WhatsApp launch ‘Add to Cart’ button feature for shopping

WhatsApp पर जुड़ा नया ‘Add to Cart’ button, shopping अनुभव होगा और बेहतर. whatsapp new feature add to cart button for shopping.

WhatsApp ने नया ‘Add to Cart’ button app पर पेश किया है, जो कि instant  messaging  प्लेटफॉर्म पर shopping  expriance  को और भी बेहतर बनाने वाला है। हाल ही में Facebook के स्वामित्व वाली कंपनी ने ऐप में ‘शॉपिंग बटन’ (shopping button )पेश किया था, जिसके जरिए यूज़र्स आसानी से प्लेटफॉर्म पर मौजूद business  के कैटालॉग को browse कर सकते हैं और अपना order place  कर सकते हैं।

ये पोस्ट भी पढ़े:- whatsapp chat का वॉलपेपर कैसे चेंज करें

वहीं, अब cart’ फीचर के माध्यम से whastapp ने प्लेटफॉर्म पर shopping के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक कदम और आगे बढ़ा लिया है। इस फीचर में यूज़र्स अलग-अलग products को देख सकते है, cart में order billed करके अपना ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं औरwhatsapp pay के जरिए order की payment भी कर सकते हैं।

WhatsApp ने launch किया add-to-cart button feature

व्हाट्सएप्प (WhatsApp) के लेटेस्ट अपडेट में ‘Add to Cart’ बटन को जोड़ा गया है, जिसके जरिए यूज़र्स ऐप पर मौजूद व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट के कैटालॉग को ब्राउज़ कर सकते हैं। इस नए button के माध्यम से यूज़र्स एक मर्चेंट से एक कार्ट में कई आइटम को जोड़ सकते हैं और मर्चेंट के साथ शेयर करके अपना order place कर सकते हैं।   

ये पोस्ट भी पढ़े:- whatsapp dp par full photo kaise lagaye complete guide

whatsapp new feature add-to cart button
Whatsapp new feature

किसी दूसरी ई-कॉमर्स website या फिर mobile app की तरह whastapp users को cart में product list जोड़ने पर रिमूव करने का भी विकल्प देता है। यूज़र्स business account के कैटलॉग को ब्राउज़ करते वक्त न्यू के आइकन पर क्लिक करके उन सभी आइट्मस को देख सकते हैं, जिन्हें उन्होंने अपने कार्ट में एड किया है। 

एक बार cart में item एड हो जाने के बाद, single message whatsapp business accounts से जुड़े seller के पास साझा कर दिया जाता है। seller इसके बाद order conform होने का रिप्लाई देता है। whatsapp pay के जरिए payment की प्रक्रिया भी पूरी की जा सकती है, जिसके बाद डिलिवरी प्रक्रिया शुरू हो जाती है। whatsapp ने मर्चेंट्स के लिए ‘ओपन फॉर बिजनेस’ स्टीकर पैक भी पेश किया है, जो कि प्लेटफॉर्म पर ग्रुप और चैट्स के साथ बिजनेस को प्रमोट करने के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

ये पोस्ट भी पढ़े:- whatsapp video call kaise record karen in hindi

add-to cart button फीचर का इस्तेमाल करते हुए यूज़र्स विभिन्न आइट्मस को एक सिंगल मैसेज में ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं, इसके अलावा whatsapp ने बिजनेस अकाउंट्स के लिए ऑर्डर मैनेज करना भी आसान कर दिया है।

whatsapp का यह नया अनुभव ग्लोबली users के लिए live कर दिया गया है।

ये पोस्ट भी पढ़े:- WhatsApp के deleted messages कैसे देखें

Source


हमारे ये पोस्ट भी पढ़े

About Author

Leave a Reply

House of the Dragon’ Premiere: Welcome Back to Westeros Reliance Share Price | रिलायंस शेयर प्राइस, कम्पनी हुयी बर्बाद Independence day क्यों मनाते है ? जाने असली वजह!! 12GB रैम, 64MP कैमरा, 4830mAh बैटरी के साथ Vivo V25 Pro लॉन्‍च har ghar tiranga campaign में Registration कैसे करें ? जाने Har Ghar Tiranga:- घर- घर तिरंगा फ़हराने के साथ online रजिस्ट्रशन भी करे Raju Shrivastav ने किया था, ट्रक क्लीनर का काम, 50 रुपए से मिली राह raksha bandhan quotes in hindi and english Happy Raksha Bandhan 2022 shayari, sms and quotes raksha bandhan wishes for brother
%d bloggers like this: