computer me photo, and files permanently delete Kaise Karen

files permanently delete: इस पोस्ट में बताया है, कि computer me photo, video, and files permanently delete कैसे करे? how to delete files permanently in computer.

दोस्तों आप कंप्यूटर यूज करते हैं, और आप कुछ फाइल्स को अपने computer में से डिलीट करते हैं लेकिन वो फाइल्स, फोटो आपके कंप्यूटर में परमानेंट डिलीट नहीं हो रही है, तो इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप अपने कंप्यूटर में किसी भी फाइल को परमानेंटली कैसे डिलीट कर सकते हैं।

permanently delete files windows 10
permanently delete files windows 10

permanently delete files windows 10 (विंडो 10 में फाइल्स को परमानेंट डिलीट कैसे करे ?)

आपको अपने computer में files को परमानेंटली डिलीट करने के लिए हमारे द्वारा बताये गए कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना है:-

  • अपने computer में उस files/folder को ढूंढे, जिसे आप डिलीट करना चाहते है।
  • जिस फाइल को आप डिलीट करना चाहते है, उसे सेलेक्ट करे ले।
  • select की हुयी फाइल पर अपने mouse से right click करे।
  • जब आप right click करेंगे, तो आपके सामने एक pop window open होगी। जिसमे आपको बहुत option दिखाई देंगे।
  • आपको delete option को select करना है और डिलीट पर क्लिक कर देना है।
  • जब आप delete पर क्लिक करेंगे, तो आपकी फाइल डिलीट हो जाएगी, लेकिन हमेशा के लिए नहीं।
  • file को permanently delete करने के लिए आपको shift key के साथ में delete बटन क्लिक पर करना है। जब आप ऐसा करेंगे, तो आपके सामने एक new window open होगी, जिसमे आप से पूछा जायेगा कि क्या आप इस file को permanent delete करना चाहते है।
  • आपको yes पर क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद में वो file pc की memory में से permanently delete हो जाएगी।


Note :- Aisa karne se wo file only permanently delete hogi,use recovery software se wapas se recover kiya ja skta hai.

apne pc me files ko परमानेंटली डिलीट karne ke liye ye video dekhe.

Recyle bin se files permanently delete kaise karen

अपने कंप्यूटर में डेस्कटॉप पर जाए।

  • recycle bin को open करे।
  • उस file को ढूंढे जिसे आपने डिलीट डिलीट किया था।
  • उस file को select करें और mouse से right click करे. आपके सामने एक window open होगी।
  • आपको नयी window में 3 option show होंगे, जिसमे से आपको डिलीट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • जब delete पर click करेंगे, तो आपकी file permanently deleteजायेगी।

नोट:- दोस्तों कंप्यूटर, मोबाइल और डाटा स्टोरज में से किसी भी फाइल को हमेशा के लिए डिलीट करना मुश्किल है। क्योंकि आजकल ऐसे बहुत से डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर आ गए है, जिनकी मदद से फाइल्स को वापस से रिकवर किया जा सकता है।

aapka suggestion

friends aapko in dono methods me se konsa method best laga. comments me batao.and aap ke pass new idea and trick hai,to ye bhi batao.

search queries…

  1. how to delete photos permanently.
  2. how to delete video permanently.
  3. Windows 10 Mere Photo Ko permanent Kaise delete kare
  4. How to delete video/ photo permanently in windows 10
  5. विंडोज 10 में फोटो को परमानेंट डिलीट कैसे करें
  6. परमानेंटली डिलीट फाइल्स from computer
  7. how to delete photo permanently from pc
  8. कंप्यूटर में फोटो को हमेशा के लिए डिलीट करे

आपने क्या सीखा

friends हमें उम्मीद है, कि इस पोस्ट की मदद से कुछ नया सीखने को मिला होगा। यदि अआप्को इस पोस्ट भी query, या सवाल है, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है, हम जल्दी ही आपके कमेंट देने की कोशिश करेंगे।

यदि आपको हमारी ये पोस्ट उपयोगी लगी है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ में सोशल मीडिया पर शेयर करे, जिससे कि उन्हें भी पता चले, कि कंप्यूटर में किसी भी फाइल को हमेशा डिलिट कैसे किया जाता है।

About Author

Leave a Reply

House of the Dragon’ Premiere: Welcome Back to Westeros Reliance Share Price | रिलायंस शेयर प्राइस, कम्पनी हुयी बर्बाद Independence day क्यों मनाते है ? जाने असली वजह!! 12GB रैम, 64MP कैमरा, 4830mAh बैटरी के साथ Vivo V25 Pro लॉन्‍च har ghar tiranga campaign में Registration कैसे करें ? जाने Har Ghar Tiranga:- घर- घर तिरंगा फ़हराने के साथ online रजिस्ट्रशन भी करे Raju Shrivastav ने किया था, ट्रक क्लीनर का काम, 50 रुपए से मिली राह raksha bandhan quotes in hindi and english Happy Raksha Bandhan 2022 shayari, sms and quotes raksha bandhan wishes for brother
%d bloggers like this: