Computer software and hardware:-इस पोस्ट में बताया,है,कि Computer software and Hardware क्या होते है ? computer में software and hardware के काम करते है। कंप्यूटर storage एंड operating system guide in Hindi.
यदि आप कम्प्यूटर से जुड़े एग्जाम की तैयारी कर रहे है, तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही काम आने वाली है। यदि आप कंप्यूटर software एंड hardware के बारें में जानना चाहते है,तो ये पोस्ट आपकी मदद करेगी।
Table of Contents
Computer software and Hardware Parichay
कंप्यूटर को चलाने के लिए 2 तरह के component की जरूरत पड़ती है। software एंड hardware की।
computer, software कंप्यूटर के वे पार्ट है,जिनको हम छू नहीं सकते है,लेकिन ये computer के important कॉम्पोनेन्ट है।
hardware कंप्यूटर के वे पार्ट होते है,जिनको हम छू सकते है, बहुत sare hardware मिलकर एक computer system को devlop करते है. hardware के रूप में computer में keyboard,mouse, monitor एंड cpu यूज़ किये जाते है।
ये पोस्ट भी पढ़े:- Characteristics of computer in Hindi | कंप्यूटर की विशेषताएं हिंदी में !
computer software क्या होते है?
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर को चलने वाले प्रोग्रामो का सेट होते है। कंप्यूटर में 2 तरह के software होते है:-
- system software
- application software
system software
system software एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जो पहले user से सूचना का आदान प्रदान करता है, और फिर application सॉफ्टवेयर के साथ काम करता है। सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर को अपने internal resources का प्रबंधन करने में मदद करता है।

system software सिर्फ एक प्रोग्राम नहीं, बल्कि कई सारे programs का एक group है, सिस्टम सॉफ्टवेयर के कई महत्वपूर्ण घटक होते हैं :-
- operating system
- utilities
- device drivers
- server
operating system क्या है
ऑपरेटिंग सिस्टम एक software है, जो कि computer hardware और सॉफ्टवेयर cpu, memory इनपुट और आउटपुट आदि को manage और कंप्यूटर के प्रोग्राम के लिए आम सेवाएं प्रदान करता है।
यह computer और users के बीच एक interface प्रदान करता है, windows कंप्यूटर पर सबसे अधिक और व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला operating systems में से एक है । linux और unix operating sytem कुछ विशेष प्रकार की applications में इस्तेमाल किया जाता है। वे कई प्रकार के होते हैं, जैसे एंबेडेड, distributer एंड real-time आदि।
ये पोस्ट भी पढ़े:– what is BCA course in Hindi | बीसीए कोर्स क्या है, collages, fees, jobs
utilities क्या होती है
यूटिलिटीज विविध प्रकार की सेवाएं है ,जो कि operating system के द्वारा प्रदान की जाती है ,यूटिलिटी जैसे disk fragment file को हटाने एवं देश के संसाधनों को पूर्ण रूप से काम में लेने के लिए उपयोगी होती है।
इस सुविधा के द्वारा हम disk space को भी arrange कर सकते हैं।

डिवाइस ड्राइवर क्या होते है (device drivers)
यह एक तरह की विशेष प्रोग्राम होते हैं, जो अन्य output औरinput device को बाकी कंप्यूटर प्रणाली के साथ communicate करने की अनुमति प्रदान करते हैं।
सर्वर क्या होता है (server)
server की आवश्यकता tab पड़ती है, जब अलग user द्वारा किए गए request को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के programe को run कराने की जरूरत होती है।
ये पोस्ट भी पढ़े:- hide photo files windows | कंप्यूटर में फोटो फाइल को कैसे छुपाए अभी जाने !
application software क्या होते है
application software, वह सॉफ्टवेयर है, जो विशेष रूप से user के लिए devlop किए जाते हैं। इनको यूजर programms भी कहा जाता है, जैसे कुछ प्रोग्राम word processer , web browser , एक्सल application software की श्रेणी में आते हैं।
इन प्रोग्रामों को स्पेशलाइज्ड एप्लीकेशन के रूप में बांटा जा सकता है|
download pdf notes in hindi
इस आर्टिकल को pdf नोट्स के रूप में डाउनलोड करे, नीचे दिए गए बटन से पुरे नोट्स को डाउनलोड करें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
कम्यूटर हार्डवेयर क्या होते है ?
कंप्यूटर में यूज़ होने वाले सभी फिजिकल componant जिनको हम टच कर , सकते है, कंप्यूटर हार्डवेयर कहलाते है। जैसे कि mouse, कीबोर्ड, मॉनिटर इत्यादि।
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर किसे कहते है ?
कंप्यूटर को चलाने के लिए यूज़ किये जाने वाले सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कहते है। सॉफ्टवेयर सारे प्रोग्रामो से मिलकर बनता है।
कंप्यूटर में कितने तरह के सॉफ्टवेयर होते है ?
कंप्यूटर में 2 प्रकार के सॉफ्टवेयर होते है :-
1. system software
2. application software
system software किसे कहते है ?
सिस्टम software एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जो पहले user से सूचना का आदान प्रदान करता है, और फिर application सॉफ्टवेयर के साथ काम करता है।
system software का एक example बताओ ?
ऑपरेटिंग सिस्टम
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर किसे कहते है ?
application software, वह सॉफ्टवेयर है, जो विशेष रूप से user के लिए devlop किए जाते हैं। इनको यूजर programms भी कहा जाता है, जैसे कुछ प्रोग्राम word processer आदि।
हमारी ये उपयोगी पोस्ट जरूर पढ़े:-
- how to earn money from home without any investment | घर से बिना इन्वेस्टमेंट करे पैसे कमाए जाने !
- how to open youtube desktop mode in mobile in hindi | मोबाइल डेस्कटॉप वर्शन में यूट्यूब कैसे चलाये अभी जाने !
- how to install app in laptop (computer)in Hindi | लैपटॉप में सॉफ्टवेयर कैसे इनस्टॉल करे?
आज आपने क्या सीखा
friends हमे उम्मीद है कि आपको हमारी इस पोस्ट (Computer software and Hardware Parichay) से कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एंड hardware के बारें में जानकरी मिल गयी होगी।आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा है, तो आपको इस पोस्ट से बहुत मदद मिलेगी।
यदि आपका इस पोस्ट Computer software and Hardware Parichay से जुडी कोई भी Query, सवाल या सुझाव है,तो कमेंट में बताये। हम जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब की कोशिश करेंगे।
यदि आपको computer की ये पोस्ट usefull लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ में social media पर शेयर करे।