mobile में youtube creator studio कैसे यूज़ करे

mobile me youtube creator studio Kaise use Karen-इस पोस्ट में बताया हॉकी, कि mobile में youtube creator studio कैसे use करे .how use creator app. youtube creator studio से चैनल की ग्रोथ कैसे जाने!

यदि आप भी एक youtube creator है, तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही usefull और फायदेमंद होने वाली है. क्योंकि इस पोस्ट में हमने आपके साथ में यूट्यूब क्रिएटर स्टूडियो मोबाइल (youtube creator studio mobile app ) के बारे में जानकारी शेयर की है।

इस पोस्ट में आप जानेंगे कि youtube creator studio mobile kya hai.? youtube creator studio mobile app को कैसे इस्तेमाल करते है, और अपने यूट्यूब चैनल को कैसे ग्रो करे? how to manage videos in creator studio youtube mobile.

ये पोस्ट भी पढ़े:- youtube subscriber kaise badhaye like rocket speed | यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये जाने !

mobile me youtube creator studio  Kaise use Karen | मोबाइल में यूट्यूब क्रिएटर स्टूडियो   कैसे यूज़ करे ?
creator studio youtube mobile

हम यूट्यूब क्रिएटर स्टूडियो App यानि YT Studio App के बारे में पूरी जानकारी देगे। YT Studio app को Google ने YouTube Creators के लिए बनाया है, जिससे YouTube Creator अपने यूट्यूब Channel को पूरी तरह से Manage कर सकते है। यूट्यूब स्टूडियो Complete Guide in Hindi.

दोस्तों यूट्यूब creator स्टूडियो अप्प को कैसे use करे, ये जानने से पहले हम आपके साथ में youtube creator studio से जुड़े अकसर पछे जाने वाले सवाल शेयर कर रहे है, जिससे की आपको यूट्यूब क्रिएटर स्टूडियो के बारे में ज्यादा जानकारी मिल पाएगी।

youtube creator studio kya hai ?

यूट्यूब क्रिएटर स्टूडियो, यूट्यूब के द्वारा बनाया गया , एक programme है। जिसमे आप अपने youtube channel को manage कर सकते है। अपने यूट्यूब चैनल को customize कर सकते है। और अपने यूट्यूब channel का analysis check कर सकते है, जो आपको आपके youtube channel को ग्रो करने में मदद करेगा।

kya creator studio से video information change कर सकते है?

हां, youtube creator studio से video का title, description,links and thumbnail change or update कर सकते है।

kya youtube creator studio free hai?

ज़ी हां, यूट्यूब क्रिएटर स्टूडियो पूरी तरह से फ्री है।

क्या ये mobile or desktop दोनों के लिए available है ?

youtube creator studio mobile and desktop दोनों के लिए available है।

what is youtube creator studio mobile app (यूट्यूब क्रिएटर स्टूडियो एप्प क्या है ?)

यूट्यूब क्रिएटर स्टूडियो app , यूट्यूब का ऑफिसियल app है, जिसमे आप अपने चैनल का SEO कर सकते है। यंहा पर आप अपने चैनल की रिपोर्ट्स देख सकते है। कमैंट्स का जवाब दे सकते है। youtube channel monetization का स्टेटस देख सकते है।

अपने YouTube Channel की Earning Check कर सकते हो , Video के Like एंड Dislike को hide /Show कर सकते है और video में thumbnail Add या Change कर सकते है.

ये पोस्ट भी पढ़े:how to open youtube desktop mode in mobile in hindi | मोबाइल डेस्कटॉप वर्शन में यूट्यूब कैसे चलाये अभी जाने !

how to use creator studio mobile app (यूट्यूब क्रिएटर स्टूडियो एप्प कैसे यूज़ करे ?)

आपको अपने मोबाइल में यूट्यूब क्रिएटर स्टूडियो एप्प यूज़ करने के लिए हमारे द्वारा बताये गए सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना है :-

डाउनलोड यूट्यूब क्रिएटर स्टूडियो मोबाइल एप्प

  • सबसे पहले आपको download button से youtube creator studio mobile app download करना है और अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना है। आप google play store app से भी यूट्यूब क्रिएटर स्टूडियो अप्प को इनस्टॉल कर सकते है।

youtube क्रिएटर स्टूडियो होम पेज

  • क्रिएटर स्टूडियो app को ओपन करें। जब आप ओपन करेंगे ,तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस आएगा। जैसा आपको नीचे इमेज में दिखाई दे रहा है।

यूट्यूब क्रिएटर स्टूडियो  मोबाइल एप्प होमस्क्रीन
creator studio home page

  • जब आप analytics में view more पर क्लिक करेंगे तो,आपके चैनल डेटा दिखाई देगा,इसमें आपको रियल टाइम व्यूज, watch टाइम,व्यूज average view duration, Subscribers (kitne logo ne aapke channel ko subscribe Kiya), watch time from subscribers, likes vs dislikes, top videos इत्यादि का data show होगा।

youtube channel analytics report

क्लिक ऑन लेफ्ट साइड एंड रिप्लाई कमैंट्स

  • left side में three lines par click करेंगे, तो dashboard,videos, playlists, comments and analytics का option show होगा। आपको comments का reply Dena है, तो comments par click करे और आप अपने वीडियोस पर आये कमेंट को हार्ट दे सकते है, और कमेंट का जवाब दे सकते है।

Dashboard – पे Click करने पे आप आपके YouTube Channel का Last 28 days का Analytics, Latest Video Performance, 3 Videos, 3 Comments आपको दिख जायेगा।

  1. Videos – पे Click करके अपने Channel के सभी विडियो को manage कर सकते है।
  2. Playlists – पे Click करके आप अपने Playlists को manage कर सकते हो।
  3. Comments – पे Click करके सभी Video के Comments को देख सकते हो और Reply भी दे सकते हो।
  4. Analytics – पे Click करके अपने Channel का Analytics देख सकते हो।

ये पोस्ट भी पढ़े:- how to earn money from youtube in Hindi pro tips | यूट्यूब से पैसे कमाने के जबरदस्त तरीके

how to manage youtube channel

creator studio की complete guideआपको इस वीडियो में मिल जाएगी, ये वीडियो आपको बहुत मदद करेगी।

यूट्यूब क्रिएटर स्टूडियो अप्प कैसे यूज़ करें

ये पोस्ट जरूर पढ़े

आज आपने क्या सीखा?

मुझे उम्मीद है,कि आपको हमारी इस पोस्ट से youtube creator studio app के बारें में जानकरी मिल गयी होगी। और ये भी पता चल गया होगा, कि youtube creator studio mobile app कैसे यूज़ करते है ? हमें उम्मीद है, कि इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद में इंटरनेट पर ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी -कि यूट्यूब क्रिएटर स्टूडियो क्या है और कैसे यूज़ करे ?

यदि आपकी क्रिएटर स्टुडिओ यूट्यूब से जुडी कोई भी क्वेरी, सवाल या सुझाव है, तो हमें कमेंट में बताओ। हम जल्दी ही आपकी कमेंट का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

आपको हमारी ये पोस्ट उपयोगी लगी, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ में सोशल मीडिया पर शेयर करे, जिससे उन्हें भी इस पोस्ट का लाभ मिल पाए।

धन्यवाद

About Author

Leave a Reply

House of the Dragon’ Premiere: Welcome Back to Westeros Reliance Share Price | रिलायंस शेयर प्राइस, कम्पनी हुयी बर्बाद Independence day क्यों मनाते है ? जाने असली वजह!! 12GB रैम, 64MP कैमरा, 4830mAh बैटरी के साथ Vivo V25 Pro लॉन्‍च har ghar tiranga campaign में Registration कैसे करें ? जाने Har Ghar Tiranga:- घर- घर तिरंगा फ़हराने के साथ online रजिस्ट्रशन भी करे Raju Shrivastav ने किया था, ट्रक क्लीनर का काम, 50 रुपए से मिली राह raksha bandhan quotes in hindi and english Happy Raksha Bandhan 2022 shayari, sms and quotes raksha bandhan wishes for brother
%d