इस पोस्ट में आप जानेगे Google Meet App क्या है और कैसे इसे आप इस्तेमाल कर सकते है। साथ ही जानेगे इसके सब features और खूबियों के बारे में।
ये एक गेस्ट पोस्ट है, जो –internetinhindi.in के द्वारा लिखी गयी है।

गूगल हमेशा से ही technology से लोगो की life को आसान बनाने की और काम करता आ रहा है जैसे google map हो या google assistant ये सब हमारी जिंदगी को आसान बनाते है।
इसी कड़ी में गूगल ने एक नया software लांच किया है जिसका नाम है गूगल मीट। गूगल मीट अभी नया है तो लोगो को इसके बारे में इतना पता नहीं है इसलिए हम आपको इस पोस्ट में आज google meet app के बारे में deatil में सब बताने वाले है।
ये भी पढ़े:- amazon upi id क्या है और अमेज़न पे कैसे बनाये
Table of Contents
google meet app kya hai (गूगल मीट क्या है?)
गूगल मीट एक Video conferencing app है जिसके इस्तेमाल से आप एक साथ 100 से लेकर 10,000 लोगो के साथ connect हो सकते है।
ये Free और Paid दोनों version में आता है और इसका इस्तेमाल आप अपने phone या PC दोनों से कर सकते है।
Google Meet से क्या-क्या कर सकते है:
गूगल मीट के जरिये आप एक साथ बहुत से लोगो से कनेक्ट हो सकते है और उन्हें देख भी सकते है। इसका इस्तेमाल आप काफी कामो में कर सकते है जैसे-
1. Online Class
2. Meeting
3. Seminar
4. Fans के साथ interaction
गूगल मीट कैसे इस्तेमाल करे (how to use google meet app)
जैसा की हमने आपको बताया की आप google meet को अपने मोबाइल और PC दोनों में इस्तेमाल कर सकते है। Mobile में इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले इसे google play store app से डाउनलोड करना होगा।
google meet app download करें

install होने के बाद आप इसे ओपन करके अपने gmail से sign up करके इस्तेमाल कर सकते है। चलिए देखते है की इसे कैसे इस्तेमाल करते है।
Step1 – Google meet को अपने Gmail से इस्तेमाल करने के लिए अपने gmail id को खोले और साइड में meet के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Start meeting ya new meeting join karen
Step2- यहाँ आपको 2 options मिलेंगे Start a meeting जिससे आप मीटिंग का लिंक बना कर लोगो को इन्विते कर सकते है और दूसरा Join a meeting जिससे आप किसी की meeting को उसका code डाल कर ज्वाइन कर सकते है।

Step3– अगर आप Gmail से नहीं इस्तेमाल कर रहे तो सीधा इसकी वेबसाइट पर जाये- https://apps.google.com/meet/
ये भी पढ़े:– आरोग्य सेतु एप्प क्या है ?, कैसे यूज़ करे पूरी जानकारी

Step4– सबसे पहले आपको अपनी gmail id से sign up या Sign in करना होगा।

Step5– Sign in करने के बाद आप Google meet से Meeting link बना भी सकते है या Meeting को ज्वाइन भी कर सकते है।

mobile में भी इसी तरह से इसे इस्तेमाल करना है। आप चाहे तो किसी meeting के लिंक को दूसरे लोगो के साथ share भी कर सकते है, जिससे वो meeting में ज्वाइन हो सके।
Features of Google Meet (गूगल मीट के फीचर्स )
Google meet app का सबसे बड़ा फीचर है गूगल का भरोसा, google आपको full privacy की gureenty देता है. साथ ही आपको hacking से भी बचाता है। इसके कुछ खास फीचर्स है जिससे आप भी इस app को पसंद करने लगेंगे।
- इस्तेमाल करने में बहुत आसान बस gmail से sign-in करे और इस्तेमाल करना शुरू करे।
- .Free में 100 लोगो के साथ 1hr तक मीटिंग कर सकते है।
- जितनी बार चाहे उतनी बार 1hr तक फ्री में मीटिंग कर सकते है।
- App और Browser दोनों से इस्तेमाल कर सकते है यानि app को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं।
- Google Meet आपके डेटा और निजता की सुरक्षा के लिए ऐप्लिकेशन के गलत इस्तेमाल, जैसे कि हाइजैकिंग को रोकने की सुविधाएं भी देता है।
- हर किसी device जैसे Iphone tablet Laptop सबमे ये काम करता है।
- Meeting करते वक़्त खुद से Captions यानि subtitles बना सकता है।
- Meeting host करने वाले के पास पूरा control होता है वो किसी को भी mute या Ban कर सकता है।
- Screen share और Message भेजने की सुविधा भी आपको इसमें मिलती है।
- आपके data को सुरक्षित रखने की google Gareenty देता है।
ये सब features आपको फ्री में मिल जाते है लेकिन अगर ज्यादा features चाहते है तो उसके लिए कुछ paid plans भी है जिन्हे आप Buy कर सकते है।

आपके मैं में ये सवाल जरूर आया होगा की video meeting के लिए जब पहले से ही zoom app available तो, है फिर google meet app का इस्तेमाल क्यों करे?
आपको बता दे की zoom भी काफी अच्छी app है, लेकिन एक तो vo chiness app है उसमे आपके data के चोरी होने की खबरे भी आ चुकी है वही Meet आपको पूरी privacy प्रोवाइड करता है।
इसके अलावा इसके plans भी काफी सस्ते है और free plan में भी आपके ज्यादातर काम हो जायेगे।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
दोस्तों google meet के बारे में पढ़ने के बाद आपके मन में भी कई सवाल आ रहे होंगे। यदि आपके मन में भी सवाल है, तो कमेंट करे। हम अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल के जवाब दे रहे है।
google meet kya hai
गूगल मीट गूगल के द्वारा लॉन्च किया गया मीटिंग एप्लीकेशन है। जिसकी मदद से ऑनलाइन मीटिंग्स एंड वीडियो कॉल्स की जा सकती है।
गूगल मीट किस देश का है ?
गूगल मीट गूगल का प्रोडक्ट है। गूगल मीट अमेरिका का है।
google meet participant limit कितनी है ?
google meet में बहुत सारे लोग इस समय में ज्वाइन हो सकते है।
क्या गूगल मीट safe है ?
गूगल मीट पूरी तरह से safe app है।
हमारे ये आर्टिकल जरूर पढ़े
- youtube subscribers kaise badhaye
- घर से बिना इन्वेस्टमेंट करे पैसे कैसे कमाए जाने
- मोबाइल में डेस्कटॉप वर्शन में यूट्यूब को कैसे चलाये
- अपने फोटो का 3D लाइव वॉलपेपर कैसे बनाये
Final words on Google meet app kya hai:
इस आर्टिकल में बस इतना ही, आपको हमारी जानकारी पसंद आई हो, तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लीजिए और हमें google news पर फॉलो करे।
दोस्तों हमें उम्मीद है, कि हमारे इस आर्टिकल से आपकी google meet app kya aur kaise use karen से जुडी सारी क्वेरीज solve हो गयी होगी। हम हमेशा कोशिश करते है ,कि आपको सही और सटीक जानकारी मिले।
यदि आपने हमारे इस लेख को पूरा पढ़ा है, आपको इंटरनेट पर फिर से ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, कि google meet app kya aur kaise use karen. यदि आपकी इस पोस्ट से जुडी कोई भी query, सवाल या सुझाव है,तो आप हमे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। हम जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
आपको हमारा ये लेख हेल्पफुल लगा है, तो इस आर्टिकल को दोस्तों के साथ में सभी सोशल मीडिया पर शेयर करे, जिससे कि जिनको इस आर्टिकल की जरूरत है, उन्हें फायदा मिले।
लेखक के बारे में
ये आर्टिकल internetinhindi के द्वारा लिखा गया है।
Latest Technical Updates, सरकारी योजनाए, पैसे कमाने के तरीको और Helpful trick के लिए internetinhindi.in पर visit करे।
बहुत-बहुत धन्यवाद। इसी तरह के और भी आर्टिकल लाते रहिए।
thanks bro