whatsapp for pc :- computer me whatsapp kaise chalaye ? | कंप्यूटर में व्हाट्सप्प कैसे चलाये ? अभी जाने ! computer me app kaise download kare. ये सब हम जानेंगे।
दोस्तों आपके पास में भी एक कंप्यूटर है, और आपको किसी जरुरी काम के लिए अपने कंप्यूटर में whatsapp चलाना है, और आप अपने computer me whatsapp चलाना नहीं जानते है, तो आज की ये पोस्ट आपको मदद करेगी। इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे और सिखाएंगे कि computer me whatsapp kaise chalaye? how to use whatsapp in computer.
हम आपको बताने जा रहे हैं, कि computer me whatsapp kaise chalaye. Whatsapp एक ऐसी एप्लीकेशन है जो लगभग हर किसी के मोबाइल में मिल जाएँगी | ये इतना पॉपुलर एप्लीकेशन है, जिससे हर एक सेकेंड में 29 मिलियन whatsapp के द्वारा सन्देश भेजे जाते है |
यह एक सुविधा जनक एप है इसलिए इसका सबसे ज्यादा उपयोग होता है |
ये पोस्ट जरूर पढ़े:- Whatsapp DP par Full photo kaise Lagaye
Table of Contents
computer me whatsapp kaise chalaye ? (कंप्यूटर में व्हाट्सप्प कैसे चलाये )
दोस्तों आप भी अपने whatsapp अकाउंट को अपने कंप्यूटर ने उसे करना चाहते है, तो आपको हमारे द्वारा बताये गए, सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिनकी पूरी जानकारी आपको नीचे दी गयी है:-

computer में whatsapp चलाने के लिए क्या- क्या चाहिए
दोस्तों आपको अपने कंप्यूटर में whatsapp चलाने के लिए कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी :-
- एक कंप्यूटर (जिसमे आप अपना व्हाट्सप्प अकाउंट चला सके )
- एक वेब ब्राउज़र (ऑनलाइन व्हाट्सप्प चलाने के लिए )
- whatsapp अकाउंट और
- स्मार्टफोन ( जिसमे आपने आपने व्हाट्सप्प अकाउंट बना रखा है )
यदि आपके पास में ये सब चीजे है,तो आप नेक्स्ट स्टेप को फॉलो करे /
ये पोस्ट भी पढ़े:– how to record WhatsApp video call in android & iPhone
how to use whatsapp in computer in हिंदी
स्टार्ट कंप्यूटर
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर को स्टार्ट करे और आपके कंप्यूटर में web browser होना चाहिए। अपने कंप्यूटर को इंटेरनेट से connect करे।
open वेब ब्राउज़र
- अपने कम्प्यूटर में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करे। और google पर वेब. whatsapp सर्च करे।
whatsapp web :-
whatsapp का ये नया फीचर है, जिसकी मदद से आप कही भी अपने कंप्यूटर में आपने व्हाट्सप्प अकाउंट को ओपन कर सकते है, और चाट कर सकते है। whatsapp web में आप लगभग व्हाट्सप्प के सारे काम कर सकते है , लेकिन आप whatsapp web की मदद से ऑडियो और वीडियो कॉल नहीं कर सकते है।
- गूगल पर whatsapp web search करने के बाद में आपको पहले वाले रिजल्ट/ वेबसाइट को ओपन करना है। आपके सामने whatsapp web की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी।

- अब आपको सामने एक qr कोड दिखाई देगा। जिसको अप्पको अपने मोबाइल में whatsapp की मदद से स्कैन कर लेना है।
मोबाइल में whatsapp ओपन करे
- आपको अपने कंप्यूटर में व्हाट्सप्प चलाने के लिए , अपने मोबाइल में व्हाट्सप्प app को ओपन करे।
- आपको right साइड के 3 डॉट्स दिखाई देंगे। उन पर टच करे।

- एक पॉप विंडो ओपन होगी, जिसमे आप को नीचे से तीसरे नंबर पर whatsapp वेब पर टच करना है।

- आपको यंहा पर डिटेल्स मिलेगी कि आपका व्हाट्सप्प अकाउंट कँहा कँहा पर लॉगिन है, आपको ऊपर एक प्लस का icone दिखाई देगा, उस पर टच करे।

- जब आप प्लस वाले icone पर टच करेंगे तो आपके मोबाइल कंप्यूटर में दिखाई देने वाले qr कोड को स्केन कर लेगा।

- स्केन होने के बाद में आपके कंप्यूटर में आपका whatsapp अकाउंट लॉगिन हो जायेगा।
- आप यंहा पर अपने व्हाट्सप्प अकाउंट से चाट कर सकती है, फोटो भेज सकते है। कंप्यूटर में आपका व्हाट्सप्प अकाउंट कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा।

ये पोस्ट भी पढ़े:- Whatsapp के डिलीट हुए मैसेज कैसे देखे
computer me whatsapp download kaise kare
दोस्तों यदि आप ब्राउज़र में व्हाट्सप्प वेब use करना पसंद नहीं करते है, तो आप whatsapp की official वेबसाइट पर जाकर कंप्यूटर के लिए whatsapp को डाउनलोड कर लीजिये .
डाउनलोड और इनस्टॉल करके आप अपने कंप्यूटर में व्हाट्सप्प चला सकते है। जब आप अपने कंप्यूटर में व्हाट्सप्प download करके चलाते है, तो third party ट्रैकर आपको ट्रैक नहीं कर सकते है, और आपका व्हाट्सप्प अकाउंट safe भी रहता है।
ब्राउज़र में तो बहुत सारी वेबसाइट हमारे डाटा को tack करती है, इस वजह से कंप्यूटर में whatsapp app को डाउनलोड करके ही use करना safe और सुरक्षित है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या हम अपने कंप्यूटर में whatsapp को use कर सकते है ?
ज़ी हां, व्हाट्सप्प ने एक ऐसा फीचर ऐड कर दिया है, जिसकी मदद से हम अपने व्हाट्सप्प अकॉउंट को same time पर मोबाइल और कंप्यूटर में use कर सकते है।
computer me whatsapp kaise chalaye?

कंप्यूटर में व्हाट्सअप चलने के लिए आपको अपने कंप्यूटर में गूगल पर whatsapp web search करना है,और पहली वेबसाइट को ओपन करना है, आपको एक qr कोड दिखाई देगा, उसे अपने मोबाइल में whatsapp को open करके व्हाट्सप्प web वाले सेक्शन में जाकर स्कैन करे।
क्या web ब्राउज़र में whatsapp web चलाना सही है ?
मेरे ख्याल से web ब्राउज़र के whatsapp web चलना safe नहीं है, kyonki ब्राउज़र में हम पता नहीं हमने किस वेबसाइट को क्या परमिशन दे रखी है, और वो हमारा कौन सा डाटा ट्रैक कर रही है, ये हमें पता नहीं होता है, ऐसे में जब हम कंप्यूटर में वेब ब्राउज़र में whatsapp वेब use करते है,तो third party ट्रैकर्स हमारा निजी डाटा चुरा सकते है।
कंप्यूटर में व्हाट्सप्प कैसे डाउनलोड करे ?
कंप्यूटर में व्हाट्सप्प डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल पर व्हाट्सप्प सर्च करना होगा, उसके बाद में आपको whatsapp की ऑफिसियल वेबसाइट से व्हाट्सप्प को डाउनलोड कर लेना है।
क्या whatsapp web की मदद से हम वीडियो एंड ऑडियो कॉल कर सकते है ?
ज़ी नहीं, whatsapp web की मदद से आप ऑडियो और वीडियो कॉल नहीं कर सकते है।
क्या whatsapp कंही भी use कर सकते हैं ?
whatsapp वेब को पुरे विश्व में कंही भी use कर सकते है।
हमारे ये पोस्ट जरूर पढ़े
- youtube subscriber kaise badhaye like rocket speed
- how to earn money from home without any investment
- WhatsApp latest 5 new features in Hindi
- sanam bewfa film download
- karan arjun film download
आज पने क्या सीखा
दोस्तों मुझे उम्मीद है, की आपको हमारी इस पोस्ट (computer me whatsapp kaise chalaye) से ये पता चल गया होगा, कि आप अपने कंप्यूटर में whatsapp web की मदद से whatsapp कैसे चला सकते ? मुझे उम्मीद है, की अब से आपको इंटरनेट पर ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी की computer me whatsapp kaise chalaye?
यदि आपकी हमारी इस पोस्ट (computer me whatsapp kaise chalaye) से जुड़ा कोई भी सवाल या क्वेरीज है, तो आप comment सेक्शन पूछ सकते है, हम जल्दी ही आपकी कमेंट का जवाब देंगे।
आपके पास में इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी idea है, तो कमेंट में बताये।
यदि आपको हमारे ये पोस्ट पसंद आयी हो, और उपयोगी लगी है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ में सभी सोशल मीडिया पर शेयर करे।