How to Use Laptop as Wi-Fi Hotspot:- इस पोस्ट में बताया है, कि लैपटॉप को वाई-फाई हॉटस्पॉट कैसे बनाएं। laptop ko as wifi hostpost kaise use kare.
Table of Contents
How to Use Laptop as Wi-Fi Hotspot in hindi
आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप के इंटरनेट कनेक्शन को वाई-फाई के जरिए दूसरे डिवाइस के साथ शेयर कर सकते हैं, और ज्यादातर वक्त ऐसा करना बेहद ही आसान है। Mac यूजर्स को कोई परेशानी नहीं आती क्योंकि OS X में इंटरनेट शेयरिंग सेटअप करना, चंद क्लिक का काम है। हालांकि, Windows यूजर्स के लिए यह प्रोसेस थोड़ा पेंचीदा है। जटिल सेटअप प्रोसेस और विश्वसनीयता की समस्या के कारण बिल्ट-इन ऑप्शन भी कभी-कभार कारगर नहीं होता।
यदि आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे, तो आपको इंटरनेट पर फिर कभी ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, कि लैपटॉप को as wifi हॉटस्पॉट कैसे यूज़ करें /How to Use Laptop as Wi-Fi Hotspot in hindi. तो चलिए शुरू करते है।

Windows 7, Windows 8, या Windows 8।1 पर इंटरनेट शेयरिंग
अच्छी बात यह है कि मार्कट में आपकी मशीन को वाई-फाई हॉटस्पॉट में तब्दील करने वाले कई ऐप्स उपलब्ध हैं। लेकिन इसे इस्तेमाल में लाने से पहले Microsoft की वेबसाइट पर Windows बिल्ट-इन शेयरिंग के बारे में जानकारी हासिल कर लें। उम्मीद करते हैं कि आपकी किस्मत हमसे बेहतर होगी। हम यही सुझाव देंगे कि आप इस प्रोसेस को नजरअंदाज करके थर्ड-पार्टी ऐप को इस्तेमाल में लाएं, क्योंकि आम तौर पर इसका अनुभव बेहतर रहेगा। How to Use Laptop as Wi-Fi Hotspot in hindi.
हमने पॉपुलर ऐप Connectify और Virtual Router Plus को टेस्ट किया। Virtual Router Plus के साथ अनुभव खराब रहा। इंस्टॉल्ड एंटी-वायरस ने इसे सिस्टम के लिए खतरनाक (Threat) बताया, और इंस्टॉलेशन के दौरान इसने कई अनवांटेड सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने की कोशिश की। Connectify के साथ इस तरह की समस्या नहीं आई। आपके कम्प्यूटर को वाई-फाई हॉटस्पॉट में तब्दील करने के लिए यह एक भरोसेमंद ऐप है।
ये भी पढ़े:- अपनी फोटो का 3d वॉलपेपर कैसे बनाये
इस प्रोसेस के लिए आपको एक ऐसे Windows कम्प्यूटर का इस्तेमाल करना होगा, जिसमें वाई-फाई एडप्टर (या बिल्ट-इन वाई-फाई) हो। अगर आपके कंप्यूटर में वाई-फाई नहीं है, तो आप एक खरीद लें जो यूएसबी के जरिए कनेक्ट हो जाए।
Windows मशीन को Wi-Fi हॉटस्पॉट को बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
1. Connectify को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। इंस्टॉलेशन करना बेहद ही सीधा है और जब यह पूरा हो जाए तब आप अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट कर लें।
2. कंप्यूटर रीस्टार्ट करने के बाद जांच लें कि यह इंटरनेट से कनेक्टेड है या नहीं। अगर है तो Connectify हॉटस्पॉट को चलाएं।
3. आप ऐप में दो टैब देख पाएंगे- सेटिंग्स और क्लाइंट्स। सेटिंग्स टैब में “Create a।।।” के अंदर वाई-फाई हॉटस्पॉट पर क्लिक करें।
4. इंटरनेट टू शेयर के नीचे आप एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू देखेंगे। इसे एक्सपेंड करें और जिस कनेक्शन को शेयर करना है उसे चुनें। हमने इस ऐप को वायर्ड और वायरलेस कनेक्शन के साथ टेस्ट किया, दोनों ही परिस्थितियों में यह ठीक से काम कर रहा था।
5. मेन्यू में आप कई और विकल्प देख पाएंगे। वाई-फाई के लिए पासवर्ड डालें। स्टार्ट हॉटस्पॉट पर क्लिक करें।
बस आपको इतना ही करने की जरूरत है। अब आपके दूसरे डिवाइस Connectify-me नाम से एक वाई-फाई नेटवर्क डिटेक्ट करने लगेंगे। पासवार्ड डालें और बिना किसी परेशानी के इंटरनेट इस्तेमाल करें।

Connectify एक पेड ऐप है, लेकिन कुछ कम फीचर्स के साथ इसका फ्री वर्जन भी उपलब्ध है। आप फ्री वर्जन की मदद से हॉटस्पॉट तो बना सकते हैं, पर सबसे बड़ी खामी यह है कि हर 30 मिनट बाद यह अपने आप डिसकनेक्ट हो जाएगा और हर बार एक पॉप-अप दिखेगा, जिसमें आपसे प्रो वर्जन खरीदने के लिए पूछा जाएगा। आपको हर बार हॉटस्पॉट को मैनुअली री-इनेबल करना होगा।
ये भी पढ़े:- शाओमी मोबाइल में फोटोज कैसे छुपाये
प्रो वर्जन में ज्यादा फीचर्स हैं और एक साल के लाइसेंस की कीमत है $25 (1,550 रुपये) व लाइफ टाइम के लिए $40 (2,450 रुपये)। इस वर्जन में अनलिमिटेड हॉटस्पॉट अपटाइम के अलावा कस्टम हॉटस्पॉट नेमिंग, 3जी और 4जी नेटवर्क(यूएसबी इंटरनेट डॉन्गल) से इंटरनेट शयेरिंग और एडवांस्ड फायरवाल कंट्रोल्स जैसे फीचर्स हैं। How to Use Laptop as Wi-Fi Hotspot
ये भी पढ़े:- मोबाइल डेस्कटॉप वर्शन में यूट्यूब कैसे चलाये अभी जाने !
OS X पर इंटरनेट शेयरिंग
Mac यूजर्स के लिए यह प्रोसेस बेहद ही आसान है। इस तरह से आप Mac का इंटरनेट कनेक्शन शेयर कर सकते हैं।
1. सिस्टम प्रेफरेंसेज खोलें। इसके बाद शेयरिंग में जाएं। फिर इंटरनेट शेयरिंग को चेक करें।
2. दायीं तरफ शेयर योर कनेक्शन के बाद बने ड्रॉप-डाउन मेन्यू को एक्सपेंड करें, शेयर किए जाने वाले कनेक्शन को चुनें। आप Ethernet, Wi-Fi, Bluetooth या iPhone USB के जरिए इंटरनेट कनेक्शन शेयर कर सकते हैं।
अगर आप iMac, Mac Pro, या MacBook Pro पर वायर्ड इंटरनेट कनेक्शन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आम तौर पर आप Ethernet चुनना चाहेंगे। अगर आप अपने MacBook Air के लिए एक्सटर्नल Ethernet एडप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप USB Ethernet या Thunderbolt Ethernet चुनना चाहेंगे। हालांकि, यह आपके डॉन्गल पर निर्भर करेगा (सामान्य तौर यह यूएसबी होता है)।
3. उसके नीचे, To computers using के बगल में एक बॉक्स बना है। यहां पर आपको वाई-फाई के बगल वाले बॉक्स में टिकमार्क करना होगा।
4. इसके बाद बॉक्स के नीचे वाई-फाई ऑप्शन्स बटन पर क्लिक करें। नेटवर्क चुनें, फिर सिक्योरिटी टाइप और पासवर्ड व वेरीफाई फील्ड में पासवर्ड डालें। हम आपको यही सुझाव देंगे कि सिक्योरिटी ऑप्शन में नन (None) चुनने के बजाए आप पासवार्ड डालें। आप चैनल को डिफॉल्ट वैल्यू पर छोड़ सकते हैं, अगर आपको नहीं पता कि आप क्या कर रहे हैं। ओके पर क्लिक करें।
5. अगर आपका कनेक्शन एक्टिव है, तो आप एक ग्रीन आइकन देख पाएंगे। इसके अलावा सिस्टम प्रेफरेंसेज के अंदर इंटरनेट शेयरिंग टैक्स्ट देख पाएंगे।

बस हो गया! आप दूसरे डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट कर उसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।
आप इस तरह से अपने पीसी या Mac को वाई-फाई हॉटस्पॉट में तब्दील कर सकते हैं। क्या ऐसा करने का कोई और तरीका भी उपलब्ध है, तो कमेंट बॉक्स के जरिए हमें बताएं।
हमारे ये आर्टिकल जरूर पढ़े:-
- अपने वाईफाई सिग्नल को कैसे बढ़ाएं
- redmi note 5 pro me face lock kaise lagaye
- facebook friend list kaise chupaye
- phone pe से online electricity bill payment कैसे करें
आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों हमें उम्मीद है, कि हमारी इस पोस्ट से आपकी How to Use Laptop as Wi-Fi Hotspot in hindi वाली सारी क्वेरीज solve हो गयी होगी। हम हमेशा कोशिश ,कि आपको सही और सटीक जानकारी मिले।
यदि आपने हमारे इस लेख को पूरा पढ़ा है, आपको इंटरनेट पर फिर से ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, कि How to Use Laptop as Wi-Fi Hotspot in hindi ? आपकी इस पोस्ट से जुडी कोई भी query, सवाल या सुझाव है,तो आप हमे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब कोशिश करेंगे।
आपको हमारा ये लेख हेल्पफुल लगा है,तो इस दोस्तों के साथ में सभी सोशल मीडिया पर शेयर करे, जिससे कि उन्हें भी पता चले कि How to Use Laptop as Wi-Fi Hotspot in hindi /लैपटॉप को वाई-फाई हॉटस्पॉट कैसे बनाएं.