how to record whatsapp video call:- इस पोस्ट में मैंने बताया है,कि whatsapp video call smartphone में कैसे रिकॉर्ड करें ? व्हाट्सप्प video call recording. आप सिंपल तरीके से whatsapp कॉल रिकॉर्ड कर सकते है। व्हाट्सप्प में इस फीचर से करे विडियो रिकॉर्ड।
Table of Contents
whatsapp में इस सिंपल तरीके से video call record करें
Whatsapp video call (व्हाट्सप्प वीडियो कॉल )
Dosto lockdown के टाइम घर से काम करने कारण वीडियो कॉलिंग का चलन तेज़ी से बढ़ रहा है । इस चीज को ध्यान में रखते हुए popular messaging app WhatsApp ने भी अपने यूज़र्स को नई फ़ीचर्स प्रदान किये है। whatsapp ने new update लॉन्च करके अब वीडियो कॉलिंग में अब 8 यूज़र्स ग्रुप में वीडियो कॉल करने का फ़ीचर जोड़ दिया है।
ये पोस्ट भी पढ़े:-whatsapp DP par Full photo kaise Lagaye | व्हाट्सप्प डीपी पर पूरी फोटो कैसे लगाए अभी जाने
कभी-कभी ऐसा होता है, कि जब आप वीडियो कॉलिंग कर रहे होते हैं ,और आपको सामने वाला कुछ जरूरी चीज बता रहा होता है, तो आप उसको रिकॉर्ड करने की जरूरत होती है, जिससे कि आप उसे वीडियो क्लिप को बाद में देख कर जो जानकारी आपको चाहिए थी उसको ले सकते है।

तो आज मैं आपको ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे ,आप whatsapp की video calling के दौरान screen recording कर सकेंगे। जिससे कि आप उसको बाद में उसे यूज कर सके।
how to record WhatsApp video call in hindi (व्हाट्सप्प वीडियो कॉल कैसे रिकॉर्ड करे ?)
दोस्तो वैसे तो आज के टाइम में वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने के बहुत सारे तरीक़े है, जो आपको रेकॉर्डिंग का ऑप्शन देते है। जब बात दो बड़े मोबाइल opreting system की हो,तो आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे।
क्या आपने ये पोस्ट पढ़ी:– Android vs iPhone which is better? Google/siri | आईफोन और एंड्राइड दोने में से कौन बेहतर है ?
Android और Iphone पर ऐसा फ़ीचर उपलब्ध है, जिसका नाम है, screen recording. आपको बस एक बार इस पिक्चर को अपने फोन में एक्टिवेट करना होगा और बाद में बिना किसी परेशानी क्या वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर सकेंगे हम आपको बता दें कि यह फीचर बहुत का मोबाइल में उपलब्ध होता है।
How to record Whatsapp video call in android smartphone (एंड्राइड में वीडियो कॉल कैसे रिकॉर्ड करे )
- यदि आप mi / redmi का मोबाइल यूज़ करते है,तो आपको इसमें स्क्रीन रिकॉर्डर डिफ़ॉल्ट आता है।
- यदि आपके मोबाइल में स्क्रीन रिकॉर्डर नहीं है ,तो google play स्टोर से Mobizen या Du screen recorder download करें।
- जब आप इन रिकॉर्डर को ओपन करेंगे ,तो ये आपसे स्टोरेज,कैमरा,एंड माइक्रोफोन पेर्मिसन मंह=लेगा,आपको allow कर देना है। permision dene ke aab aap screen record kar skenge.
- आप जब भी विडियो कॉल व्हाट्सप्प वीडियो कॉल रिकॉर्ड करें ,आपको स्क्रीन रिकॉर्डर को start करना होगा और आप व्हाट्सप्प वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर पाएंगे।
whatsapp se paise kamane ke liye ye post padhe:- whatsapp se paise kaise kamaye
how to record WhatsApp video call in iPhone
- Iphone में व्हाट्सप्प video call record करने के लिए,नीचे की तरफ swipe up करे,इसके बाद आपके सामने iphone का कंट्रोल पैनल दिखाई देगा।
- यंहा पर आपको screen recording का option दिखाई देगा ,जिस पर क्लिक करके आप स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते है |
- Click करने के बार आपकी व्हाट्सएप्प की कॉल record जोन लगेगी।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
whatsapp kya hai?
व्हाट्सप्प Facebook ka instant messaging app hai, jisme hum photos, messages, videos send Kar skate hai.
क्या whatsapp में वीडियो कॉल करना पॉसिबल है ?
ज़ी , हाँ आप बहुत ही आसानी से अपने व्हाट्सप्प में वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर सकते है। इसके लिए आपको screen recorder app की जरूरत पड़ेगी। आप स्क्रीन रिकॉर्डर की मदद से whatsapp video call को record कर सकते है।
best screen recorder app कौनसा है ?
आज कल अधिकतर मोबाइल में default screen recorder आता है ,आप उसे यूज़ करें,यदि आपके mobile में स्क्रीन रिकॉर्डर नहीं , तो आप mobizen screen recorder use कर सकते है।
हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़े:-
- youtube subscriber kaise badhaye like rocket speed | यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये जाने !
- how to change google gmail theme in hindi
- google play store app क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
आज आपने क्या सीखा?
friends इस पोस्ट “( whatsapp video call kaise record karen | how to record WhatsApp video call in android & iPhone ) में आपने सीखा कि कैसे हम सिंपल ट्रिक्स की मदद से WhatsApp video call records कर सकते है।
मुझे उम्मीद है, कि आपको हमारी ये पोस्ट पढ़ने के बाद में Google पर ये search करने की जरूरत नहीं होगी,कि whatsapp video call कैसेrecord करे।
यदि आपकी हमारी पोस्ट whatsapp video call कैसे record करें से संबंधित कोई भी सवाल या क्वेरीज है, तो आप नीचे कमेंट करके हमें बताएं। हम,जल्दी ही आपको reply देने की कोशिश करेंगे।
यदि आपको हमारी ये जानकारी informative लगी,हो तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सभी social media पर जरूर शेयर करें, जिससे कि ये पोस्ट ये पोस्ट उन लोगो तक पहुँच जाए ,जिनको इसकी need है।