how to change google chrome theme like mobile theme | गूगल क्रोम की थीम कैसे बदले!

how to change google chrome theme like mobile theme:- इस पोस्ट में में बताया है, कि आप अपने pc में google chrome browser theme कैसे बदले। how to customize chrome background.

friends आप में से बहुत सारे person अपने daily life में computer में browsing करते है। बहुत से लोग तो entertainment के लिए browsing करते है, लेकिन कुछ लोग browser में work करने के लिए browsing करते है।

क्या आपने सोचा है, कि आप जब भी chrome browser open करते है, तोआपको पुरानी से बोरिंग chrome browser की theme देखने को मिलती है। क्या आप भी अपने chrome browser की boaring theme को change करना चाहते है, तो आप सही जगह पर आये है।

आज हम आपको google chrome browser की theme को customize करना सिखाएंगे। आप अपने chrome browser को नए look me convert कर सकते है, तो चलिए शुरू करते है।

how to change google chrome theme like mobile theme | गूगल क्रोम की थीम कैसे बदले!
how to change google chrome theme

google chrome browser की theme kaise बदले

गूगल क्रोम ब्राउज़र की थीम बदलने से पहले आपके लिए ये जानना जरुरी है, कि chrome browser की theme बदले से क्या फायदा होगा ? और थीम क्यों बदले ?

क्रोम ब्राउज़र की थीम से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

chrome browser ki theme kyon change kare?

वैसे browser की theme change करना जरुरी नहीं है,लेकिन जब हम बढ़िया मन से काम करने के लिए ब्राउज़र को ओपन करते है, तो पुरानी सी बोरिंग थीम देख कर हमारा mood off हो जाता है।

best theme ka benefit

जब आपके pc में browser में आपकी पसंद की themeहोगी, तो आपका browser को oepn करने का baar baar man करेगा और आपका काम करने में भी मन लगेगा। आपके वर्क की प्रोडक्टिविटी बढ़ जाएगी।

suna jata hai,ki jab wok place badia hota hai,to productivity bhi increase hoti hai.

how to change google chrome theme like mobile theme

अपने pc/laptop में google chrome theme changeकरने के लिए आपको कुछ सिंपल steps को follow करना है :-

follow these steps

  • अपने pc को स्टार्ट करे और desktop पर जाये।

क्रोम ब्राउज़र ओपन करे

  • google chrome browser को ओपन करे।

chrome browser home screen
क्रोम ब्राउज़र की थीम कैसे बदले

  • आपको right side में 3dots show होंगे। उन पर par click करें।

ये पोस्ट भी पढ़े:- Whatsapp DP par Full photo kaise Lagaye | व्हाट्सप्प डीपी पर फुल फोटो कैसे लगाए ?

  • जब आप 3 dot पर click करेंगे, तो एक small window right side में open होगी।

गूगल क्रोम ब्राउज़र की थीम कैसे बदले
clcik on sttings option

क्लिक ऑन सेटिंग्स ऑप्शन

  • जिसमे आपको last से 4rd number पर setting option show होगा।
  • setting par click करे। setting par click करने के बाद में browser की settings open होगी।

browser ki theme kaise change kare
browser ki theme kaise change kare

  • आपको left side में बहुत सारे options show होंगे , जिसमे से आप को appearance par click करना है।

थीम पर क्लीक करे

  • click करने पर एक new window open होगी, जिसमे आपको theme का option show होगा। theme par click करे।

change chrome theme & color
change chrome theme

  • theme par click करने पर कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा। जिसमे आपको अलग -अलग themes show देखने को मिलेगी। जैसी नीचे दी गयी image में show हो रही है।

google chrome browser Theme background
Theme background

थीम सेलेक्ट करे, और लगाए

  • किसी भी एक theme पर माउस का कर्सर ले जा कर left बटन से double click करे।

क्रोम ब्राउज़र बैकग्राउंड थीम्स
background themes images

  • click करने पर इस प्रकार का पेज page show होगा , जिसमे आपको add to chrome show होगा। उस पर click करे।

ये पोस्ट भी पढ़े:- hide photo files windows | कंप्यूटर में फोटो फाइल को कैसे छुपाए अभी जाने !

chrome theme setup
chrome theme

  • add to chrome पर क्लिक करने पर वो थीम आपके chrome browser में set जाएगी। देख लीजिये हमारे ब्राउज़र का view इस तरह से दिखाई दे रहा है।

chrome browser ki theme kaise change karen
new theme installed on chrome

अपने laptop/pc me google chrome theme change करने में ये video आपकी help करेगी।

browser ki theme kaise change karen

how to change google chrome theme background (क्रोम ब्राउज़र का बैकग्राउंड कैसे बदले )

  • chrome browser के home bar में आपको right side में niche एक pencil का icone show होगा। उस पर क्लीक करे।

How to change chrome browser background (क्रोम ब्राउज़र का बैकग्राउंड कैसे बदले )
change chrome background

  • click करने पर इस तरह की विंडो शो होगी, जैसी नीचे image में दिखाई दे रही है।

how to change google chrome background with your own picture
how to change google chrome background with your own picture

  • यंहा पर आपको बहुत सरे background/ wallpaper show होंगे। आप अपनी choiceके according selectकर सकते है।
  • खुद की pic लगाने के लिए आपको upload from device पर click करना है और ओपन पर क्लिक करे।
  • आपकी फोटो background में set हो जाएगी।

हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़े:-

आज आपने क्या सीखा?

friends मुझे उम्मीद है,किं हमारी इस पोस्ट (how to change google chrome theme like a mobile theme) से आपकी how to change google chrome theme/ क्रोम ब्राउज़र की थीम कैसे बदले से जुडी साडी प्रॉब्लम solve हो गयी होगी।

उम्मीद है, कि आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा। यदि आपने इस पोस्ट के हर एक स्टेप्स को अच्छी तरह से फॉलो किया है, तो आपको फिर कभी इंटरनेट पर ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, कि google chrome browser की theme और बैकग्राउंड कैसे बदले ?

यदि आपकी हमारी इस पोस्ट से जुडी कोई भी Query, सवाल या सुझाव है, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते है, हम जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

यदि आपको हमारी ये पोस्ट (how to change google chrome theme) उपयोगी, लगी है, तो इस पोस्ट को पाने दोस्तों के साथ में सभी सोशल मीडिया पर शेयर करे, जिससे कि उन्हें भी उपयोगी जानकारी मिल सके।

About Author

Leave a Reply

House of the Dragon’ Premiere: Welcome Back to Westeros Reliance Share Price | रिलायंस शेयर प्राइस, कम्पनी हुयी बर्बाद Independence day क्यों मनाते है ? जाने असली वजह!! 12GB रैम, 64MP कैमरा, 4830mAh बैटरी के साथ Vivo V25 Pro लॉन्‍च har ghar tiranga campaign में Registration कैसे करें ? जाने Har Ghar Tiranga:- घर- घर तिरंगा फ़हराने के साथ online रजिस्ट्रशन भी करे Raju Shrivastav ने किया था, ट्रक क्लीनर का काम, 50 रुपए से मिली राह raksha bandhan quotes in hindi and english Happy Raksha Bandhan 2022 shayari, sms and quotes raksha bandhan wishes for brother
%d bloggers like this: