नाग पंचमी 2022

नाग पंचमी कब मानते है ?

श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन भगवान शिव के आभूषण समझे जाने वाले नागों की विधिवत पूजा होती है। 

नाग पंचमी पूजा मुहूर्त

सुबह 05 बजकर 43 मिनट से 08 बजकर 25 मिनट तक

पूजा की अवधि 

02 घंटे 42 मिनट

शिव योग

2 अगस्त को शाम 06 बजकर 38 मिनट तक

पूजा में ये मंत्र बोले 

सर्वे नागाः प्रीयन्तां मे ये केचित् पृथ्वीतले. ये च हेलिमरीचिस्था येऽन्तरे दिवि संस्थिताः॥ ये नदीषु महानागा ये सरस्वतिगामिनः. ये च वापीतडगेषु तेषु सर्वेषु वै नमः॥

Arrow
Arrow
Arrow
Arrow
Arrow
Arrow

नाग पचंमी पूजा विधि

 ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान कर लें

गाय के दूध से स्नान कराएं

 नाग देवता की आरती करे

 मूर्ति में गंध, धूप, पुष्प अर्पित करें

नाग पंचमी की कथा का पाठ कर लें

हल्दी. चावल, रोली और फूल अर्पित करें

महत्त्व:-

हिंदू धर्म में नाग देवता का विशेष महत्व है। इस दिन सुख-समृद्धि, खेतों में फसलों की सुरक्षा के लिए नागों की पूजा व पूजा की जाती है। नाग शिव शंकर के गले का आभूषण और भगवान विष्णु की शय्या भी।

Qoutes

नाग देवता करे आपकी रक्षा पिलाए दूध उन्हें मीठा मीठा, हो आपके घर में धन की बरसात, ऐसी हो नाग पंचमी की सौगात।।

Qoutes

इस नाग पंचमी पर शिव जी का शुभ आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे ❣️❣️

Qoutes

Naag Panchami is a day, When all wishes come true So here's my only wish may Happyness come to you !!