Whatsapp web scan: व्हाट्सप्प वेब स्कैन कैसे यूज़ करें? computer में WhatsApp web scan Kaise use kare. How to Open WhatsApp web on pc.WhatsApp web क्या है?
दोस्तों आज के इस article में हमने बताया है. कि WhatsApp web क्या है और kaise use kare, WhatsApp web QR code, कंप्यूटर में whatsapp web scan कैसे use करे ?
दोस्तों whatsapp एक बहुत ही बड़ा message प्लेटफार्म है ,जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से इंस्टंट मेसेज और media कॉन्टेंट एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक भेज सकते हो ।
whatsapp आपको मैसेज के अलावा और वह सारी सुविधाएं प्रदान करता है जिसे आप अपने डेली के रोजमर्रा कामों को पूरा कर सकते है।
यह भी पढ़े:- Whatsapp DP par Full photo kaise Lagaye | व्हाट्सप्प डीपी पर फुल फोटो कैसे लगाए ?

Table of Contents
whatsapp web kya hai ?(व्हाट्सप्प वेब क्या है )
व्हाट्सएप्प वेब facebook की एक वेब सर्विस है,जिसमे आप web browser में whatsapp को use कर सकते है। यंहा पर आपको न कोई अकाउंट बनाना है, आप quick एक्सेस के लिए whatsapp web use कर सकते है। whatsapp web यूज़ करने के लिए aapko whatsapp web qr code को अपने मोबाइल में whatsapp के app से scan करना होता है।
whatsapp web scan use करने के लिए क्या क्या होना चाहिए ?
व्हाट्सएप वेब use करने के लिए आपके पास में एक कंप्यूटर(laptop ) ,internet connection ,smartphone और एक web ब्राउज़र होना चाहिए।
ये पोस्ट भी पढ़े:– how to record WhatsApp video call in android & iPhone| व्हाट्सएप्प वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कैसे करें, अभी जाने !
how to use whatsapp on pc (कंप्यूटर में व्हाट्सप्प कैसे यूज़ करे ?)
दोस्तों व्हाट्सएप के लगभग 1 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड से और यह पूरे संसार का सबसे बड़ा कम्युनिकेशन एनी संवाद का एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है।
व्हाट्सएप आपको कई सारी फीचर्स प्रदान करता है,जैसे कि आप इसमें अपनी स्टोरीज लगा सकते जिसको स्टेटस के नाम से जाना जाता है और आप इसके अंदर वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं और ऑडियो कॉलिंग भी कर सकते वह भी इंटरनेट के माध्यम से बस आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए । How to Open whatsapp web on pc
ये पोस्ट भी पढ़े:– Whatsapp se paise kaise kamaye amazing ways | व्हाट्सप्प से पैसे कमाने के तरीके जरूर पढ़े
व्हाट्सएप में आए दिन अपडेट आते रहते हैं जिनकी सूचना आपको हमारे इस ब्लॉग के माध्यम से मिल जाती है तो आप ब्लॉक को फॉलो करके रखिएगा और लेटेस्ट टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए आप हमारी आर्टिकल्स को पढ़ते रहिए। How to Open whatsapp web on pc

computer या laptop में whatsapp web इस्तेमाल करने के फायदे:-
दोस्तों व्हाट्सएप web का इस्तेमाल अधिकतर बिजनेस के रूप में किया जाता है| whatsapp.web को इस्तेमाल करके आप अपने कार्य को बहुत आसानी से कर सकते यानी कि आपको कोई भी फोटो and डाटा को अपनी पीसी में ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं होती आपको ओन्ली अपना व्हाट्सएप web अपने Pc में ओपन करना
और, जैसे आपको जो व्हाट्सएप से संबंधित जो भी टेक्स्ट chat थे उनका डाटा आप अपने पीसी में यूज कर सकते हैं और अपने काम को बहुत तेजी से कर सकते हैं ,इससे आपका समय भी बचता और आपका कार्य भी बहुत जल्दी होता है|
whatsapp web use karne ke liye ye video dekhe
whatsapp web scan Kaise use kare

