how to set face lock in any android phone in hindi

इस पोस्ट में मैंने बताया है,की how to set face lock in any android phone. आप अपने किसी bhi mobile में facelock कैसे लगा सकते है. facelock set-up guide.

Hello doston ,aaj ke time me , सभी लोग अपने पास में एक smartphone रखना पसंद करते है।

सभी security के लिए अपने mobile me lock लगाना पसंद करते है।हम अपने mobile में तरह तरह के lock लगाते है.जिस से हम apne mobile को secure कर सके। आज की इस post में मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने mobile me facelock kaise laga सकते है ?इससे पहले ये जानते है,कि facelock क्या होता है ?

facelock क्या होता है ?

facelock मोबाइल्स में एक नई टेक्नोलॉजी है,जिसके द्वारा आप अपने mobile में facelock लगा सकते हैं और अपने mobile की security को increase कर सकते हैं। facelock टेक्नोलॉजी जो ओन्ली आपके face से ही आपके डिवाइस को unloak करने में आपकी हेल्प करती है।

ये भी पढ़े:- Samsung galaxy j2 notification panel की थीम कैसे बदले

फेसलॉक लगाने से आपके सिस्टम की security ज्यादा better हो जाती है. facelock AI पर काम करता है। आजकल लगभग सभी smartphone में facelock का ऑप्शन मिलने लगा है ,जिसके हेल्प से आप अपने मोबाइल में facelock लगा सकते हैं.

how to set face lock in any android phone in hindi
how to set face lock in any android phone in hindi

facelock kaise kaam karta hai.

facelock artificial intelegent baseहोता है। AI आपके चेहरे को read कर लेता है और अपनी memory में save कर लेता है। जब आप facelock से मोबाइल को अनलॉक करते है, तो ये आपके चेहरे को अपने डेटाबेस में सेव आपकी इमेज से match करता है। जब आपका चेहरा मैच हो जाता है, तो आपका मोबाइल अनलॉक हो जाता है।

how to set face lock in any android phone

आपके mobile में आपको facelock लगाने के लिए हमारे द्वारा दिए गए कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना है:- जिससे कि आप अपने mobile में facelock लगा सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने mobile की होम स्क्रीन पर जाए
  • अब आपने मोबाइल में सेटिंग्स एप्प को ओपन करें।

  •   सेटिंग्स ओपन होने के बाद में आपको स्क्रॉल डाउन  करना है, नीचे आने पर आपको   Passwords & security का ऑप्शन दिखाई देगा।  

  • आपको Passwords & security वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद ने एक नयी विंडो ओपन होगी।

  • नयी विंडो में आपको face Unlock वाला ऑप्शन दिखाई देगा , उसे on कर दे

ये भी पढ़े:- redmi note 5 pro me face lock kaise lagaye

  • जब face अनलॉक पर क्लिक करेंगे, तो आपको अपने pin पासवर्ड enter करने के लिए बोला जायेगा। अपना pin डाले, और next पर क्लिक करें।
  • यंहा पर आपको add फेस डाटा का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे, उसके बाद में Add 2D face data की स्क्रीन दिखाई देगा, एंड नीचे नीले कलर में Next ऑप्शन दिखाई देगा।

  • आपको next wale ऑप्शन पर क्लिक करना है। आपका कैमरा ओपन हो जायेगा एंड AI आपके फेस को सेव कर लेगा। दोस्तों आपके मोबाइल में फेस लॉक सेव हो जायेगा एंड नेक्स्ट टाइम से आप अपने मोबाइल को फेस की मदद से अनलॉक कर पाएंगे।

अपने मोबाइल में facelock लगाने में ये वीडियो आपकी मदद करेगी।

how to set face lock in any android phone

हमारे ये आर्टिकल जरूर पढ़े:-

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों हमें उम्मीद है, कि हमारी इस पोस्ट से आपकी how to set face lock in any android phone in hindi वाली सारी क्वेरीज solve हो गयी होगी। हम हमेशा कोशिश ,कि आपको सही और सटीक जानकारी मिले।

यदि आपने हमारे इस लेख को पूरा पढ़ा है, आपको इंटरनेट पर फिर से ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, कि how to set face lock in any android phone in hindi ? आपकी इस पोस्ट से जुडी कोई भी query, सवाल या सुझाव है,तो आप हमे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब कोशिश करेंगे।

आपको हमारा ये लेख हेल्पफुल लगा है,तो इस दोस्तों के साथ में सभी सोशल मीडिया पर शेयर करे, जिससे कि उन्हें भी पता चले कि

About Author

Leave a Reply

House of the Dragon’ Premiere: Welcome Back to Westeros Reliance Share Price | रिलायंस शेयर प्राइस, कम्पनी हुयी बर्बाद Independence day क्यों मनाते है ? जाने असली वजह!! 12GB रैम, 64MP कैमरा, 4830mAh बैटरी के साथ Vivo V25 Pro लॉन्‍च har ghar tiranga campaign में Registration कैसे करें ? जाने Har Ghar Tiranga:- घर- घर तिरंगा फ़हराने के साथ online रजिस्ट्रशन भी करे Raju Shrivastav ने किया था, ट्रक क्लीनर का काम, 50 रुपए से मिली राह raksha bandhan quotes in hindi and english Happy Raksha Bandhan 2022 shayari, sms and quotes raksha bandhan wishes for brother
%d bloggers like this: