computer generations in hindi:- इस पोस्ट में कंप्यूटर की पीढ़ियों के जानेंगे। computer की 5 generations/ पीढ़ियाँ है। computer generations pdf notes. First Generation Computer … Second Generation Computer.
दोस्तों आपने हमारी पिछली पोस्ट में कंप्यूटर के विकास और computer के बारे में बेसिक जानकरी पढ़ी है। इस पोस्ट हम आपके साथ में computer generations के बारे में जानेंगे। आपको ये computer generations pdf आपके एग्जाम में बहुत मदद करेंगी।

यदि आप computer generations के बारे में जानना चाहते है, इस पोस्ट को पूरा पढ़ना। कंप्यूटर की पीढ़ियों के बारे में पढ़ने से पहले आप हमारी ये पोस्ट पढ़े
computer generations pdf in hindi (कंप्यूटर की पीढ़ियाँ हिंदी में )
हम computer को 5 generations (पीढ़ियो) में विभाजित करते हैं, इन पीढ़ियो को कंप्यूटर के द्वारा उपयोग में ली जाने वाली टेक्नोलॉजी के आधार पर परिभाषित कर सकते हैं। टाइम के गुजरने के साथ-साथ नई टेक्नोलॉजी आई और उसने हमारी कंप्यूटर में कार्य करने की दक्षता को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है:-computer generations pdf in hind
ये पोस्ट भी पढ़े:- Computer software and Hardware क्या होते है ?
कंप्यूटर की पीढ़ियों के नाम इस प्रकार से है :-
- first generation of computer in hindi | प्रथम पीढ़ी (1942 से 1956)
- second generation of computer in hindi | दूसरी पीढ़ी ( 1956 से 1965)
- third generation of computer in hindi | तीसरी पीढ़ी (1965 से 1975)
- fourth generation of computer in hindi | चौथी पीढ़ी ( 1975 से 1988)
- fifth generation of computer in hindi| पांचवी पीढ़ी 1998 से अब तक (current )
कंप्यूटर की प्रथम पीढ़ी (first generation of computer in hindi) :– 1942 से 1956
पहले पीढ़ी के कंप्यूटर में इलेक्ट्रॉनिक घटक के रुप में वैक्यूम ट्यूब और डेटा भंडारण के लिए चुंबकीय ड्रम का इस्तेमाल किया गया था| उनका आकार काफी बड़ा होने के कारण रखने के लिए पूरे कमरे की आवश्यकता होती थी
first genration के computer बहुत महंगे थे ,वह अधिक गर्मी कॉशन करते थे, जिसकी वजह से उन्हें ठंडा करना बहुत आसान नहीं होता था | उनका भी बहुत कठिन होता था |इस पीढ़ी के कंप्यूटरों को ऑपरेट करने के लिए मशीन भाषा का इस्तेमाल इसकी प्रोग्रामिंग भाषा के रूप में किया गया था |

पहली पीढ़ी के कंप्यूटर में डाटा को पंच कार्ड और कागज के द्वारा डाटा दिया जाता था। जो पहली पीढ़ी के कंप्यूटर थे वह एक समय में एक ही समस्या को हल कर सकते थे, यह पहली पीढ़ी के कंप्यूटर की एक कमी थी। (
कंप्यूटर की प्रथम पीढ़ी के लाभ
- सबसे पहले कंप्यूटर पीढ़ी
- वेक्यूम तुबे का यूज़ किया गया
- पंच कार्ड का आधारित है
- डाटा का इनपुट कागज और पंच कर्ड से देते थे
- डाटा चुंबकीय ड्रम से स्टोर करना
कंप्यूटर की प्रथम पीढ़ी के नुकशान
- जो पहली पीढ़ी के कंप्यूटर थे वह एक समय में एक ही समस्या को हल कर सकते थे।
कंप्यूटर की दूसरी पीढ़ी (second generation of computer in hindi):- 1956 से 1965
अब दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटरों में इलेक्ट्रॉनिक घटक के रुप में ट्रांजिस्टर का इस्तेमाल किया गया था। ट्रांजिस्टर कुशल, तेज और कम बिजली की खपत और पहली पीढ़ी के कंप्यूटर की तुलना में अधिक सस्ते और विश्वसनीय थे , इन से अधिक तेज गति से कार्य किया जा सकता था।
यह कंप्यूटर की प्रथम पीढ़ी का कंप्यूटर की तरह ही अधिक गर्मी का उत्सर्जन करते, तो लेकिन यह उनसे ज्यादा कार्य करने में कुशल थे।
ये पोस्ट भी पढ़े:- कंप्यूटर में फोटो फाइल को कैसे छुपाए अभी जाने !

यह कंप्यूटर की प्रथम पीढ़ी का कंप्यूटर की तरह ही अधिक गर्मी का उत्सर्जन करते, तो लेकिन यह उनसे ज्यादा कार्य करने में कुशल थे। इस genrations में चुंबकीय और प्राइमरी मेमोरी और चुंबकीय टेप एंड चुंबकीय डिस्क सेकेंडरी भंडारण यानी कि storage के रूप में इस्तेमाल किया गया था।
cobol और Fortran के रूप में उच्च स्तरीय कंप्यूटर प्रोग्राम भाग सेकंड जनरेशन में स्टार्ट की गई थी ।
कंप्यूटर की दूसरी पीढ़ी के लाभ
- ट्रांजिस्टर का इस्तेमाल किया गया था।
- डाटा स्टोर करने के लिए चुंबकीय टेप एंड चुंबकीय डिस्क यूज़ की गयी
- cobol और Fortran जैसी प्रोग्रामिंग भाषा यूज़ की गयी
- अधुक कुशल थे
कंप्यूटर की दूसरी पीढ़ी के नुकसान
- ये computer भी अधिक गर्मी का उत्सर्जित करते थे
कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी ( third generation of computer in hindi ):- 1965 से 1975
जो तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर थे, उनमें ट्रांजिस्टर के स्थान पर इंटीग्रेटेड सर्किट यानी कि आई सी का इस्तेमाल किया गया था। ऐसी ट्रांजिस्टर प्रतिरोध और कैपिटल को मिलाकर बनाई गई एक ही डिवाइस है, जिससे कंप्यूटर के आकार को और भी छोटा बनाया जा सकता था।

इस पीढ़ी के कंप्यूटर द्वारा इनपुट और आउटपुट के लिए keyboard और monitor का इस्तेमाल किया गया था | इसमें oprating system की अवधारणा को भी इसी टाइम पर पेश किया गया था|
इसमें time-sharing और multiprocessing की अवधारणा को भी पेश किया गया था इसमें कई उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषाओं की शुरुआत की गई जैसे फोर्ट्रन ,आईवी, पास्कल, बेसिक इत्यादि ।
कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी के लाभ
- कंप्यूटर का आकर छोटा कर दिया गया
- इंटीग्रेटेड सर्किट (IC ) का यूज़ किया गया
- उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषाओं की शुरुआत की गई जैसे फोर्ट्रन ,आईवी, पास्कल, बेसिक इत्यादि।
- डाटा इनपुट के लिए कीबोर्ड यूज़ किये गए।
- oprating system की अवधारणा पेश की गयी।
- आउटपुट दिखाने के लिए मॉनिटर यूज़ किये गए।
- time-sharing और multiprocessing की अवधारणा को भी पेश किया गया था
कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी (fourth generation of computer in hindi):- 1975 से 1988
कंप्यूटर की इस generation में microprocessor की शुरुआत हुई, जिसमें हजारों आईसी को मिलाकर एक सिंगल चिप बनाए गया जो silicone पर बनाई जाती थी। जिसे very large scale integrated circuit के नाम से जाना जाता है।
इस पीढ़ी के कंप्यूटर में एक बड़े पैमाने पर VLSI तकनीक का इस्तेमाल कर बनाए गए थे।

सन 1971 में इंटेल 4004 जीत विकसित किया गया था। इस genration में एक सिंगल चिप पर सारे कंप्यूटर के कंपोनेंट को फिट किया गया।
इस पीढ़ी में रियल टाइम प्रोसेसिंग और डिस्ट्रीब्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया और उच्च स्तरीय प्रोग्राम भाषाओं जैसे c, c++,डाटाबेस को भी इस्तेमाल किया गया था।
ये पोस्ट भी पढ़े:- computer output devices in Hindi
चौथी पीढ़ी के कम्प्यूटर की विशेषता
- microprocessor का यूज़ किया
- इस पीढ़ी में रियल टाइम प्रोसेसिंग और डिस्ट्रीब्यूटर टो ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया
- उच्च प्रोग्रामिंग भाषा का यूज़ किया गया।
- silicone चिप यूज़ की गयी
- vlsi चीप यूज़ की गयी
- अधिक पॉवरफुल कंप्यूटर थे
- पोर्टेबल थे
- अधिक डाटा स्टोर कर सकते है
पाँचवी पीढ़ी के कंप्यूटर (fifth generation of computer in hindi) :- 1998 से अब तक
पांचवी पीढ़ी के रूप में एक नई तकनीक से यू एल एस आई (अल्ट्रा लार्ज स्केल इंटीग्रेशन) कहा जाता है, को एक एमसी चिप में 1000000 इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को शामिल किया गया ,और एक यू एलएसआई बनाया गया।
इस generation में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अवधारणा वॉइस रिकॉग्निशन, मोबाइल संचार, सेटेलाइट ,संचार एंड सिग्नल डाटा प्रोसेसिंग को स्टार्ट किया गया।

ये पोस्ट भी पढ़े:- difference between ram and rom in Hindi
उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषाओं के रूप में जैसे java,vb and .NET की शुरुआत इस पीढ़ी में ही हुई थी । कंप्यूटर मशीनों के विकास के क्षेत्र में प्रगति के कारण कंप्यूटर बहुत ज्यादा व्यापक और उपयोगी हो गया है |
अब हमारे जीवन के सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर का बहुत तेजी से इस्तेमाल किया जाता है।
पाँचवी पीढ़ी के कंप्यूटर की विशेष्ता
- पोर्टेबल है
- मल्टीटास्किंग है
- ULSI चीप यूज़ करते हैं
- तेज़ गति से काम करते है
- इंटरनेट यूज़ करने के लिए डिज़ाइन किये जाते है
computer generations pdf in hindi download
इस आर्टिकल को pdf नोट्स के रूप में डाउनलोड करे, नीचे दिए गए बटन से पुरे नोट्स को डाउनलोड करें।
computer generations से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
-
computer की कितनी generations है ?
कंप्यूटर की 5 पीढ़िया है।
-
कंप्यूटर की पहली पीढ़ी में इलेक्ट्रॉनिक घटक के रूप में किसका यूज़ किया गया था ?
कंप्यूटर की पहली पीढ़ी में इलेक्ट्रॉनिक घटक के रूप में वैक्यूम ट्यूब का use किया गया था।
-
कंप्यूटर की पहली पीढ़ी में डाटा किसकी मदद से स्टोर किया जाता था ?
कंप्यूटर की पहली पीढ़ी में डाटा चुंबकीय ड्रम से स्टोर किया जाता था।
-
पहली पीढ़ी के कंप्यूटर में डाटा कैसे दिया था ?
पहली पीढ़ी के कंप्यूटर में डाटा को पंच कार्ड और कागज के द्वारा डाटा दिया जाता था।
-
कंप्यूटर की पहली पीढ़ी की अवधि बताओ ?
1942 से 1956 तक
-
दूसरी पीढ़ी में इलेक्ट्रॉनिक घटक के रूप में किसका इस्तेमाल किया था ?
दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटरों में इलेक्ट्रॉनिक घटक के रुप में ट्रांजिस्टर का इस्तेमाल किया गया था। ट्रांजिस्टर कुशल, तेज और कम बिजली की खपत और पहली पीढ़ी के कंप्यूटर की तुलना में अधिक सस्ते और विश्वसनीय थे , इन से अधिक तेज गति से कार्य किया जा सकता था।
-
दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में डाटा कैसे स्टोर किया जाता था ?
इस genrations में चुंबकीय और प्राइमरी मेमोरी और चुंबकीय टेप एंड चुंबकीय डिस्क सेकेंडरी भंडारण यानी कि storage के रूप में इस्तेमाल किया गया था।
-
दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर की क्या कमी थी ?
पीढ़ी के कंप्यूटर भी प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर की तरह ही अधिक गर्मी का उत्सर्जन करते, तो लेकिन यह उनसे ज्यादा कार्य करने में कुशल थे।
-
दूसरी पढ़ी में कोनसी उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषाओ की शुरुआत हुयी ?
इसमें कई उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषाओं की शुरुआत की गई जैसे फोर्ट्रन ,आईवी, पास्कल, बेसिक इत्यादि ।
-
तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में किसका यूज़ किया गया था ?
तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर थे, उनमें ट्रांजिस्टर के स्थान पर इंटीग्रेटेड सर्किट यानी कि आई सी का इस्तेमाल किया गया था।
-
इंटीग्रेटेड सर्किट क्या होता है ?
IC अथवा Integrated Circuit एक small chip है, जो अर्धचालक सामग्री (semiconductor material) आमतौर पर silicon से बनी होती है। इस छोटी चिप में कई सारे इलेक्ट्रॉनिक घटक जैसे – transistors, capacitors, diodes और resistors को एक तार (conducting wire) की मदद से आपस मे जोड़ा गया होता है।
-
तीसरी पीढ़ी की कंप्यूटर मे डाटा को कैसे इनपुट किया जाता था ?
तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर द्वारा इनपुट और आउटपुट के लिए keyboard और monitor का इस्तेमाल किया गया था
-
oprating systemकी अवधारणा को किस पीढ़ी में पेश किया गया था ?
तीसरी पीढ़ी में oprating system की अवधारणा गया था।
-
तीसरी पीढ़ी में कम्पूटरो में कौन-कौनसी उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषाओ को यूज़ किया गया ?
तीसरी पीढ़ी में कई उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषाओं की शुरुआत की गई जैसे फोर्ट्रन ,आईवी, पास्कल, बेसिक इत्यादि ।
-
microprocessor की शुरुआत computer की किस generation में की गयी थी ?
microprocessor की शुरुआत कम्प्यूटर की चौथी पीढ़ी में की गई थी।
-
VLSI की फुल फॉर्म क्या है ?
VLSI की फुल फॉर्म Very large-scale integration है।
-
VLSI क्या होती है ?
कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी में हजारों आईसी को मिलाकर एक सिंगल चिप बनाए गया जो silicone पर बनाई जाती थी। जिसे very large scale integrated circuit के नाम से जाना जाता है।
-
कंप्यूटर की किस पीढ़ी में रियल टाइम प्रोसेसिंग और डिस्ट्रीब्यूटर टो ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया ?
चौथी पीढ़ी में
-
ULSI की फुल फॉर्म क्या है ?
Ultra large scale integration
-
कंप्यूटर की पांचवी पीढ़ी की क्या विशेषता है ?
इस generation में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अवधारणा वॉइस रिकॉग्निशन, मोबाइल संचार, सेटेलाइट ,संचार एंड सिग्नल डाटा प्रोसेसिंग को स्टार्ट किया गया।
-
कंप्यूटर की पांचवी पीढ़ी में कौनसी उच्च स्तरीय भाषाओ की शुरुआत हुयी ?
उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषाओं के रूप में जैसे java,vb and .NET की शुरुआत इस पीढ़ी में ही हुई थी ।
हमारे ये आर्टिकल्स भी पढ़े
- Whatsapp DP par Full photo kaise Lagaye
- top 11 tech YouTubers in India who earns lacs money
- characteristics of computer in hindi,कंप्यूटर की विशेषता
- what is BCA course in Hindi | बीसीए कोर्स क्या है, collages, fees, jobs
- Monitor क्या होता है और मॉनिटर के कितने प्रकार होते है ?
computer generations के बारे क्या जाना
दोस्तों मुझे उम्मीद है, की आपको हमारी इस पोस्ट (computer generations pdf in hindi | कंप्यूटर की पीढ़ियाँ हिंदी नोट्स) से आपको computer की generations के बारे में जानकरी मिल गयी होगी। ये computer generations pdf नोट्स आपको आपकी एजुकेशन में मदद करेंगे। यदि आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा है,तो आपको अब आगे से गूगल पर computer generations pdf in hindi सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। computer generations pdf in hindi
यदि आपकी हमारी इस पोस्ट (computer generations pdf in hindi) से जुडी कोई भी क्वेरीज या सवाल है, तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है,आप इस पोस्ट के रिगार्डिंग अपने सुझाव भी दे सकते है, अपने आपने कमैंट्स का रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे। computer generations pdf in hindi
यदि आपको ये पोस्ट उपयोगी लगी है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ में शेयर करे, जिससे कि उन्ही भी आसानी से computer generations के बारे में नॉलेज मिल जाए।
aap bus daily videos upload kijiye dheere dheere subscribers apne aap badhne lag jayenge.
Thank your for sharing such really nice information sir
welcome
Thank your for sharing such really nice information sir