |
---|---|---|
harsh Agarwal | 50k | shoutmeloud |
Ankur Agarwal | 20k | Ankur Agarwal.in |
Faisal Farooqui | 45k | Faisalfarooqui |
Shradha Sharma | 30k | yourstory |
Pradeep Kumar | 5k | pradeepkumar.com |
ब्लॉगिंग से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
-
ब्लॉग का क्या मतलब होता है ?
सरल शब्दों में Blog Meaning हैं अपने विचारों, भावनाओं, ज्ञान या किसी भी जानकारी को लिखकर डिजिटल माध्यम के द्वारा लोगों तक पहुँचना ब्लॉग कहलाता है यह एक डायरी की तरह है जिसमें आप जो चाहें लिख सकते है|
-
ब्लॉगर किसे कहते है ?
जो व्यक्ति ब्लॉग लिखता है, उसे ब्लॉगर के नाम से जाना जाता है।
-
ब्लॉग्गिंग किसे कहते है ?
Friends Jab aap aap apna block Banakar usmein content dalna Shuru Karte Hain , To is kam ko Ham blogging Kahate Hain.
-
फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये ?
फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल ब्लॉगर पर जाकर अकाउंट बनाना होगा, उसके बाद ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग बना सकते है।
-
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ?
ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना चाहिए। यदि आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है, तो आप गूगल adsense के ads लगा कर ब्लॉग से पैसे कमा सकते है।
हमारी ये उपयोगी पोस्ट जरूर पढ़े:-
Blog kya hai:आपने क्या जाना ?
Friends यदि आप blogging शुरू कर रहे है, तो आपको हमारीइस पोस्ट blog kya hai से बहुत help मिलेगी। हमें उम्मीद है, कि आपको हमारी इस पोस्ट (blog kya hai aur blog kaise banaye) से ब्लॉग के बारे में नया सीखने को मिला है।
यदि आपकी इस पोस्ट (blog kya hai) read करने के बाद अभी भी blogging sसे related कोई भी query या सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। हम जल्दी ही आपकी comment ka reply करने की कोशिश करेंगे।
यदि आपको ये पोस्ट उपयोगी लगी है, तो इस पोस्ट (blog kya hai aur blog kaise banaye) को अपने दोस्तों के साथ में शेयर करे, जिससे की उन्हें भी ब्लॉग्गिंग के बारे में जानकारी मिल पाए।
thanks for positive response
HELLO SIR
MAIN AAPKO 1 SAL SE FOLLOW KAR RAHA HUN
AAPSE BAHUT KUCH SIKHNE KO MILA HAI
AAPSE INSPIRE HOKAR MAINE EK BLOG BANAYA HAI
PLEASE BATAYE KYA SUDHAR KARU
THANK YOU SO MUCH SIR
sorry for the late reply. aap apne blog ka link tricksontime@gmail.com par send kar dijiye. hum aapse email par content kar lenge.
Mene apka blog pada mujhe kafi accha laga . kafi acchi jankari de rkhi hai aapne .
yeh best blogging tips hai
पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद
आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, बहुत अच्छे तरीके से हर बात को समझाया है।
आपकी हरेक बात आसानी से समझ में आ गई है।
मेरा भी एक blog है, http://www.finoin.com जिसमे Share market and Mutual funds Investment की जानकारी प्रदान किया जाता है।
Please आप मेरे blog के लिए एक Backlink प्रदान करें।
Thank you for the whole info.
बहुत बहुत धन्यवाद
Very good article shared, thanks for this.
thanks and support us