who is youtube founder in Hindi | यूट्यूब का फाउंडर कौन है?

who is youtube founder in Hindi:- इस पोस्ट में बताया है, कि यूट्यूब का फाउंडर कौन है?  youtube kisne banaya hai ? who is the youtube founder in Hindi ?? youtube founder name in Hindi. यूट्यूब का मालिक कौन है।

ये भी पढ़े:यूट्यूब सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाये अभी जाने

who is the founder of youtube | यूट्यूब का फाउंडर कौन है?
who is the founder of youtube in hindi

हम सभी लगभग यूट्यूब use करते है, लेकिन किसी से ये पूछो कि youtube founder कौन है, तो बहुत कम लोगो के पास इसका जवाब होता है। आज इस पोस्ट मे, हम आपको बताएँगे की यूट्यूब का फाउंडर कौन है ?

youtube क्या है?

यूट्यूब एक अमेरिकन वीडियो वेबसाइट है। जो गूगल की एक सर्विस या उत्पाद है। यूट्यूब पर आप मूवीज, संगीता, vlogs, और तरह तरह के वीडियो फ्री में देख सकते है। यंहा पर आप अपना खुद का youtube channel भी बना कर उस पर वीडियो अपलोड कर सकते है।

ये भी पढ़े:-यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करने की सही जानकारी जाने

who is youtube founder in hindi (यूट्यूब का फाउंडर कौन है?)

यूट्यूब एक अमेरिकी वीडियो-साझाकरण मंच है जिसका मुख्यालय सैन ब्रूनो, कैलिफ़ोर्निया में है। तीन पूर्व पेपाल कर्मचारियों- चाड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम ने फरवरी 2005 में इस सेवा का निर्माण किया।

Google ने नवंबर 2006 में 1.65 बिलियन अमेरिकी डॉलर में साइट खरीदी। यूट्यूब अब Google की सहायक कंपनियों में से एक के रूप में कार्य कर रहा है |

youtube ounder कौन है, ये जानने के लिए ये वीडियो पूरी देखे। ⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓

who is the founder of youtube

youtube किस देश की कंपनी है ?

यूट्यूब के फाउंडर के बारे में जानने के बाद अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर ये यूट्यूब किस देश की कंपनी है ? यूट्यूब की शुरुआत अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर के से की गई थी। यूट्यूब का मेन headquater भी कैलिफोर्निया में ही है। google के खरीदने के बाद यूट्यूब का मालिक गूगल बन गया है। और यूट्यूब अमेरिका की कंपनी है।

यूट्यूब किसने बनाया है ?

सबसे पहले तो youtube एक मनोरंजन प्लेटफॉर्म है। यहां पर आप अपनी  वीडियो अपलोड कर सकते है , और उसको शेयर भी कर सकते हो।   और यहां से आप अपनी पहचान बना सकते हैं।   youtube को तीन व्यक्तियों ने बनाया था। उन्होंने कुछ नया करने के लिए यूट्यूब प्लेटफार्म को बनाया था।

वह चाहते थे कि हम ऐसा प्लेटफॉर्म बनाये जहां से लोगों को बहुत सटीक जानकारी बहुत कम समय में मिल जाए। बाद में google ने youtube को उन तीनो डेवलपर से खरीद लिया।

youtube creators (youtube founder ) के नाम इस प्रकार है

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

who is the founder of youtube?

यूट्यूब एक अमेरिकी वीडियो-साझाकरण मंच है जिसका मुख्यालय सैन ब्रूनो, कैलिफ़ोर्निया में है। तीन पूर्व पेपाल कर्मचारियों- चाड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम ने फरवरी 2005 में इस सेवा का निर्माण किया।

youtube ko kab launch kiya gaya?

youtube को 2005 में launch किया गया।

यूट्यूब का मालिक कौन है?

youtube का मालिक जावेद करीम
स्टीव चेन और
चाड हर्ले है, लेकिन अब यूट्यूब गूगल का पार्ट है

यूट्यूब किसकी कंपनी है ?

youtube गूगल की एक सहायक कंपनी है।

क्या youtube safe है ?

जी, हां यूट्यूब safe क्योंकि youtube गूगल की ही एक सर्विस है।

यूट्यूब का मुख्यालय कहाँ है?

youtube का सैन ब्रूनो, कैलिफ़ोर्निया में है।

क्या youtube education के लिए बेस्ट प्लेटफार्म है ?

जी. हां यूट्यूब एजुकेशन के लिए बेस्ट प्लेटफार्म है, क्योंकि यंहा पर आपको फ्री में बहुत सारा एजुकेशनल content मिल जाता है।

हमारे ये लेख भी पढ़े

आज आपने क्या सीखा

इस पोस्ट   में आपने जाना कि youtube kisne banaya hai ? |who is youtube founder in hindi ?? हम हमेशा कोशिश करते है, कि आपको सही और सटीक जानकारी मिले। यदि आपकी इस पोस्ट से जुडी कोई भी क्वेरी हो ,तो कमेंट में बताओ।

और ऐसे ही intersitng और technology  की जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर लीजिये |    

About Author

1 thought on “who is youtube founder in Hindi | यूट्यूब का फाउंडर कौन है?”

Leave a Reply

House of the Dragon’ Premiere: Welcome Back to Westeros Reliance Share Price | रिलायंस शेयर प्राइस, कम्पनी हुयी बर्बाद Independence day क्यों मनाते है ? जाने असली वजह!! 12GB रैम, 64MP कैमरा, 4830mAh बैटरी के साथ Vivo V25 Pro लॉन्‍च har ghar tiranga campaign में Registration कैसे करें ? जाने Har Ghar Tiranga:- घर- घर तिरंगा फ़हराने के साथ online रजिस्ट्रशन भी करे Raju Shrivastav ने किया था, ट्रक क्लीनर का काम, 50 रुपए से मिली राह raksha bandhan quotes in hindi and english Happy Raksha Bandhan 2022 shayari, sms and quotes raksha bandhan wishes for brother
%d bloggers like this: