hide photo files windows 10:-hide photo files windows 10:- यदि आप नहीं जानते कि computer में फोटो कैसे हाईड करते है,तो हमने बताया है,कि windows 10 me photo files kaise hide karen वो भी बिना किसी app की मदद के।
Table of Contents
कंप्यूटर में फाइल को कैसे छुपाए
दोस्तों यदि आप अपने computer में किसी भी photo और file को hide करना चाहते है, तो ये पोस्ट आपको guide करेगी।जैसा कि आपने हमारे पोस्ट का आर्टिकल का टाइटल पढ़ा कि how to hide photo files in windows computer.
ये भी पढ़े:- Mobile dial pad me photo kaise lagaye
how to hide photo files windows 10
तो दोस्तों आप एक किसी एजेंसी में काम करते हैं ,तो आपके लिए कुछ ऐसी पर्सनल फाइल्स होती है.जिनको आप अन्य लोगों से बचाना चाहते जाने की जिनको प्रोटेक्शन की बहुत जरूरत होती है, तो आपको मैं बताऊंगा कि आप अपने computer की windows 10 के अंदर कैसे आप अपने फाइलों को आसानी से secure कर सकते हैं.
और इन्हें hide कर सकते हैं, वह भी बिना किसी application की मदद के , तो दोस्तों आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए और आपको आर्टिकल पसंद आए तो,अधिक से अधिक शेयर कीजिए और आपका कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट कीजिएगा।

दोस्तों सबसे पहले आपको अपने computer को स्टार्ट कर लेना है, और उसके बाद में आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने जैसा मैं बताता हूं |आप बिल्कुल वैसा ही करोगे, तो आप कुछ ही सेकंड में अपने किसी के अंदर अपने persnal files को hide कर सकोगे।
simples steps to hide photo files in windows 10
Step 1 पहले अपने persanal computer को स्टार्ट करलेना है ।
Step 2. आपको उसफाइल को सेलेक्ट करलेना है या वीडियो को सिलेक्ट करनाहै या फोटो को select करना है जिसे आप हाइड करना चाहते हैं वह भी अपने windows10 में।
click view botton
Step 3 अब आपको अपने किसी के अंदर व्यू बटन पर क्लिक करना है |
watch this video tutorial for hide photo files in windows10
Step 4. जब आप view बटन पर क्लिक करते तो आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी और इसमें कुछ शार्ट (छोटी ) विंडोज दिखाई देगी।
Step 5. आपको शो हाइड tab दिखाई देगी।
Step 6. आपको फोल्डर सिलेक्ट करने के बाद में हाइड सिलेक्टेड आइटम पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपके सामने एक नई पॉपअपविंडो खुल जाएगी | hide photo files windows
unhide photo in window10
Step 7. आप अपनी फाइल को unhide करने के लिए आपको फिर से शो हाइड tab दिखाई देगी ,उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 8. आपको hidden आइटम्स पर क्लिक करना है जब आप क्लिक करेंगे तो आपकी फाइल आपके सामने आ जाएगी और वह unide हो जाएगी।
Step 9. अब आपको एक बार फिर से सेलेक्ट हाइट सिलेक्टेड आइटम फॉर प्ले करना है क्लिक करना है | अब आपकी फाइल पूरी तरह से अनहाइड हो गई है।
ये भी पढ़े:- ram full form in computer

hide folder in computer (विंडोज 10 में एक फोल्डर को हाइड कैसे करें )
windows 10 में किसी भी folder को hide करने के लिए आपको पर दी गई स्टेप्स 5 तक फॉलो करना है।
Step 6. आपको फोल्डर सिलेक्ट करने के बाद में हाइड सिलेक्टेड आइटम पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपके सामने एक नई पॉपअपविंडो खुल जाएगी। hide photo files windows
ये भी पढ़े:- mpl se paise kaise kamaye
Step 7. आपको इस पॉपअपविंडो में दो ऑप्शन दिखाई देंगे | पहला ऑप्शन में आपको कहा जाएगा कि आप चेंजेज को ओन्ली is folder पर ही अप्लाई करना चाहते हैं. और दूसरी ऑप्शन में आपको कहा जाएगा कि आप सारे चेंजेज इस फोल्डर और सब फोल्डर और सभी फाइलों पर अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको सेकंड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 8. जैसे आप सेकंड वाले ऑप्शन पर click karenge आप का फोल्डर आपके स्क्रीन के सामने से गायब हो जाएगा यानी कि हाइड हो जाएगा।
आपको अपने फोल्डर और सभी सब फाइल्स एंड फोल्डर्स को unhide करने के लिए ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
इनको पढ़ना न भूले
- कंप्यूटर की विशेषताएं अभी जाने
- computer me app kaise install karen
- BCA course kya hai,kaise karen
- laptop ko heat hone se kaise bachaye
आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों मुझे उम्मीद है, कि आपको हमारा यह आर्टिकल (How to hide photo files windows-में फाइल को कैसे छुपाए ) जरूर पसंद आया होगा। हम हमेशा कोशिश करते हैं, कि आपको सही और सटीक informations मिले।
दोस्तों हमारे द्वारा दी गई ye post hide photo files windows आपको कैसी लगी। जानकारी सही लगी हो, तो आप blog को फॉलो कर लीजिएगा। और आपका कोई भी सवाल हो, तो आप कमेंट कर दीजिए।
यदि आपको हमारी ये जानकारी informative लगी,हो तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सभी social media पर जरूर शेयर करें| जिससे कि ये पोस्ट ये पोस्ट उन लोगो तक पहुँच जाए ,जिनको इसकी need है।