Category

har ghar tiranga campaign में Registration कैसे करें ? जाने पूरी जानकारी 

tech tips

13 August 2022

Har Ghar Tiranga की Official website visit करे।  यहां homepage  पर आपको बहुत सारे ऑप्शन नजर आएंगे। लेकिन यहां आपको PIN A Flag पर क्लिक करना होगा।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन ?

jaise ही आप पिन a flag पर क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना प्रोफाइल फोटो, अपना नाम  मोबाइल number डालना।  

आप अपने गूगल अकाउंट से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है। आपको अपनी location access की अनुमति देनी है,उसके बाद pin a flag पर क्लीक करके  लोकेशन पर vertual flag लगा सकते है।  

google account से भी कर सकते है :- रजिस्ट्रेशन 

screenshots से समझे !

NEXT slide देखे 

har ghar tiranga website पर अपनी सेल्फी अपलोड करने के लिए upload selfies with flag पर क्लिक कारी नया पेज खुलेगा। 

selfie कैसे upload करें ?

अब system या मोबाइल की storage ओपन हो जाएगी। यहां से आप जिस selfie को अपलोड करना चाहते हैं, उसे आसानी से अपलोड कर दे।अच्छी सेल्फी को highlight किया जा रहा है।

drag n drop or select file से upload करें 

thanks for reading

Next:- सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जीवनी के बारे में जाने