hide photo files windows | कंप्यूटर में फोटो फाइल को कैसे छुपाए अभी जाने !

hide photo files windows 10:-hide photo files windows 10:- यदि आप नहीं जानते कि computer में फोटो कैसे हाईड करते है,तो हमने बताया है,कि windows 10 me photo files kaise hide karen वो भी बिना किसी app की मदद के।

कंप्यूटर में फाइल को कैसे छुपाए

दोस्तों यदि आप अपने computer में किसी भी photo और file को hide करना चाहते है, तो ये पोस्ट आपको guide करेगी।जैसा कि आपने हमारे पोस्ट का आर्टिकल का टाइटल पढ़ा  कि how to hide photo files in windows computer.

ये भी पढ़े:- Mobile dial pad me photo kaise lagaye

how to hide photo files windows 10

तो दोस्तों आप एक किसी एजेंसी में काम करते हैं ,तो आपके लिए कुछ ऐसी पर्सनल फाइल्स होती है.जिनको आप अन्य लोगों से बचाना चाहते जाने की जिनको प्रोटेक्शन की बहुत जरूरत होती है, तो आपको मैं बताऊंगा कि आप अपने computer की windows 10 के अंदर कैसे आप अपने फाइलों को आसानी से secure कर सकते हैं.

और इन्हें hide कर सकते हैं, वह भी बिना किसी application की मदद के , तो दोस्तों आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए और आपको आर्टिकल पसंद आए तो,अधिक से अधिक शेयर कीजिए और आपका कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट कीजिएगा।

how to hide photo and file in window 10
how to hide photo and file in window 10

  दोस्तों सबसे पहले आपको अपने   computer को स्टार्ट कर लेना है, और उसके बाद में आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने जैसा मैं बताता हूं |आप बिल्कुल वैसा ही करोगे, तो आप कुछ ही सेकंड में अपने किसी के अंदर अपने persnal files को hide कर सकोगे।

simples steps to hide photo files in windows 10

Step 1 पहले अपने persanal computer को स्टार्ट करलेना है ।

Step 2. आपको उसफाइल को सेलेक्ट करलेना है या वीडियो को सिलेक्ट करनाहै या फोटो को select करना है जिसे आप हाइड करना चाहते हैं वह भी अपने windows10 में।

click view botton

Step 3 अब आपको अपने किसी के अंदर व्यू बटन पर क्लिक करना है |

watch this video tutorial for hide photo files in windows10

computer me photo files ko hide kaise karen

Step 4.  जब आप view बटन पर क्लिक करते तो आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी और   इसमें   कुछ शार्ट (छोटी ) विंडोज दिखाई देगी।

Step 5. आपको शो हाइड tab दिखाई देगी।

Step 6.   आपको फोल्डर सिलेक्ट करने के बाद में हाइड सिलेक्टेड आइटम पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपके सामने एक नई पॉपअपविंडो खुल जाएगी | hide photo files windows

unhide photo in window10

Step 7. आप अपनी फाइल को unhide करने के लिए आपको फिर से शो हाइड tab  दिखाई देगी ,उस पर   क्लिक करना है।

स्टेप 8. आपको  hidden आइटम्स पर क्लिक करना है जब आप क्लिक करेंगे तो आपकी फाइल आपके सामने आ जाएगी और वह unide हो जाएगी।

Step 9. अब आपको एक बार फिर से सेलेक्ट हाइट सिलेक्टेड आइटम फॉर प्ले करना है क्लिक करना है  | अब आपकी फाइल पूरी तरह से अनहाइड हो गई है।

ये भी पढ़े:- ram full form in computer

computer opend tab

hide folder in computer (विंडोज 10 में एक फोल्डर को हाइड कैसे करें ) 

 windows 10 में किसी भी folder को hide करने के लिए आपको पर दी गई स्टेप्स 5 तक फॉलो करना है।

Step 6.   आपको फोल्डर सिलेक्ट करने के बाद में हाइड सिलेक्टेड आइटम पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपके सामने एक नई पॉपअपविंडो खुल जाएगी। hide photo files windows

ये भी पढ़े:- mpl se paise kaise kamaye

Step 7. आपको इस पॉपअपविंडो में दो ऑप्शन दिखाई देंगे | पहला ऑप्शन में आपको कहा जाएगा कि आप चेंजेज को ओन्ली is folder पर ही अप्लाई करना चाहते हैं. और दूसरी ऑप्शन में आपको कहा जाएगा कि आप सारे चेंजेज इस फोल्डर और सब फोल्डर और सभी फाइलों पर अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको सेकंड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 8. जैसे आप सेकंड वाले ऑप्शन पर click karenge आप का फोल्डर आपके स्क्रीन के सामने से गायब हो जाएगा यानी कि हाइड हो जाएगा।

आपको अपने फोल्डर और सभी सब फाइल्स एंड फोल्डर्स को unhide करने के लिए ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

इनको पढ़ना न भूले


आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों मुझे उम्मीद है, कि आपको हमारा यह आर्टिकल (How to hide photo files windows-में फाइल को कैसे छुपाए ) जरूर पसंद आया होगा। हम हमेशा कोशिश करते हैं, कि आपको सही और सटीक informations मिले।

दोस्तों हमारे द्वारा दी गई ye post hide photo files windows आपको कैसी लगी। जानकारी सही लगी हो, तो आप blog को फॉलो कर लीजिएगा। और आपका कोई भी सवाल हो,  तो आप कमेंट कर दीजिए।

यदि आपको हमारी ये जानकारी informative लगी,हो तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सभी social media पर जरूर शेयर करें| जिससे कि ये पोस्ट ये पोस्ट उन लोगो तक पहुँच जाए ,जिनको इसकी need है।

About Author

Leave a Reply

House of the Dragon’ Premiere: Welcome Back to Westeros Reliance Share Price | रिलायंस शेयर प्राइस, कम्पनी हुयी बर्बाद Independence day क्यों मनाते है ? जाने असली वजह!! 12GB रैम, 64MP कैमरा, 4830mAh बैटरी के साथ Vivo V25 Pro लॉन्‍च har ghar tiranga campaign में Registration कैसे करें ? जाने Har Ghar Tiranga:- घर- घर तिरंगा फ़हराने के साथ online रजिस्ट्रशन भी करे Raju Shrivastav ने किया था, ट्रक क्लीनर का काम, 50 रुपए से मिली राह raksha bandhan quotes in hindi and english Happy Raksha Bandhan 2022 shayari, sms and quotes raksha bandhan wishes for brother
%d bloggers like this: