Raju Shrivastav ने कभी किया था,  ट्रक क्लीनर का काम,अमिताभ की मिमक्री से मिले 50 रुपये

Raju Shrivastav को हाल ही में gym में दिल का दौरा पड़ा, फिलहाल वह दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. जीवन बहुत ही संघर्ष भरा रहा है.  उन्होंने अपने करियर में बहुत struggle किया,  तब उन्हें सफलता मिली.

राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपुर में हुआ था. उनके पिता, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, प्रसिद्ध कवि थे. वो बलाई काका के नाम से कविता करते थे.

राजू जी को लोगो को कविता सुनना पसंद था, ये बचपन से ही birthday parties में जाकर कविता सुनाया करते थे।  

बचपन से कविता सुनाने लगे 

1982 में जब मुंबई आये, तब शुरूआती दिनों में अपनी आजीविजका चलाने के लिए उन्होंने ऑटो रिक्शा भी चलाया। 

auto रिक्शा भी चलाया 

उन्होंने बॉलीवुड movies में छोटे-छोटे रोल करके अपने करियर की शुरुआत की थी.  उन्होंने सलमान खान की मैंने प्यार किया फिल्म में   ट्रक क्लीनर का रोल किया था

truck cleaner का काम भी किया 

 राजू श्रीवास्तव की जिंदगी तब बदल गई ,जब उन्होंने 2005 में स्टार वन के पॉपुलर शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में पार्टिसिपेट किया और इस शो ने उनकी ज़िंदगी ही बदल दी। 

एक शो से मिली नई दिशा  

राजू श्रीवास्तव को प्रशिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन की शोले फिल्म की मिमिक्री करने के लिये 50 रुपए मिले थे, वो इनके जीवन की प्रेरणा बन गयी।  

50 रुपए से मिली नहीं प्रेरणा 

और अधिक जाने !

raju shrivatav जी के  बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करे।