By jitendra kasotia
Raksha Bandhan movie 11 अगस्त 2022 को यानि की राखी के दिन सिनेमा घरो में रिलीज हो गयी। ये फिल्म रक्षा बंधन की भारतीय संस्कृति की झलक दिखाती है।भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं, अक्षय कुमार अभिनेता।
एक भाई लाला केदारनाथ और उसकी चार बहनों पर बनी है फिल्म रक्षा बंधन की कमाई। चांदनी चौक में लाल केदारनाथ गोलगप्पे और चाट की दुकान लगाता है। उनकी दुकान पर एक महिला अपने बचे को जन्म देती है।
और मर जाती है अपने बेटे से वचन लेती है, कि वो अपनी सभी बहनो की शादी के बाद ही खुद की शादी करेगा। इस वादे की वजह से लाला का अपनी प्रेमिका के साथ रिस्ता टूटने के कगार पर आ जाता है।
लाला अपनी बहन की शादी करता है, शादी की वक्त वो भावुक हो जाता है। मेकर्स ने इस कहानी के बहाने भाई बहन के बीच के रिश्ते को भुनाने की कोशिश की है। इसमें भाई बहन का प्यार दिखाया गया है।
Shivam Gaur
Shivam Gaur