computer me screenshot kaise le windows 7,8 and 10

computer me screenshot kaise le.विंडोज कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने के चार तरीके। पूरे स्क्रीन के स्क्रीनशॉट को फाइल पर सेव करने का तरीका, Prt Sc+ win से ले स्क्रीनशॉट।

दोस्तों आप भी नहीं जानते कि कंप्यूटर पर या लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है, तो हमारा आज का ये पोस्ट आपकी इस परेशानी को दूर कर देगा। इस पोस्ट में आप जानेंगे, कि आखिर computer me screenshot kaise le.

यदि आप हमारे इस आर्टिकल (computer me screenshot kaise le ), को पूरा रीड करेंगे, फिर कभी इंटरनेट पर आपको ये सर्च करने की जरूरत नहीं कि computer me screenshot kaise le.

हम आपके साथ में विंडोज कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने के चार तरीके शेयर करेंगे।

computer me screenshot kaise le ( विंडोज कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेने के चार तरीके )

हर plateform पर स्क्रीनशॉट लेना बेहद ही आसान काम है। windows के बारे में हर कोई जानता है कि कीबोर्ड में सिर्फ Prt Sc (प्रिंट स्क्रीन) बटन को दबाने से आप पूरे स्क्रीन को कैपचर कर सकते हैं। हमने जब macbook air इस्तेमाल करना शुरू किया तो तुरंत ही जान गए कि cmd + shift + 3 को दबाकर पूरे स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेना संभव है। अगर चुनिंदा हिस्से का screenshot चाहिए तो cmd + shift + 4 कमांड देना पड़ेगा।

 computer me screenshot kaise le
computer me screenshot kaise le

हम विंडोज का इस्तेमाल दशकों से कर रहे हैं और अब भी मन में सवाल उठता है कि माइक्रोसॉफ्ट के प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसा ही शॉर्टकट क्यों नहीं है। पहले पूरे स्क्रीन को कैपचर करना, फिर उसे माइक्रोसॉफ्ट पेंट ऐप में पेस्ट करना। कहीं से भी यह प्रक्रिया सुगम नहीं लगती। इसके बाद हमने स्क्रीनशॉट लेने के और तरीके के बारे में खोजबीन शुरू की। क्या आपको पता है कि विंडोज डिवाइस पर स्क्रीनशॉट लेने कई बेहतर तरीके हैं। ध्यान रहे कि यह तरीका विंडोज एक्सपी या ओएस के नए वर्ज़न के साथ ही काम करेंगे। स्निपिंग टूल को छोड़कर जो सिर्फ विंडोज विसटा के लिए पेश किया गया था।

1. पूरे स्क्रीन के स्क्रीनशॉट को फाइल पर सेव करने का तरीका


windows पर पूरे स्क्रीन के स्क्रीनशॉट को सीधे फाइल में स्टोर ऐसे करें:

1. विंडोज बटन के बाद प्रिंट स्क्रीन को दबाएं। ऐसे करने के बाद स्क्रीनशॉट आपके कंप्यूटर के पिक्चर्स लाइब्रेरी में स्टोर हो जाएगा।

2. स्क्रीनशॉट खोजने के लिए एक्सप्लोरर को लॉन्च करें। इसके बाद बायें वाले हिस्से में पिक्चर्स पर क्लिक करें। अब स्क्रीनशॉट फोल्डर को खोलें, यहां पर आपको स्क्रीनशॉट मिल जाएंगे।

2. स्क्रीनशॉट को क्लिपबोर्ड पर सेव करने का तरीका


आसानी से स्क्रीनशॉट लेने के लिए इस तरीके को अपनाएं:

1. प्रिंट स्क्रीन को दबाएं। यह स्क्रीन को क्लिपबोर्ड पर कॉपी कर लेता है।
2. अब एमस पेंट, वर्ड या किसी ऐसे ऐप को खोलें जो इमेज को हैंडल कर सकता है।
3. अब Ctrl + v को दबाएं। इसके बाद ऐप पर स्क्रीनशॉट को पेस्ट कर दें।
4. अब आप इस फाइल को अपनी पसंद की जगह पर स्टोर कर सकेंगे।

3. ओपन विंडोज का स्क्रीनशॉट लेने का तरीका


अगर आप किसी ऐप, या विंडो का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो इस तरीके को अपनाएं।

1. जिस ऐप का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं उसे खोलें। सुनिश्चित करें कि वह ऐप बैकग्राउंट नहीं फोरग्राउंड में है, यानी उस ऐप का पेज दिख रहा है।
2. अब alt + Print Screen को दबाएं।
3. अब एमएस पेंट या अपनी पसंद के किसी भी ऐप खोलें।
4. ctrl + v को दबाएं।
5. ऐसा करने के बाद ओपन विंडो का स्क्रीनशॉट पेंट में स्टोर हो जाएगा।
इसके बाद आप स्क्रीनशॉट को अपनी पसंद के किसी भी जगह पर स्टोर कर सकेंगे।

4. स्क्रीन के एक हिस्से का स्क्रीनशॉट लेने का तरीका


यहां पर आपको विंडोज स्निपिंग टूल को इस्तेमाल में लाना होगा। स्क्रीन के किसी खास हिस्से का स्क्रीनशॉट लेने के लिए यह करें:

1. स्निपिंग टूल को खोलें। यह आपको menu > All programs > Accessories में मिल जाएगा। आप चाहें तो स्टार्ट मेन्यू को खोलकर सर्च बॉक्स में ऐप का नाम टाइप करके इसे खोज सकते हैं।
2. अब न्यू के बगल में बने डाउन एरो को क्लिक करें।
3. इसके बाद रेकटैंगुलर स्निप या फ्री-फॉर्म स्निप को चुनें। रेकटैंगुलर स्निप से आप आयताकार स्क्रीनशॉट ले सकेंगे। वहीं, फ्री-फॉर्म स्निप की मदद आप स्क्रीन पर कोई भी आकार बना सकते हैं। और उसके बाद उसी खास हिस्से का स्क्रीनशॉट ले पाएंगे।
4. ऐसे करने के बाद आप आप स्निपिंग टूल की मदद से स्क्रीनशॉट को पर्सनल कंप्यूटर के किसी भी हिस्से में स्टोर कर सकेंगे।

मज़ेदार बात यह है कि आखिरी तरीके से आप स्क्रीन के एक निर्धारित हिस्से का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। इससे आप पूरी प्रक्रिया में बहुत समय बचा सकेंगे।

इस तरह से आप windows पर स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

विंडो में स्क्रीनशॉट लेने की शॉर्टकट key क्या है ?

Prt Sc+ win


हमारे ये आर्टिकल्स भी पढ़े


आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों मुझे उम्मीद है, कि आपको हमारा ये आर्टिकल ( computer me screenshot kaise le) पसंद आया होगा। हम हमेशा कोशिश करते है, कि आपको सही, सटीक और पूरी जानकारी मिले।

यदि आपकी हमारे इस आर्टकिले ( computer me screenshot kaise le) से जुडी कोई भी परेशानी , सवाल या फिर क्वेरी हो, तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है, हम जल्दी ही आपके कमेंट का रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे।आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा है, तो आपको फिर से computer me screenshot kaise le ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आपको हमारा ये आर्टिकल ( computer me screenshot kaise le) पसंद आया है, तो इस आर्टिकल computer me screenshot kaise leको अपने दोस्तों और परिवार के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करे , जिससे की उन्हें भी ये जानकारी मिले।

Leave a Reply

House of the Dragon’ Premiere: Welcome Back to Westeros Reliance Share Price | रिलायंस शेयर प्राइस, कम्पनी हुयी बर्बाद Independence day क्यों मनाते है ? जाने असली वजह!! 12GB रैम, 64MP कैमरा, 4830mAh बैटरी के साथ Vivo V25 Pro लॉन्‍च har ghar tiranga campaign में Registration कैसे करें ? जाने Har Ghar Tiranga:- घर- घर तिरंगा फ़हराने के साथ online रजिस्ट्रशन भी करे Raju Shrivastav ने किया था, ट्रक क्लीनर का काम, 50 रुपए से मिली राह raksha bandhan quotes in hindi and english Happy Raksha Bandhan 2022 shayari, sms and quotes raksha bandhan wishes for brother
%d bloggers like this: