gmail id ko block kaise kare| Gmail पर स्पैम Mails से छुटकारा पाने के लिए यूं करें Email Id’s को Block

gmail id ko block kaise kare:-  इस पोस्ट में बताया  है, gamil पर आपने वाले स्पेम मेल्स से छुटकारा कैसे पाए। जीमेल को ब्लॉक कैसे करे। how to block gmails in hindi.

Gmail पर आने वाले अनचाहे व स्पैमी मेल्स आपकी gmail storage को भरने का एक सबसे बड़ा कारण है। यदि आपकी जीमेल storage भी फुल हो चुकी है  और आप इस तरह के मेल्स से छुटकारा पाने का रास्ता ढूंढ रहे हैं या फिर यूं ही आप किसी एक विशेष ईमेल आइडी के मेल्स नहीं देखना चाहते… तो आपके पास दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह उनसे निज़ात पाने का एक ही रास्ता बचता है वो है ‘Block’।

फेसबुक, ट्विटर व इंस्टाग्राम आदि पर तो हम बिना सोचे लोगों को ब्लॉक कर डालते हैं, लेकिन जीमेल पर अक्सर हम ऐसे मेल्स को नज़रअंदाज कर देते हैं। इससे कुछ नहीं तो बस आपकी gmail storage पर असर जरूर पड़ता है, जरूरी मेल्स की जगह यह गैर-जरूरी व स्पैमी मेल ले लेते हैं। आइए जानते हैं गैर-जरूरी मेल्स से छुटकारा पाने के लिए कैसे करें उन्हें Block। 

यदि आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे, तो आपको फिर से इंटरनेट पर ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, कि gmail id ko block kaise kare?

gmail id ko block kaise kare
gmail id ko block kaise kare

gmail id को block करने के लिए आपके पास क्या-क्या होना चाहिए

दोस्तों gmail id को block करने के लिए आपके पास मे कुछ जरूरी चीजे होनी चाहिए। जो हम आपको नीचे बता रहे है:-

  • अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
  • जीमेल अकाउंट
  • मोबाइल / स्मार्टफोन
  • कंप्यूटर

यदि आपके पास में हमारे द्वारा बताई गई चीजे है, तो आप अब स्पैम जीमेल को ब्लॉक कर सकते है।

ये भी पढ़े:- लैपटॉप में सॉफ्टवेयर कैसे इनस्टॉल करे

gmail id ko block kaise kare (how to block spame gmails )

दोस्तों हम आपको 2 तरीको के द्वारा स्पैम gmails को ब्लॉक करना सिखाएंगे।

  • कंप्यूटर के द्वारा जीमेल ब्लॉक करे
  • मोबाइल के द्वारा जीमेल ब्लॉक करे

How to block someone on Gmail on a computer (कंप्यूटर के द्वारा जीमेल ब्लॉक कैसे करे)

1. सबसे पहले Gmail ओपन करें और अपने अकाउंट को लॉग-इन करें।

how to block spam emails on gmail
spam emails

2. अब उस स्पैम मेल या फिर किसी भी मेल को खोले जिनके मेल्स आप भविष्य में देखना नहीं चाहते।

3. अब बगल में स्थित तीन डॉट्स पर क्लिक करें।

block spam emails
block spam emails

4. इसके बाद “Block [मेल भेजने वाली आइडी का नाम]” पर क्लिक करें।

5. “Block” पर क्लिक करने के बाद एक पॉप-अप नज़र आएगा, जिसमें आपको सेंडर को ब्लॉक करने की पुष्टि करनी होगी। 

 
 

ये भी पढ़े:whatsapp dp par full photo kaise lagaye 

How to block someone on Gmail on a mobile (मोबाइल से जीमेल को ब्लॉक कैंसे करे )

1. अपने फोन में जीमेल ऐप ओपन करके अकाउंट खोलें।

2. अब उस उसी मेल को ओपन करें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।

3. अब मेल पर आ रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें।

4. वेबसाइट की तरह यहां पर भी आपको “Block [मेल भेजने वाली आइडी का नाम]” पर क्लिक करके उन्हें ब्लॉक कर देना है।


ये आर्टिकल जरूर पढ़े 

आज आपने क्या सीखा ?

दोस्तों हमें उम्मीद है, कि हमारी इस पोस्ट से आपकी gmail id ko block kaise kare वाली सारी क्वेरीज solve हो गयी होगी। हम हमेशा कोशिश ,कि आपको सही और सटीक जानकारी मिले।

यदि आपने हमारे इस लेख को पूरा पढ़ा है, आपको इंटरनेट पर फिर से ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, कि gmail id ko block kaise kare ? आपकी इस पोस्ट से जुडी कोई भी query, सवाल या सुझाव है,तो आप हमे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब कोशिश करेंगे।

आपको हमारा ये लेख हेल्पफुल लगा है,तो इस दोस्तों के साथ में सभी सोशल मीडिया पर शेयर करे, जिससे कि उन्हें भी पता चले कि gmail id ko block kaise kare ?

About Author

Leave a Reply

House of the Dragon’ Premiere: Welcome Back to Westeros Reliance Share Price | रिलायंस शेयर प्राइस, कम्पनी हुयी बर्बाद Independence day क्यों मनाते है ? जाने असली वजह!! 12GB रैम, 64MP कैमरा, 4830mAh बैटरी के साथ Vivo V25 Pro लॉन्‍च har ghar tiranga campaign में Registration कैसे करें ? जाने Har Ghar Tiranga:- घर- घर तिरंगा फ़हराने के साथ online रजिस्ट्रशन भी करे Raju Shrivastav ने किया था, ट्रक क्लीनर का काम, 50 रुपए से मिली राह raksha bandhan quotes in hindi and english Happy Raksha Bandhan 2022 shayari, sms and quotes raksha bandhan wishes for brother
%d bloggers like this: