how to clear history on chrome browser:- इस पोस्ट में बताया है, कि आप अपने computer में google chrome browser की history and cache data कैसे डिलीट करे? क्रोम ब्राउज़र की हिस्ट्री कैसे डिलीट करे?
friends हम google पर बहुत कुछ search करते रहते हाउ, हम जो भी google अपर search करते है, वो google & browser में save होता रहता है।
Table of Contents
how to clear history on chrome browser in Hindi
यदि आपका ये डाटा किसी को मालूम पड़ जाए तो क्या होगा ? आपका डाटा leak हो सकता है। इसलिए time time पर browser ki history को डिलीट करना जरुरी होता है।
यदि आपको नहीं पता कि अपने pc में google chrome browser की history & cache data कैसे clear करते है, तो इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि how to clear history on chrome browser in Hindi | क्रोम ब्राउज़र की हिस्ट्री कैसे डिलीट करे?

chrome browser history delete kyon karen
अपने browser ki history deletes करने से आप ने internet पर क्या search किया है ? इसकी जानकारी third person को पता नहीं चलेगी। यदि आप कुछ ऐसी site open करते है, जो सबके लिए नहीं होती है, तो आपके लिए browser की history delete करना बहुत जरुरी हो जाता है।
यदि 3rd person आपका mobile or conputer use करता है, तो ऐसे में वो आपकी personal details को देख सकता है। या देख सकती है, कि आपने internet पर क्या सर्च किया है ?
kya browser ki history delete karna jaruri hai?
ji haan jaruri hai.yadi aap cyber cafe and 3rd person ke device me browsing kar rhe hai,to browser ki history delete jarur karen.
Browser ki history delete karne ka kya fayada hai?
browser ki history delete karne se 3rd parson aapne kya browse kiya ye nahi jan payega.
google chrome Browser ki history kaise delete karen
आप chrome browser ki history नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से डिलीट कर सकते है। साथ में chache डाटा को भी डिलीट कर सकते है। हम हम आपको मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में क्रोम ब्राउज़र की हिस्ट्री करना सिखाएंगे।
- delete chrome history in android
- delete chrome history in pc
ये पोस्ट भी पढ़े:– hide photo files windows | कंप्यूटर में फोटो फाइल को कैसे छुपाए अभी जाने
delete chrome browser history in android (मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र की हिस्ट्री कैसे डिलीट करे )
अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र की हिस्ट्री डिलीट करने के लिए सिंपल स्टेप्स को फोलो करना है :-
मोबाइल की होम स्क्रीन जाए
- सबसे पहले अपने mobile की home screen पर जाना है।

- chrome browser को ओपन करे।

3 डॉट पर क्लीक करे
- 3 dots पर click करे। क्लीक करनी पर right side में window open होगी।

- अब इस window ऊपर से 6th number par history का option showहोगा। history पर touch करे। touch/click करने पर आपके सामने आपने जो search/browse किया है, उसकी सारी details आ जाएगी।

ब्राउज़िंग डाटा पर क्लिक करे
- आपको ऊपर upar clear browsing data का option show होगा। उस पर click/touch करने पर new page open होगा। जिसमे आपको 2 option show होंगे।
ये पोस्ट भी पढ़े:– how to open youtube desktop mode in mobile in hindi | मोबाइल डेस्कटॉप वर्शन में यूट्यूब कैसे चलाये अभी जाने !

- besic and
- advanced
आपको basic option में browsing history, cookies, and site data, cached images and files सभी को चेकबॉक्स से सेलेक्ट करे।
- अब नीचे clear dataपर click/touch करे। जैसे हि आप clear पर touch करेंगे , आपकी browsing history and chache data deleteहो जायेगा।
- जब आप advanced ऑप्शन par touch करेंगे, तो इसमें आपको बहुत सारे option showहोंगे। पहला date range(history kitne time ki delete karni hai ex.4 weeks), second option browsing history,3rd cookies,4th cached,5th saved passwords,6th auto fill a,d last me site settings का option show होगा।
- आप अपने according सभी पर tick कर सकते है।

note:- password par tick karne se pahle password ko copy me likh le.
- सभी पर tick करने के बाद clear data पर click करे।
- अब आपने मोबाइल में chrome browser की history delete हो गयी है।
ये पोस्ट भी पढ़े:– laptop overheating solution in Hindi hacks methods | लैपटॉप को गर्म होने से बचाने के कारगर उपाए
delete chrome browser history on pc (कंप्यूटर में क्रोम हिस्ट्री डिलीट करे !)
friends अपने pc. कंप्यूटर में chrome borwser की history delete करना बहुत ही आसान है, आपको हमारे द्वारा बताये गए सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना है :-
follow these steps:-
- pc/ कंप्यूटर में desktop पर जाए।
- chrome browser को open करे।
- browser open होने के बाद में ctrl+ H press करे।
- ctrl+ h press करने के बाद में history page open हो जायेगा।
- आपको left side में clear browsing data का option show होगा। उस पर touch करे।
- जब आप touch करेंगे, तो आपके सामने एक new window open होगी। जिसमे आपको same mobileकी तरह 2 option show होंगे :- besic and advanced .
- आपको date range, history and chache wala option सेलेक्ट करके clear data par touchकरना है।
- आपके pc में chrome browserमें आपकी browsing history delete हो जाएगी।
आप अपने computer में chrome browser की history delete करने के लिए इस video totorial को देख सकते है।
हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़े:–
- Whatsapp DP par Full photo kaise Lagaye | व्हाट्सप्प डीपी पर फुल फोटो कैसे लगाए ?
- how to earn money from home without any investment | घर से बिना इन्वेस्टमेंट करे पैसे कमाए जाने !
- mobile dialpad me photo kaise lagaye | मोबाइल डायल पैड में फोटो कैसे लगाए
- Samsung galaxy j2 notification panel like oreo in hindi | सैमसंग j2 की नोटिफिकेशन बार की थीम कैसे बदले ?
आज आपने क्या सीखा?
friend मुझे उम्मीद है, कि आपकी हमारी इस पोस्ट (how to clear history on chrome browser) से google chrome browser की history delete करने वाली query solveहो गयी होगी।यदि आपने इस पोस्ट में बताये गए, एक एक स्टेप्स को फॉलो किया है, तो अब से आपको इंटरनेट पर यह सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि how to clear history on chrome browser in Hindi | क्रोम ब्राउज़र की हिस्ट्री कैसे डिलीट करे?
यदि आपकी हमारी इस पोस्ट “how to clear history on chrome browser” से जुडी कोई भी query, सवाल या सुझाव है, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते है, हम जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
यदि आपको हमारी ये पोस्ट (how to clear history on chrome browser) उपयोगी लगी है, तो प्लीज इस पोस्ट को अपनी दोस्तों के साथ में शेयर करे, जिससे कमी उन्हें भी ये उपयोगी नॉलेज मिले।
पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद