MS-Office Shortcut Commands In Hindi | एमएस-ऑफिस शॉर्टकट कमांड

MS-Office Shortcut Commands In Hindi – MS-Office के इन शॉर्टकट्स से फटाफट होगा आपका सारा काम. use ms office most useful shortcut commands in Hindi.

MS-Office Shortcut Commands In Hindi (एमएस-ऑफिस शॉर्टकट की कमांड)

यदि आप ms office use करते है, तो हमारे द्वारा बताये गए ये ms-office shortcut commands आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे। आप इन shortcut commands को use करके ms office में work speed को increase कर सकते है।

ये भी पढ़े:Introduction to computer and generations in Hindi

MS-Office Shortcut Commands In Hindi | एमएस-ऑफिस शॉर्टकट कमांड
MS-Office Shortcut Commands In Hindi – MS-Office के इन शॉर्टकट्स

यदि आप MS-Office का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खास शॉर्ट कमाण्ड्स दिए जा रहे हैं।

आज के समय में MS-Office एक बहुत ही जरूरी software बन गया है। इसके बिना हम routeen का कार्य भी नहीं कर सकते। परन्तु क्या आप जानते हैं कि MS-Office में कुछ ऐसी shortcut commands भी हैं, जिनका use कर आप अपने काम को बहुत जल्दी और कुशलतापूर्वक कर सकते हैं। जानिए ऐसे ही खास शॉर्ट कमांड्स के बारे में

last save position पर कर्सर

आप किसी words document को edit कर रहे हैं और अचानक किसी काम से उठ गए। अब आपको नहीं पता कि आपने कहां तक edit किया। ऐसे में आप Shift+F5 command इस्तेमाल करें। आपका curser वहां होगा, जहां आपने इसे last save किया था।

ये भी पढ़े: लैपटॉप को गर्म होने से बचाने के कारगर उपाए

change text case (टैक्स्ट का केस बदलिए)

uppersace, lowercase यानी capital letters और small latters में बदलाव के लिए आप text को select कर Shift+F3 कमाण्ड इस्तेमाल करें। टैक्स्ट का केस बदल जाएगा।

Click text generate (टेक्स्ट जनरेट पर क्लिक करें)

यदि आपको microsoft word में formating purpose से क्विक एक्सपेरिमेंटल टैक्स्ट जनरेट करना है तो नीचे दिए गए कमाण्ड को टाइप कर enter press karen
=rand(8,10)

Quick table generate

यदि आप shortcut commands से table genrate करना चाहते हैं तो + सिंबल type कीजिए, फिर tab दबाइए, फिर + सिंबल टाइप करें, फिर टैब और फिर + टाइप करें। एंटर प्रेस करते ही टेबल बन जाएगी, जैसे-

  • + +

ये भी पढ़े:कंप्यूटर में फोटो फाइल को कैसे छुपाए अभी जाने !

repeat Last action ( अंतिम क्रिया दोहराएं )

formating से जुड़ा कोई भी last action यदि आप दूसरी जगह भी repeat करना चाहते हैं तो F4 command का इस्तेमाल करें। मिसाल के तौर पर यदि आपने text के किसी हिस्से का font और size बदला है और आप उसे दूसरे हिस्से में भी दोहराना चाहते हैं तो उस हिस्से को सलेक्ट कर F4 की प्रेस करें। आपका काम बहुत आसान हो जाएगा।

ms office shortcut keys pdf in Hindi download

इस आर्टिकल को pdf नोट्स के रूप में डाउनलोड करे, नीचे दिए गए बटन से पुरे नोट्स को डाउनलोड करें।


हमारे ये पोस्ट भी पढ़े

Conclusion ( आज आपने क्या सीखा )

friends हमें उम्मीद है, कि आपको हमारे द्वारा बताये गए ms office के shortcut commands आपके लिए बहुत ही काम आये होंगे। हम हमेशा कोशिश करते है, कि आपको सही और सटीक जानकारी मिले।

यदि आपकी हमारी इस पोस्ट ( MS-Office Shortcut Commands In Hindi ) से related queries और सवाल है, तो आप हमें comment section में पूछ सकते है। हम जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

आपको हमारी ये पोस्ट MS-Office Shortcut Commands In Hindi helpful लगी है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और student के साथ में सभी सोशल मीडिया पर शेयर करे, जिससे सभी को फायदा मिले।

About Author

Leave a Reply

House of the Dragon’ Premiere: Welcome Back to Westeros Reliance Share Price | रिलायंस शेयर प्राइस, कम्पनी हुयी बर्बाद Independence day क्यों मनाते है ? जाने असली वजह!! 12GB रैम, 64MP कैमरा, 4830mAh बैटरी के साथ Vivo V25 Pro लॉन्‍च har ghar tiranga campaign में Registration कैसे करें ? जाने Har Ghar Tiranga:- घर- घर तिरंगा फ़हराने के साथ online रजिस्ट्रशन भी करे Raju Shrivastav ने किया था, ट्रक क्लीनर का काम, 50 रुपए से मिली राह raksha bandhan quotes in hindi and english Happy Raksha Bandhan 2022 shayari, sms and quotes raksha bandhan wishes for brother
%d bloggers like this: