शिव योग
2 अगस्त को शाम 06 बजकर 38 मिनट तक
सर्वे नागाः प्रीयन्तां मे ये केचित् पृथ्वीतले. ये च हेलिमरीचिस्था येऽन्तरे दिवि संस्थिताः॥ ये नदीषु महानागा ये सरस्वतिगामिनः. ये च वापीतडगेषु तेषु सर्वेषु वै नमः॥
ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान कर लें
गाय के दूध से स्नान कराएं
नाग देवता की आरती करे
मूर्ति में गंध, धूप, पुष्प अर्पित करें
नाग पंचमी की कथा का पाठ कर लें
हल्दी. चावल, रोली और फूल अर्पित करें
हिंदू धर्म में नाग देवता का विशेष महत्व है। इस दिन सुख-समृद्धि, खेतों में फसलों की सुरक्षा के लिए नागों की पूजा व पूजा की जाती है। नाग शिव शंकर के गले का आभूषण और भगवान विष्णु की शय्या भी।
नाग देवता करे आपकी रक्षा पिलाए दूध उन्हें मीठा मीठा, हो आपके घर में धन की बरसात, ऐसी हो नाग पंचमी की सौगात।।