PM Scholarship Scheme

सरकार दे रही है 36000 रूपये छात्र-छात्राओं को 3 हजार महीने ऐसे करे आवेदन

Thick Brush Stroke

PM Scholarship Scheme क्या है ?

प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना की शुरुआत वर्ष 2006 में शुरू की गई। ऐसे में कुछ छात्राओं और छात्रों को प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप के अंतर्गत ₹2500 मासिक स्कॉलरशिप दी गई।

PM Scholarship Scheme के लिए योग्यता

1.  छात्र ने सरकारी विद्यालय से पढ़ाई की हो। 2. छात्र ने 12वीं कक्षा पास करके ग्रेजुएशन के प्रथम वर्ष में दाखिला लिया हो। 3. 12वीं कक्षा में कम से कम 60 % या इससे अधिक अंक होने चाहिए। 4.  सहस्त्र बलो , अर्धसैनिक बलों तथा रेलवे सुरक्षा बल के भूतपूर्व या मृतक सैनिकों के बच्चों तथा विधवा महिलाएं आवेदन कर सकती है।

आवश्यक दस्तावेज

1.  आधार कार्ड 2. निवास प्रमाण पत्र ( मूल निवास या राशन कार्ड  3. 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट 4.  पिता का भूतपूर्व सैनिक तथा पूर्व सैनिक प्रमाण पत्र

आवश्यक दस्तावेज

– आवेदन करने वाले छात्र की पासपोर्ट साइज फोटो – ESM सर्टिफिकेट – बैंक खाता पासबुक (जिससे पैसे आपके आ सके ) –Official Website :https://ksb.gov.in/

Thick Brush Stroke

प्रधानमंत्री स्कालरशिप स्कीम  के बारे में जानने के लिए क्लिक करें