how to open youtube desktop mode in mobile in hindi | मोबाइल डेस्कटॉप वर्शन में यूट्यूब कैसे चलाये अभी जाने !

youtube desktop mode:-इस पोस्ट में मैं बताऊंगा की मोबाइल में youtube desktop mode chrome ब्राउज़र में कैसे ओपन करें। complete guide on youtube.

दोस्तों आप youtube चलाते है,और आपको ये नहीं पता की आखिर में हम यूट्यूब को अपने मोबाइल में डेस्कटॉप वर्शन/मोड में कैसे ओपन करे ,तो ये पोस्ट आपके लिए bahut ही उपयोगी होगी।

इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे, कि how to open youtube desktop on android. और आपको ये भी बताएँगे की यूट्यूब डेस्कटॉप वर्शन के क्या फायदे है ? इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको इंटरनेट पर सर्च करने जरूरत नहीं पड़ेगी कि मोबाइल में यूट्यूब डेस्कटॉप वर्शन में कैसे चलाये ?

ये पोस्ट भी पढ़े:- how to earn money from youtube in Hindi pro tips | यूट्यूब से पैसे कमाने के जबरदस्त तरीके

how to open youtube desktop mode in mobile in hindi | मोबाइल डेस्कटॉप वर्शन में यूट्यूब कैसे चलाये अभी जाने !
मोबाइल में यूट्यूब डेस्कटॉप कैसे उसे करे

how to open youtube desktop mode in mobile in hindi

यदि आपका youtube पर channel है,तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ना। यूट्यूब को अपने मोबाइल में desktop version में ओपन करने के लिए आपको कुछ ये सिंपल स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे।

simple steps for youtube desktop mode

इनस्टॉल क्रोम ब्राउज़र

step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में chrome browser install कर ले। आप हमारे डाउनलोड बटन से भी डाउनलोड कर सकते है।

step 2. अपने मोबाइल में chrome browser को ओपन करे।

how to open youtube in chrom browser
how to open youtube in chrom browser

स्टेप 3. right side में three-dot पर click करें, clickकरने पर आपके सामने एक new window open होगी। जैसा आपलो इमेज दिखायी दे रहा है।

select desktop site option

chrome browser settings for desktop site
क्रोम ब्राउज़र सेटिंग्स

step 4. आपको se 3rd number par desktop site ka option dikhayi dega,aapko उस ऑप्शन पर क्लिक करना है। जब आप क्लिक करेंगे, तो आपका ब्राउज़र डेस्कटॉप मोड में सेट हो जायेगा।

ये पोस्ट भी पढ़े:who is youtube founder in Hindi, we bet you don’t know | यूट्यूब का फाउंडर कौन है ?

desktop mode में youtube चलाये

step 5. अब आपको सर्च बार में youtube .com सर्च करना है। ,जब सर्च करेंगे तो आपको सर्च रिजल्ट desktop mode में दिखाई देगा,जैसा आप इमेज में देख रहे है।

यूट्यूब डेस्कटॉप व्यू इन मोबाइल
mobile me youtude site open kaise karen

step 6. अब आप बड़ी आसानी से youtube को अपने मोबाइल में desktop यूज़ कर सकते है। तो देखा आपने कितनी आसानी से हमने यूट्यूब को डेस्कटॉप मोड में ओपन कर लिया।

ये वीडियो मोबाइल में youtube desktop mode में ओपन करने में आपकी हेल्प करेगी।

mobile me youtube desktop site kaise open karen

youtube desktop site के फायदे

दोस्तों यूट्यूब डेस्कटॉप साइट के बहुत फायदे है –

  1. आप youtube video को designed view में देख सकते है।
  2. youtube video description को copy कर सकते है।
  3. youtube creator studio ko open कर सकते है।
  4. अपने youtube channel को customize कर सकते है।

youtube डेस्कटॉप मोड से जुड़ेअक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या हम क्रिएटर स्टूडियो एक्सेस कर सकते है ?

ज़ी हा, आप यूट्यूब क्रिएटर स्टूडियो यूज़ कर सकते है |

क्या हम कंप्यूटर की तरह वीडियो अपलोड कर सकते है ?

हा आप वीडियो कंप्यूटर स्क्रीन की तरह अपलोड कर सकते है |

मोबाइल में यूट्यूब डेस्कटॉप साइट ओपन करने से क्या फायदा है ?

यदि आप एक यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर है, तो अपने मोबाइल में यूट्यूब डेस्कटॉप साइट ओपन आपके लिए बहुत फायदेमंद है, क्योंकि यँहा पर आप अपने वीडियो को अपलोड करते टाइम, टाइटल , डिस्क्रिप्शन, टैग्स और custom थंबनेल आसानी से लगा सकते है, जो कि आप यूट्यूब app से नहीं कर सकते।

हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़े:-

आपने youtube desktop site के बारें में क्या सीखा?

दोस्तों आपने हमारी इस पोस्ट (how to open youtube desktop mode in mobile in hindi | मोबाइल डेस्कटॉप वर्शन में यूट्यूब कैसे चलाये अभी जाने !) मे  जाना कि अपने मोबाइल में chrome browser की मदद से हम youtube desktop mode कैसे यूज़ कर सकते है ?

यदि आपकीहमारी इस पोस्ट से संबंधित कोई भी क्वेरी हो, तो आप कॉमेंट कर सकते है। मैं आपके कॉमेंट का reply करने की कोशिश करूँगा।

यदि आपको हमारी ये जानकारी informative लगी,हो तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सभी social media पर जरूर शेयर करें| जिससे कि ये पोस्ट ये पोस्ट उन लोगो तक पहुँच जाए ,जिनको इसकी need है।

About Author

Leave a Reply

House of the Dragon’ Premiere: Welcome Back to Westeros Reliance Share Price | रिलायंस शेयर प्राइस, कम्पनी हुयी बर्बाद Independence day क्यों मनाते है ? जाने असली वजह!! 12GB रैम, 64MP कैमरा, 4830mAh बैटरी के साथ Vivo V25 Pro लॉन्‍च har ghar tiranga campaign में Registration कैसे करें ? जाने Har Ghar Tiranga:- घर- घर तिरंगा फ़हराने के साथ online रजिस्ट्रशन भी करे Raju Shrivastav ने किया था, ट्रक क्लीनर का काम, 50 रुपए से मिली राह raksha bandhan quotes in hindi and english Happy Raksha Bandhan 2022 shayari, sms and quotes raksha bandhan wishes for brother
%d bloggers like this: