connect GoDaddy domain to blogger:- :-इस पोस्ट में बताया है, कि blogger blog में custom GoDaddy buyed domain को कैसे connect करें ? how to connect GoDaddy domain to blogger blog. custom domain से आप अपने blog में traffic increase कर सकते है।
friends आज के टाइम में हर कोई internet से पैसे कमाना चाहता है। जिससे खाली time का यूज़ हो सके। friends मैंने अपने लास्ट पोस्ट/ आर्टिकल में बताया था कि how to create a blog on google in Hindi | गूगल पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये यदि आपने अपना blog create कर लिया है, तो इस पोस्ट में मैंने बताया है, कि (गोडैडी डोमेन ब्लॉगर से कैसे जोड़े ) how to connect GoDaddy domain to blogger blog.

Table of Contents
blogger blog me godady domain kaise connect karen
friends जब आप blogger पर blogging start करतेहै, तो आपको blogger से blogspot.com domain मिलता है। and custom domain name.comहोता है। जैसे कि example के लिए (www.tricksontime.com ).
friends custom domain के endless benefits होते है, जो आपको blogspot.com में नहीं मिलते है। custom domain benefits.
how to connect the GoDaddy domain to blogger Blog (ब्लॉगर ब्लॉग पर गोडैडी डोमेन कैसे जोड़े !)
friends अपने blogger blog में custom domain connect करने के लिए सबसे पहले आपको go daddy, या फिर कोई other domain seller company से domain purchase करना होगा।
Purchase a domain (डोमेन खरीदे )
very first thing कि आपको एक custom domain purchase करने की जरूरत होगी। जिसकी cost around 11$ mean 400-1000 rupees होगी। custom domain आपके blog को जल्दी रैंक करता है। आपको सुनने के लिए क्या बढ़िया लगेगा tricksontime.blogspot.com या फिर tricksontime.com
क्या आपने ये पोस्ट पढ़ी:-
freinds यदि आप Domain purchase करना चाहते है, तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े How to find best Domain name by Shoutmeloud. फ्रेंड्स यदि आप डोमेन खरीदना चाहते हैं, तो मैं आपको (.com/.info.org ) recommend करूंगा। डॉट कॉम डोमेन एक्सटेंशन बहुत ही अच्छा है, आपके ब्लॉग के लिए क्योंकि आप डॉट कॉम डोमेन से गूगल में जल्दी हीरैंक कर पाएंगे और इस से आप ग्लोबली ट्रैफिक ला पायेंगे।

friends यदि आपने अपने ब्लॉग के लिए बेस्ट domain name and domain Extention choose कर लिया है,तो आप अपना डोमेन Go Daddy से purchase कर सकते है। इनकी सेवाएं बहुत अच्छी है।
अपने blogger blog पर डोमेन domain connect करने से पहले दो चीजे करना जरुरी है।
- yours Blogspot blog up and running
- you have access to your domain name
ये भी पढ़े:– एमपीएल से पैसे कैसे कमाए
आपको एक बार दो जगह पर चेंज करना होगा जिससे कि आपका कस्टम डोमेन सेटअप होगा .गूगल आज के सारे ट्रैफिक की केयर करते हुए आपके blogspot ट्रैफिक को आपके कस्टम डोमेन पर माइग्रेट कर देगा। इससे आप ट्रैफिक एंड backlink बचा पायेंगे।
edit blogger address (ब्लॉगर का एड्रेस एडिट करे )
अपने ब्लॉग का एड्रेस चेंज करने के लिए आपको सबसे पहले blogger.com पर जाना होगा और उसके बाद में उस blog के अकाउंट में लॉगिन करना होगा। जिस blog का एड्रेस आप चेंज करना चाहते हैं।
Step 1.
आपको अपने ब्लॉग का एड्रेस चेंज करने के लिए अपने ब्लॉग के होमपेज पर क्लिक करना है। जब आप क्लिक करेंगे तो एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको लास्ट में settings वाला ऑप्शन दिखाई देगा जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।

Step 2.
अब एक new page open होगा , इसमें कुछ इस तरह का interface सामने आएंगे। अब आपने जो domain purchase किया है, उसमे आपको two CNAME and 4 a records add करने होंगे , इसके नेक्स्ट स्टेप्स की जरूरत होगी।
ये भी पढ़े:- घर से बिना पैसे इन्वेस्ट करे पैसे कैसे कमाए
Step 3.
अब + setup 3rd party URL for your blog पर click करे। अब आपको अपने purchase domain का name www के साथ enter करना है। अब आपको save option पर click करना है।

Note:-आपको अपना domain www के साथ ही enter करना है. यदि www नहीं यूज़ करोगे तो आपको invalid domain name show होगा।
Step 4.
आपको एक error show होगा, जिसमें यह show होगा कि We have not been able to verify your authority to this domain. अब आपके सामने two Host file and two destination records show होंगे, जिन्हें आपको अपने डोमेन से लिंक करना है। इसके लिए आपको डोमेन के कंट्रोल पैनल में जाना होगा। A
ये भी पढ़े:- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्या है और ब्लॉग का seo कैसे करें ?

Setting up CNAME and google server records in a domain
अपने domain में CNAME and records add करने के लिए आपको google पर GO daddy search करना होगा, और Go Daddy की official website पर जाना है।

अब आपके सामने GoDaddy की website का homepage open होगा, जिसमे आपको right side में sign in का option show होगा, आपको अपने go daddy अकाउंट में login लेना है।

जब आप अपने गोडैडी अकाउंट में लॉगिन कर लेंगे, तो आपके सामने आपका डैशबोर्ड show होगा, जिसमें आपके सारे डोमेन और प्रोडक्ट की लिस्ट दिखाई देगी।

अब आपको domains पर क्लिक करना है, उसके बाद में all domains पर क्लिक करें .क्लिक करने के बाद आपके सारे डोमैंस के लिस्ट दिखाई देगी।

आपको अपने डोमेन के पास में triple dots दिखाई देंगे। .dot पर क्लिक करें। जब आप क्लिक करेंगे, तो manage DNS वाला ऑप्शन दिखाई देगा। आपको manage DNS पर क्लिक करना है। जब आप DNS पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने आप के डोमेन का DNS management का डैशबोर्ड दिखाई देगा।
ये भी पढ़े:– blog se paise kaise kamaye

आपको नीचे scroll करना है। आप नीचे जायेंगे तो आपको add का option दिखाई देगा। जिस पर आपको click करना है। add par click करके type select करे type में आपको CNAME selectकरना है।

अब आपके सामने इस प्रकार का interface show होगा, जिसमे आपको types, hosts , points to TTL show होगा होगा। Host में आपके blog में जो show हो रहा है उसे add करना है। and points to में जो destination दिया गया है, उसे fill करना है , जैसे नीचे imageमें show हो रहा है। (connect GoDaddy domain to blogger Blog)
adding host field and points to field

Hosts and points to fill करने में save कर दे। अब एक बार फिर से CNAME पर click कर के second वाला record fill करे। अब आपको वापस से add botton पर क्लिक करके types में A select करना है। A type करने बाद इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा।

जिसमे भी आपको type, Host, pints to and TTL show होगा, Host में आपको @ fill करना है, points to में आपको आपके blog server का IP address fill करना है। जो आपको points to ये IP address ( 216.239.32.21) fill करना है। (connect GoDaddy domain to blogger Blog)
आपको एक-एक करके 4 A records fill करना है। आपको 4 record में points to में ye IP Address fill करना है।
216.239.32.21
216.239.34.21
216.239.36.21
216.239.38.21
ये 4 IP address आपको points to में one by one add /fill करना है। मैं आपको अपने blog का 4 A records showकरता हूँ , जो आप इमेज में देख सकते है।

अब आपका CNAME and 4 A records setup हो गया है। अब इसे आपको save कर देना है। अब आपको 5 minutes se 4 hours इंतज़ार करना है। वैसे ये normally 5 minutesमें कम्पलीट हो जाता है। अब आपको अपने Blogspot. में आना है और क्लिक कर देना है।

अब आपका ब्लॉग नए डोमेन से साथ लिंक हो गया है। जब भी कोई person/ विजिटर आपके ब्लॉग को ब्लॉगस्पॉट.कॉम के साथ में यूज करेगा , वो अपने आप आपको .com domain address par redirect kar देगा ।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
ब्लॉग के लिए कस्टम डोमेन कँहा से ख़रीदे ?
godaday से।
इंडिया में सबसे ज्यादा डोमेन किस वेबसाइट से ख़रीदे जाते है ?
godaday से
godaday डोमेन को ब्लॉगर ब्लॉग से जोड़ने के लिए क्या करना होगा ?
godaday डोमेन को ब्लॉगर ब्लॉग से जोड़ने के लिए, गोडैडी के अकाउंट में लॉगिन करना होगा और आपको गूगल के द्वारा दिए गए 4 ip अड्रेस को @ रिकॉर्ड में fill करना है।
हमारी ये उपयोगी पोस्ट जरूर पढ़े:-
connect godaddy domain to blogger :- आज आपने क्या सीखा
friends इस पोस्ट ” how to connect GoDaddy domain to blogger Blog” में आपने सीखा कि blogspot.com ब्लॉग में custom domain कैसे add करते है। हम हम हमेशा कोशिश करते है, कि और सटीक जानकारी मिले।
दोस्तों आप अभी भी Blogspot.com से blogging कर रहे है, तो एक बार cutom domain जरूर यूज़ करे। क्योंकि ये आपको ब्लॉग को professional look देता है। and custom domain seo में भी मदद करता है। यदि आपको पूरी प्रोसेस में कही भी प्रॉब्लम हो और मदद जरूरत हो, तो आप नीचे commnet box में पूछ सकते है. हम जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
कृपया इस पोस्ट (how to connect GoDaddy domain to blogger Blog) को अपने दोस्तों के साथ में WhatsApp, Instagram, Pinterest, Facebook पर share करे। जिससे कि आपके friends की connect Godaddy domain to blogger से related Queries solve हो सके।
Thank you for sharing this guide, finally i was able to connect godaddy to blogger.
thanks for your response
You have a really great website. Let’s connect:
https://youtu.be/wveq63n0ZBk
thanks sir
You have a nice website. Let’s connect:
thanks