whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye:- इस पोस्ट में बताया है, कि व्हाट्सप्प पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे सेट करें ? ये रहा आसान तरीका। how to set fingerprint lock on whatsapp.
Table of Contents
whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye
WhatsApp पर हर कोई अपनी privacy को लेकर सजग रहता है। हालांकि, अपनी whatsapp chat को प्राइवेट रखने के लिए आप क्या करते हैं? ज्यादातर लोग अपने फोन में तो लॉक लगाते हैं, लेकिन whatsapp जैसी महत्वपूर्ण ऐप को वह बिना लॉक के ही रहने देते हैं।
ऐसे में उनके फोन का लॉक खोलने वाला शख्स उनके व्हाट्सऐप को आसानी से एक्सेस कर सकता है और कई जरूरी व निजी जानकारियां व्हाट्सऐप के माध्यम से हासिल कर सकता है। ऐसे में जरूरी होता है फोन लॉक के साथ-साथ आप अपने whatsapp को भी lock करके रखें। व्हाट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म पर finger print lock की सुविधा काफी समय पहले ही पेश कर दी थी। यदि आप नहीं जानते whatsapp fingerprint lock कैसे सेट किया जाता है, तो यह लेख आज आपकी मदद करने वाला है।
यदि आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते है, तो आपको इंटरनेट पर ये कभी सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, कि whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye? तो चलिए शुरू करते है।

ये भी पढ़े:- whatsapp के डिलीट हुए मैसेज कैसे पढ़े
WhatsApp पर यूं लगाए फिंगरप्रिंट लॉक
स्टेप 1: सबसे पहले व्हाट्सऐप को खोलें। इसके बाद दाहिनी तरफ दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक कर सेटिंग्स में जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद अकाउंट > प्राइवेसी > फिंगरप्रिंट लॉक में जाएं।
स्टेप 3: अगले स्क्रीन में अनलॉक विद फिंगरप्रिंट को ऑन करें।
स्टेप 4: यूज़र इस बात का भी चुनाव कर सकते हैं कि ऐप बंद होने के कितनी देर बाद खुद-ब-खुद लॉक हो जाए, यहां आपको तीन विकल्प मिलेंगे, पहला है तुरंत, दूसरा है एक मिनट बाद और तीसरा विकल्प है, 30 मिनट बाद।
ये भी पढ़े: – youtube subscriber बढ़ाने का जबरदस्त तरीका
स्टेप 5: इसके अलावा अब यूज़र इस बात का भी चुनाव कर सकते हैं कि सेंडर का मैसेज नोटिफिकेशन में दिखाई दे या फिर नहीं।
आपने ऐप के खुद-ब-खुद लॉक होने का जो भी समय तय किया है, उसके बाद यदि आप ऐप खोलना चाहेंगे तो आपको ऐप अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करना होगा।
हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़े:-
- whatsapp dp par full photo kaise lagaye
- redmi note 5 pro me face lock kaise lagaye
- How To Open Youtube Desktop Mode In Mobile In Hindi
- Computer generations के हिंदी नोट्स
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों हमें उम्मीद है, कि हमारी इस पोस्ट से आपकी whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye वाली सारी क्वेरीज solve हो गयी होगी। हम हमेशा कोशिश ,कि आपको सही और सटीक जानकारी मिले।
यदि आपने हमारे इस लेख को पूरा पढ़ा है, आपको इंटरनेट पर फिर से ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, कि whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye ? आपकी इस पोस्ट से जुडी कोई भी query, सवाल या सुझाव है,तो आप हमे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब कोशिश करेंगे।
आपको हमारा ये लेख हेल्पफुल लगा है,तो इस दोस्तों के साथ में सभी सोशल मीडिया पर शेयर करे, जिससे कि उन्हें भी पता चले कि whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye.