earn money online with Hindi content pro tips:- इस पोस्ट में मैंने बताया है, की हिंदी कंटेंट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए। earn money online with hindi content pro tips. आज internet सभी के पास available हो गया है, साधारण लोगो के पास में भी।
आज कल सभी के पास में internet होने के कारण सभी internet (google ) पर hindi content को पसंद करते है , क्योंकि hindi लगभग india में सभी लोगो को आती है, और हमारी मातृभाषा भी है।
इसलिए सभी internet par hindi content को अधिक search और पसंद करते है। google भी Hindi content को बहुत जल्दी rank करता है।
इसलिए आप hindi main blog बनाकर online money earn कर सकते है।
Table of Contents
earn money online with hindi content (हिंदी कंटेंट से पैसे कमाए )
हिंदी माध्यम के लोगों के लिए online paise kamane के बहुत सारे तरीके हैं, जिनकी मदद से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और आप अपनी नॉलेज को ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं।
मैं आपको विश्वसनीय और अच्छे तरीके से पैसे कमाने के चार तरीके बताऊंगा जो भी हिंदी मीडियम के लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद होंगे, तो जल्दी शुरू करते है :-

youtube par hindi content se paise kamaye
आप youtube पर अपना एक youtube channel create कर लीजिए। आपको जिस भी विषय के बारे में ज्यादा नॉलेज है, उस विषय से संबंधित videos बनाने लग जाइए।
आपको वीडियोस बनाने के लिए थोड़ी थोड़ी परेशानी हो सकती है , लेकिन आप लगातार वीडियो बनाते हैं और आपका काम लोगों को पसंद आता है।

जब आपका youtube channel grow हो जाएगा और आपका चैनल सर्च में आने लगेगा और आप अपनी यूट्यूब चैनल पर मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और वहां से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
earn money online with hindi content इस प्रकार से आप इन्टरनेट से हिंदी जानकारी से पैसे कमा सकते है।
ये आर्टिकल भी पढ़े:-
Hindi Blogging se paise कैसे kamaye
hindi content से online money earnकरने का ये जबरदस्त तरीका है। यदि आपको हिंदी में लिखने का बहुत शौक है और आप हिंदी से ज्यादा बिलॉन्ग करते हैं , हिंदी में blogging करे। क्योंकि यहां पर आपको किसी को अपना face नहीं दिखाना होता है।

