how to hide photos in mi mobiles in Hindi |शाओमी मोबाइल में फोटोज कैसे छुपाये?

how to hide photos:- इस पोस्ट में बताया है, कि how to hide photos in mi mobiles in Hindi |शाओमी मोबाइल में फोटोज कैसे छुपाये? mi mobile में अपनी personal photos and videos ko hide कैसे करें? जब आप फोटोज, videos hide कर देते है, तो वो photo/video गैलरी में show नहीं होती है।

friends आपके mobile में personal photos and videos है, और आप चाहते कि आपके mobile की personal photos and videos को आपके आलावा कोई नहीं देखे, तो इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे, कि how to hide photos in mi mobiles in Hindi |शाओमी मोबाइल में फोटोज कैसे छुपाये?

दोस्तों अक्सर ऐसा होता है, कि जब कोई भी (friends & known) आपसे आपका mobile मांगता है, तो वो सबसे पहले आपके मोबाइल में galary/albume को देखता है, ऐसे में वो आपके मोबाइल की ऐसी photo/ video को भी देख लेता है, जिसे आप किसी को दिखाना नहीं चाहते है।

how to hide photos in mi mobiles in Hindi |शाओमी मोबाइल में फोटोज कैसे छुपाये?
hide photos in redmi mobiles

how to hide photos in MI mobile

friends वैसे आपको को अपनी photos/videos को hide करने के लिए google play store app पर बहुत सारे aaps मिल जाते है , लेकिन उनमे से बहुत सारे apps आपके data को sell कर देते है. इसलिए मैं आपको ये recommdend करूँगा , कि आप आपके mobile के default security app /features को ही यूज़ करे।

यदि आपके mobile में photos/video hide करने का default feature नहीं है,तो आप other apps का इस्तेमाल कर सकते है।

mi mobile में photos/videos hide करने के तरीके

mi के mobile में 2 तरीको से फोटोज और वीडियोस को हाईड किया जा सकता है:-

  • vault app
  • mobile default feature.

हम इस पोस्ट में सिर्फ आपको mi mobile के default feature की मदद से photos/video को hide करना सिखाएंगे।

ये पोस्ट भी पढ़े:-

external app se photo hide kaise karen.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में google play store app को ओपन करे।
  • अब vault app search करे।
  • आपके सामने बहुत सारे apps की list show होगी।
  • उस app को install करे, जिसके सबसे ज्यादा downloads हो और positive reviews हो।
  • अब उस app को install होने के बाद में उसे ओपन करे।
  • यंहा पर आपसे कुछ besic details मांगी जाएगी, तो आपको एक एक को देख और समझ कर allow कर देना है।

  • आपको app के लिए password set करना है।

  • ये सब होने के बाद में आपको app का home screen show होगा , जिसमे आपको bahut सारे ऑप्शन शो होंगे , जैसे कि albme, videos, apps, document इत्यादि।

  • आपको album को ओपन करना है, उन photos को select करें। जिन्हे आप hide करना चाहते है।

  • select करने के बाद में okk पर click करे। आपकी photo hideहो जाएगी।

  • और आपके मोबाइल की default galery में show नहीं होगी।

ये पोस्ट भी पढ़े:– mobile dialpad me photo kaise lagaye | मोबाइल डायल पैड में फोटो कैसे लगाए

रेडमी के मोबाइल में फोटो कैसे छुपाये (how to hide photos in mi mobile)

दोस्तों mi के mobile में आपको photos hide करने का default feature मिलता है।

  1. अपने मोबाइल की home screenपर जाए।
  2. file explorको open करे।
  3. अब नीचे niche swipe down करे।
  4. जब आप ऐसा करेंगे, तो आपको password set करना होगा , आप अपने finger print को भी use ले सकते है।
  5. jab password set हो जाए, तो अपने mobileमें file explor में फिर से swipe down करे। password enter करे।
  6. यंहा पर आपको plus का icone show होगा। इस पर click करे।
  7. जब आप click करेंगे , तो आपको photos/video choose करने का option show होगा। photo को select करी और okk पर click करे।
  8. आपकी photos gallary में से hide हो जाएगी।
  9. अपने redmi /mi के mobile में photoको hide करने के लिए ये video dekhe.

how to hide photo in mi mobile

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या अपने में किसी भी फोटो को हाईड किया जा सकता है ?

ज़ी हां, मोबाइल्स में किसी भी फोटोज को hide किया जा सकता हैं. इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से एक vault app को इंस्टॉल करना होगा। कुछ मोबाइल में आगे से ही फोटोज और वीडियोस को हाईड करने का फीचर आता है।

अपने मोबाइल में किसी भी फोटो कैसे हाईड कर सकते है?

मोबाइल में फोटोज और वीडियोस को हाईड करने के 2 तरीके है, पहला तरीका तो ये है, कि गूगल प्ले स्टोर अप्प से एक vault app इनस्टॉल करे और अपने फोटो करे।
दूसरा तरीका ये है, कि अपने मोबाइल के डिफ़ॉल्ट फीचर से फोटोज को हाईड करे।

क्या app lock या vault apps हमारे डाटा को लीक कर सकते है ?

आज के टाइम पर इंटरनेट पर कुछ भी safe नहीं है। बहुत से apps ऐसे होते है, जो ये दावा करते है, कि वो आपके डाटा को सुरक्षित रखते है, लेकिन उसकी लिए हमें उनका प्रीमियम प्लान्स खरीदने पड़ते है।

हमारी ये पोस्ट भी पढ़े:-

आज आपने क्या सीखा?

friend मुझे उम्मीद है, कि आपको हमारी इस पोस्ट (how to hide photos in mi mobiles in Hindi |शाओमी मोबाइल में फोटोज कैसे छुपाये?) से यी पता चल गया होगा कि सिंपल स्टेप्स की मदद से हम अपने शाओमी के मोबाइल में किसी भी फोटो को कैसे हाईड कर सकते है।

इस पोस्ट में हमने आपके साथ में एक एक स्टेप्स शेयर किये है, यदि आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा है, तो आपको वापस से इंटरनेट पर ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि how to hide photos in mi mobiles in Hindi |शाओमी मोबाइल में फोटोज कैसे छुपाये?

यदि आपकी इस पोस्ट (how to hide photos in mi mobiles in Hindi ) से जुडी कोई भी क्वेरी या सवाल और सुझाव है, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते है, हम जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

यदि आपको ये पोस्ट उपयोगी लगी है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ में सोशल मीडिया पर शेयर करे।

पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद

Leave a Reply

House of the Dragon’ Premiere: Welcome Back to Westeros Reliance Share Price | रिलायंस शेयर प्राइस, कम्पनी हुयी बर्बाद Independence day क्यों मनाते है ? जाने असली वजह!! 12GB रैम, 64MP कैमरा, 4830mAh बैटरी के साथ Vivo V25 Pro लॉन्‍च har ghar tiranga campaign में Registration कैसे करें ? जाने Har Ghar Tiranga:- घर- घर तिरंगा फ़हराने के साथ online रजिस्ट्रशन भी करे Raju Shrivastav ने किया था, ट्रक क्लीनर का काम, 50 रुपए से मिली राह raksha bandhan quotes in hindi and english Happy Raksha Bandhan 2022 shayari, sms and quotes raksha bandhan wishes for brother
%d bloggers like this: