laptop overheating solution:- in this post we shared laptop overheating problem-solutions hacks. laptop ki heating problem solution. in hindi. how to solve laptop overheating.
Table of Contents
laptop overheating solution in hindi (लैपटॉप ओवर हीटिंग के उपाए )
दोस्तो अभी lockdown के कारण घर से काम करने के कारण laptop का इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है| दिनभर लगातार laptop use करने से आप भी लैपटॉप के overheat होने की प्रॉब्लम से परेशान है ,तो आपके लिए यह hacks tricks बहुत helpfull होगी।

laptop overheating problem कैसे solve करें। (How to solve laptop heating problem in hindi) लैपटॉप के गर्म होने पर क्या करें । लैपटॉप हीटिंग कैसे सॉल्व करें? लैपटॉप के बार बार गर्म होने से परेशान है,तो ये तरीका यूज़ करे:-
- laptop heating problem solve करने का तरीका
- CPU fan ख़राब होने पर लैपटॉप यूज़ नही करे
क्या आपने ये पोस्ट पढ़ी:-what is laptop in hindi | लैपटॉप क्या होता है ? फायदे और नुकसान जाने
laptop overheating होने के कारण
Laptop गर्म तो होते ही है,अगर आपका लैपटॉप ज्यादा गर्म होता है,तो आपके laptop में overheating problem हो सकती है। Laptop में सबसे ज्यादा heating CPU से होती है।
सीपीयू के टेंपरेचर को कम करने के लिए उसके ऊपर कॉपर की एक खास प्रकार की हिट सिंक लगाई जाती है ,जो कि गर्मी को सोखने का काम करती है और इस हीटिंग को ठंडा रखने के लिए लैपटॉप में एक कुलिंग फैन लगाया जाता है, जब CPU में प्रॉब्लम होती है ,तो आप पर लैपटॉप में हीटिंग प्रॉब्लम शुरू हो जाती है।
आपके लैपटॉप में ओवर हीटिंग बहुत से कारणों से हो सकते है, इस प्रकार है:-
laptop battery problem
जब आपका लैपटॉप ज्यादा गर्म होता है, तो उसका कारण हो सकता है, कि आपके लैपटॉप ki bettory में कुछ प्रॉब्लम हो गई होya ye ठीक से आपके लैपटॉप को चार्ज नहीं कर पाती है ,तब ऐसा होता है।
ये पोस्ट भी पढ़े:- hide photo files windows | कंप्यूटर में फोटो फाइल को कैसे छुपाए अभी जाने !
जब लैपटॉप की बैटरी काम नहीं करती है, तो हमारा लैपटॉप जल्दी चार्ज नहीं होता और हमें बहुत देर तक लैपटॉप को चार्ज करते हैं। हमें लैपटॉप की बैटरी खराब होने पर उसे चार्ज पर लगाकर लगातार लैपटॉप यूज करने से भी आपके लैपटॉप में हिटिंग प्रॉब्लम शुरू हो जाती है। laptop overheating solution.
Low RAM
RAM का मतलब RENDOM ACCESS MEMORY होता है। रैम लैपटॉप को प्रोसेस करने में मदद करती है।
यदि आपके लैपटॉप की रैम बहुत कम है ,तो इसकी वजह से भी आपके लैपटॉप CPU में ज्यादा प्रेशर और लोड पड़ने की वजह से लैपटॉप गर्म हो सकता है। इस समस्या को आप अपने लैपटॉप की RAM को इनक्रीस करके solve कर सकते हैं।
computer ram ke baren me jajane ke liye ye article read karen:– ram kya hai ,ram types
ओवर चार्जिंग (over charging)
Laptop ओवर charging करने से भी आपके लैपटॉप के हीट होने की problem हो सकती है। जब आपका लैपटॉप पूरा चार्ज हो जाता है ,फिर भी आप चार्ज डिस्कनेक्ट नहीं करते हैं, तब भी आपके लैपटॉप में Heating की प्रॉब्लम शुरू हो जाती है। laptop ओवर charging से आपके laptop की battery की लाइफ खत्म हो जाती है।
लैपटॉप में ओवर हीटिंग क्यों होती है ?
- laptop के कॉलिंग फैन में धूल मिट्टी जमा होने के कारण अंदर की गर्म हवा बाहर नहीं जा पाती है।
- लैपटॉप को गर्म जगह में रखना।
- laptop को बिस्तर में या गद्दे पर रख कर यूज़ करने से भी कूलिंग फैन से गर्म हवा पास नही पाती है ,इस वज़ह से भी लैपटॉप गर्म हो सकता है।
- अधिक टाइम तक गेम खेलना आदि।
अपने laptop की overheating की प्रोब्लम को solve करने के लिए ये विडियो देखे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓
laptop को overheating से कैसे बचाए
- लैपटॉप को ओवर चार्ज नही करें
- RAM और इंटरनल मेमोरी को खाली रखे
- High ग्राफिक वाले गेम नही खेले
- अधिक देर तक लैपटॉप को चार्ज नही करे
- अधिक देर तक इंटरनेट यूज़ नही करे
- इंटरनेट यूज़ करते ,टाइम अधिक टैब्स यूज़ नही करे, अधिक टैब यूज़ करने से CPU जल्दी गर्म हो जाता है।
- लैपटॉप की ब्राइटनेस कम रखे
लैपटॉप हीटिंग के परिणाम
हमारे लैपटॉप में ओवरहीटिंग होने से उसमें बार-बार स्टार्ट होने की प्रॉब्लम शुरू हो जाती है। और अचानक से लैपटॉप काम करना बंद कर देता है। आपके लैपटॉप में और हीटिंग से निम्न प्रकार की प्रॉब्लम हो सकती है :-
- लैपटॉप का चलते चलते अचानक बंद हो जाना
- लैपटॉप हैंगिंग होना
- Laptop Bar Bar restart hone ki problem hona
- लैपटॉप की स्पीड स्लो हो जाना
- इंटरनेट स्पीड कम हो जाना
ये पोस्ट भी पढ़े:- how to earn money from youtube in Hindi pro tips | यूट्यूब से पैसे कमाने के जबरदस्त तरीके
laptop की overheating प्रोब्लम को कैसे solve करे ?
follow simple hacks to improve your laptop performance:-
cpu फैन ख़राब होने पर लैपटॉप यूज़ नही करे
अक्सर लोग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को साफ करने के लिए गीले कपड़े का इस्तेमाल करते है, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे डिवाइस खराब हो सकता है। इसके अलावा अगर Laptop का सीपीयू फैन काम नहीं करता है, तो उसे इस्तेमाल करने से बचे। अगर ऐसी स्थिती में भी आप यूज करते हैं तो ओवर हीटिंग की समस्या बढ़ सकती है। laptop overheating solution.
कुलिंग किट /कुलिंग मेट का इस्तेमाल करे (use cooling kit)
यदि आपका लैपटॉप पुराना हो गया है ,तो उसका इस्तेमाल कम से कम करें अगर करते भी है, तो आपको कुलिंग किट यूज़ करें अगर इसके बाद भी आपके लैपटॉप की बैटरी गर्म होती है ,तो उसे बदल दे लैपटॉप को एक बार पूरा डिस्चार्ज होने के बाद ही चार्ज करे।

लैपटॉप के नीचे रखे copy kitab
लैपटॉप cooling के लिए नीचे से एयर लेते हैं, ऐसे में लैपटॉप को किसी तकिया या कंबल पर नहीं रखें, क्योंकि इससे लैपटॉप में एयर नहीं जानेसे लैपटॉप जल्दी गर्म हो जाता है। आप कोशिश करें कि आप लैपटॉप को प्लेन सरफेस पर रखें इसके लिए आप कॉपी का सहारा ले सकते हैं। laptop heating problem acer.
हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़े
- How to make Tiktok post viral in 2020 pro trick | टिकटोक पोस्ट वायरल करने का जबरदस्त तरीका अभी जाने !
- Android vs iPhone which is better? Google/siri | आईफोन और एंड्राइड दोने में से कौन बेहतर है ?
- Paytm UPI ID kya hai | पेटीएम यूपीआई आईडी क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में
- whatsapp DP par Full photo kaise Lagaye
आज आपने क्या सीखा?
friends इस पोस्ट में आपने सीखा कि laptop overheating solution .laptop heating problem को कैसे solve करे ? हम हमेशा कोशिश करते है, कि आपको सही और सटीक जानकारी मिले
यदि आपकी हमारी पोस्ट laptop overheating solution से संबंधित कोई भी सवाल या क्वेरीज है, तो आप नीचे कमेंट करके हमें बताएं। ,मैं आपके कमेन्ट का रिप्लाई देने की कोशिस करूँगा।
यदि आपको हमारी ये जानकारी informative लगी,हो तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सभी social media पर जरूर शेयर करें। जिससे कि ये पोस्ट ये पोस्ट उन लोगो तक पहुँच जाए ,जिनको इसकी need है।