आपको जिस टॉपिक या niche में जयादा knowledge है, उस टॉपिक से संबंधित आर्टिकल्स लिखने होते है। आप google blogger पर का इस्तेमाल कर सकते अपने आर्टिकल लिखने के लिए वह आपको एकदम फ्री के अंदर मिल जाएगा।
blogging kya hai aur Apna blog Kaise banaye ये जानने नीचे दी गयी पोस्ट पढ़े
watch this video to earn money online with Hindi content pro tips ⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓
यंहा पर आपका ₹1 भी नहीं लगता है और आपको अपनी नॉलेज (knowledge) को सही तरीके से प्रॉपर वे में लिखना होगा। जैसे कि आपको technology के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी है तो आप टेक्नोलॉजी की जो छोटी-छोटी टिप्स होती है।
जिनके बारे में इंडिया के अंदर बहुत से लोगों को नहीं पता होता है. आप उनके ऊपर ब्लॉगिंग कर सकते हैं। आप हिंदी में लिखते हैं, तो आज के टाइम में हिंदी गूगल (google )के लिए बहुत ज्यादा important हो गई है, क्योंकि आपको गूगल पर जो भी ज्यादा सर्च मिलते है वो हिंदी में होने लगे हैं।
और हम भी गूगल पर सर्च हिंदी के अंदर सर्च करते हैं और आप आपका blog users की रिक्वायरमेंट पूरा करते हैं, तो आप जल्दी गूगल पर rank जाएगा।
Freelancing se paise कैसे kamaye
अगर आपको कोई काम आता हो, तो आप घर बैठे अन्य लोगा का काम करके पैसे कमा सकते है। Fiver एक वैबसाइट है, जहा आप अपनी रुचि के हिसाब से लोगो का काम कर सकते है। और बदले में आपको पैसे मिलेंगे। Fiverr पर हर काम के बदले आपको पैसे मिलेंगे। जिसकी शुरुआत $5 यानि की लगभग ₹340 से होती है।
इसमे web developing, app making, content writing, website making, logo design आदि काम सबसे ज्यादा मिलते है। इसके अलावा भी कई वैबसाइट है लेकिन Fiverr सबसे भरोसेमंद मानी जाती है।
यह भी पढ़े:–top 11 tech YouTubers in India who earns lacs money
Online saman sell karke paise kamaye
आपको क्या लगता है की Amazon और Flipkart जैसी वैबसाइट पर जो भी products मिलते है, वे सब वे खुद ही बेचते है? ऐसा नहीं है, कुछ आप और हमारी ही तरफ लोग अपना समान सीधा online sell करते है।
उन सबकी तरह आप भी अपना कोई भी समान Amazon और Flipkart जैसी वैबसाइट पर बेच सकते है।बदले मे आपको आपके समान का पैसा मिलेगा जिसमे से थोड़ा सा हिस्सा websites (अमेज़न & flipkart ) खुद के पास रख लेती है।
ये भी पढ़े:– paytm upi id kya hai जाने
hindi content से पैसे कमाए से जुड़े frequently asked questions
क्या हम hindi content की मदद से online पैसे कमा सकते है ?
जी, हां आप हिंदी कंटेंट की मदद से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
क्या गूगल पर हिंदी में कंटेंट सर्च किया जाता है ?
आज के टाइम में जिओ के आने के बाद में गूगल पर हिंदी में बहुत कंटेंट search किया जाता है।
क्या हिंदी ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते है ?
जी, हां जब से हमारे देश में जिओ का sim लांच ,हिंदी में गूगल पर बहुत सर्च होते है और आप हिंदी में ब्लॉग बना कर पैसे कमा सकते है। अब तो google adsense भी हिंदी blog पर ads दिखाने लग गया है।
hindi content से online पैसे कैसे कमाए ?
आप हिंदी कंटेंट से बहुत तरीको से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। आपको google पर हिंदी कंटेंट से पैसे कमाने के बहुत तरीके मिल जायेंगे , लेकिन हम आपको hindi content से पैसे kamane से trusted तरीके बताएँगे , जानते है :-
1. आप youtube की मदद से हिंदी कंटेंट से बहुत सारा पैसा कमा सकते है। खुद यूट्यूब चैनल बनाइये और उस पर वीडियोस पोस्ट कीजिये , जब आपका channel youtube की partner programme की शर्तो को पूरा करता है, तो aap google adsense के लिए अप्लाई कर सकते है. अप्प्रूवल मिलने के बाद अप्प यूट्यूब से पैसे कमा सकते है।
2. हिंदी ब्लॉग बनाकर हिंदी content से पैसे कमाए। आज के टाइम में बहुत सरे bloggers हिंदी में ब्लॉग बना कर इंटरनेट से बहुत सारा पैसा कमा रहे। है
3. freelancing भी हिंदी में पैसे कमाने का एक बढ़िया तरीका है।
4. online अपना खुद का प्रोडक्ट सेल् करके भी कमा सकते है।
आपको ये पोस्ट पसंद आएगी
- टिकटोक फॉलोवर्स और टिकटोक लाइक बढ़ाये
- Diwali 2020 money earning ideas like Vivek Bindra
- mobile dialpad me photo kaise lagaye
आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों मुझे उम्मीद है, कि आपको हमारा यह आर्टिकल (earn money hindi content )जरूर पसंद आया होगा | हम हमेशा कोशिश करते हैं, कि आपको सही और सटीक informations मिले। earn money online with Hindi content .
यदि आपकी हमारी पोस्ट earn money online with Hindi content pro tips से संबंधित कोई भी सवाल या क्वेरीज है, तो आप नीचे कमेंट करके हमें बताएं।
यदि आपको हमारी ये जानकारी informative लगी,हो तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सभी social media पर जरूर शेयर करें। जिससे कि ये पोस्ट (earn money online with Hindi content pro tips) उन लोगो तक पहुँच जाए ,जिनको इसकी need है.
Now this was very amazing collection of online jobs! Great work and I’m sure that many people are getting new inspiration.
You also could have mentioned paid surveys. They are easy way to make your first bucks online I wrote a post about my 1 month experience
Thank you so much Sir/Mam for this helpful information. As we all want to earn extra money for a better life. And this guide on how to earn money online at home In Hindi is very helpful to start a online business.
पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
यदि आपके पास में कोई नया आईडिया या सुझाव है, तो हमें बताये
Very Helpful Information
धन्यवाद