whatsapp web को अपने पीसी या कंप्यूटर में ओपन करने के लिए आपको हमारे द्वारा दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है:-
Step. 1 सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके पीसी और मोबाइल दोनों में एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
Step. 2 अब आपको अपनी पीसी में क्रोम ब्राउजर को ओपन करना है और उसमें गूगल सर्च करना है, गूगल पर आपको डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट whatsappweb.com सर्च करना है। जब आप व्हाट्सएप वेब सर्च करेंगे तो आपके सामने कई सारे रिजल्ट्स आने लग जाएंगे।
Read this:- redmi note 5pro settings in hindi
Step. 3 आपको whatsapp.web की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है। जब आप इस वेबसाइट को अपन करेंगे, तो आपके सामने एक विंडो खुल जाएगी, जिसमें आपको qr-code दिखाई देगा और साइड में आपको व्हाट्सएप का लोगो और स्क्रीनशॉट दिखाई देगा।

Step. 4 अब आपको अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप को ओपन करना है। जब आप ओपन करेंगे तो आपको 3dot दिखाई देंगे। आपको 3dot पर क्लिक करना है, जब आपके click करेंगे। तो आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी।
Read this:- how to get verified on helo app
Step. 5 3dot पर टच करने के बाद में आपको सामने जो नई विंडो ओपन हुई है, उसमें आपको तीन नंबर पर व्हाट्सएप वेब दिखाई देगा आपको उस पर टच करना है, टच करने के बाद में आपके सामने whatsapp.web की नई विंडो ओपन हो जाएगी , जिसमें आपने यदि पहले पीसी में लॉगिन किया है तो आपको वहां पर आपको कंपलीट डिटेल दिखाई देगी। यदि नहीं कर रखा है, तो आपको प्लस का बटन दिखाई देगा आपको प्लस वाले बटन पर टच करना है. How to Open whatsapp web on pc.
scan whatsapp web qr code
Step. 6 जैसे आप प्लस पर टच करेंगे आपके सामने आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा जो आपके क्यूआर कोड को स्कैन करने का कार्य करेगा ।
step. 7 अब आपको अपने लेपटॉप की स्क्रीन पर जो क्यूआर कोड दिख रहा है उसको अपने मोबाइल से स्कैन करना है जब स्कैन कंप्लीट हो जाएगा तो आपका मोबाइल का व्हाट्सएप आपके पीसी पर ओपन हो जाएगा।
Step. 8 अब आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में अपना व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकते हैं और किसी को भी मैसेज भेज सकती है कोई भी फोटोस को यूज कर सकते हैं।
हमारी ये उपयोगी पोस्ट जरूर पढ़े:-
- mpl se paise kaise kamaye
- how to earn money from home without any investment | घर से बिना इन्वेस्टमेंट करे पैसे कमाए जाने
- How to make Tiktok post viral in 2020 pro trick | टिकटोक पोस्ट वायरल करने का जबरदस्त तरीका अभी जाने
Whatsapp web scan से आपने क्या जाना
दोस्तों मुझे उम्मीद है, कि आपको हमारा यह आर्टिकल (whatsapp web scan Kaise use kare ) जरूर पसंद आया होगा | हम हमेशा कोशिश करते हैं, कि आपको सही और सटीक informations मिले।
यदि आपकी हमारी पोस्ट whatsapp web scan Kaise use kare से संबंधित कोई भी सवाल या क्वेरीज है, तो आप नीचे कमेंट करके हमें बताएं।
यदि आपको हमारी ये जानकारी informative लगी,हो तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सभी social media पर जरूर शेयर करें| जिससे कि ये पोस्ट ये पोस्ट उन लोगो तक पहुँच जाए ,जिनको इसकी need है।