इस पोस्ट में मैंने बताया,है,कि Computer software and Hardware क्या होते है,computer में software and hardware के काम करते है. कंप्यूटर storage एंड oprerating system guide in hindi.
यदि आप कंप्यूटर software एंड hardware के बारें में जानना चाहते है,तो ये पोस्ट आपकी मदद करेगी |
Computer software and Hardware Parichay
कंप्यूटर को चलाने के लिए 2 तरह के component की जरूरत पड़ती है | software एंड hardware की।
computer software कंप्यूटर के वे पार्ट है,जिनको हम छू नहीं सकते है,लेकिन ये computer के importent कॉम्पोनेन्ट है.
hardware कंप्यूटर के वे पार्ट होते है,जिनको हम छू सकते है, बहुत sare hardware मिलकर एक computer system को devlop करते है. hardware के रूप में computer में keyboard,mouse, monitor एंड cpu यूज़ किये जाते है.
ये पोस्ट नहीं पढ़े:-
computer software
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंप्यूटर को चलने वाले प्रोग्रामो का सेट होते है. कंप्यूटर ने 2 तरह के software होते है:-
- system software
- application software
system सॉफ्टवेयर
सिस्टम software एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जो पहलेuser से सूचना का आदान प्रदान करता है, और फिर application सॉफ्टवेयर के साथ काम करता है| सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर को अपने internal resources का प्रबंधन करने में मदद करता है|

system software सिर्फ एक प्रोग्राम नहीं, बल्कि कई सारे programmes का एक group है, सिस्टम सॉफ्टवेयर के कई महत्वपूर्ण घटक होते हैं :-
- operating system
- utilities
- device drivers
- server
operating system
ऑपरेटिंग सिस्टम software है, जो कि computer hardware और सॉफ्टवेयर cpu,memory इनपुट और आउटपुट आदि को manage और कंप्यूटर के प्रोग्राम के लिए आम सेवाएं प्रदान करता है|
यह computer और users के बीच एक interface प्रदान करता है, windows कंप्यूटर पर सबसे अधिक और व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला operating systems में से एक है । linux और unix operating sytem कुछ विशेष प्रकार की applications में इस्तेमाल किया जाता है | वे कई प्रकार के होते हैं, जैसे एंबेडेड, distributer एंड real-time आदि।
utilities
यूटिलिटीज विविध प्रकार की सेवाएं है ,जो कि operating system के द्वारा प्रदान की जाती है ,यूटिलिटी जैसे disk fragementfile को हटाने एवं देश के संसाधनों को पूर्ण रूप से काम में लेने के लिए उपयोगी होती है|
इस सुविधा के द्वारा हम disk space को भी arrange कर सकते हैं।

डिवाइस ड्राइवर(device drivers)
यह ek tarah की विशेष प्रोग्राम होते हैं, जो अन्य output औरinput device को बाकी कंप्यूटर प्रणाली के साथ communicate करने की अनुमति प्रदान करते हैं।
सर्वर(server)
server की आवश्यकता tab पड़ती है, जब अलग user द्वारा किए गए request को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के programme को run कराने की जरूरत होती है।
computer application software
application software वह सॉफ्टवेयर है, जो विशेष रूप से user के लिए devlop किए जाते हैं| इनको यूजर programmes भी कहा जाता है, जैसे कुछ प्रोग्राम word processer , web browser , एक्सल application software की श्रेणी में आते हैं |
इन प्रोग्रामों को स्पेशलाइज्ड एप्लीकेशन के रूप में बांटा जा सकता है|
final words
friends mujhe ummid hai,कि आपको हमारी इस पोस्ट (Computer software and Hardware Parichay) से कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एंड hardware के बारें में जानकरी मिल गयी होगी।
यदि आपका इस पोस्ट Computer software and Hardware Parichay से जुडी कोई भी सवाल या सुझाव है,तो कमेंट में बताये।
यदि आपको computer की ये पोस्ट usefull लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ में social media पर शेयर करे।