how to earn money from youtube in Hindi pro tips | यूट्यूब से पैसे कमाने के जबरदस्त तरीके
earn money from youtube:- youtube channel se paise kaise kamaye. best ways to earn money from youtube channel. Adsense alternative for youtube. how to make money from youtube. youtube se paise Kaise kamaye pro tips
freinds मैंने आपको Youtube से पैसे कमाने के बारे में आपको 3 बढ़िया तरीके बतऊँगा , जिसे सभी लोग यूज़ करते है। Youtube से पैसे कमाने के लिए Youtube पर आपका Channel होना चाहिए।
तो अगर आपका Youtube चैनल पे नहीं है तो आप पहले अपना Youtube Channel बना लीजिए।
ये भी पढ़े:– एमपीएल एप्प से पैसे अभी जाने

Table of Contents
best ways 3 ways to earn money from youtube (यूट्यूब से पैसे कमाने के 3 तरीके )
मैं आपको youtube channel से पैसे कमाने के 3 बेस्ट तरीके बताऊंगा। जिनसे आप youtube channel से money earn कर सकते है। हमारे पास में यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत सरे तरीके है, जिनमे से पहले तरीका है :-
ये पोस्ट भी पढ़े:– सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाला यूट्यूब चैनल जाने !
Google Adsense की मदद से पैसे कमाए
Youtube से online पैसा कमाने का जो सबसे बढ़िया तरीका है और जिसे सभी Youtube से पैसे कमाना चाहते है ,हो है Google AdSense ये Google का ही product है। अगर आप Google AdSense से अपने Youtube channel को link कर पैसे कमाना चाहते हो ,
तो आपके Youtube Channel पे 1 year main 1000 subscribers और 4000 घंटे का watch time पूरा होना चाहिए। इसके बाद आप का चैनल Review में जायेगा और आप का चैनल Monetize भी हो जायगे। तब आपके विडियोpar ads आएगा और आप Google AdSense से पैसे कमाना शुरू कर देगे।
ये पोस्ट भी पढ़े:- youtube subscriber kaise badhaye like rocket speed
watch this video to earn money from yourtube channel
दोस्तों Google Adsense youtube channel se online money earning करने का सबसे trusted तरीका है। आप google AdSense की help से only one-month में online 50k तक की earning कर सकते है। तो, है न google AdSense youtube se paise kamane का बेस्ट तरीका
Affiliate marketing से paise kaise कमाए
दोस्तों आपने बहुत सारे Youtube Video के नीचे Description box देखा होगा। उसमे youtubers किसी Product link डालते है, जिस पर आप Click करके amazon, flipkart के Website पे जाते है , और वहा से वो Product खरीदते है। जिस लिंक पे आप क्लिक करते है , वो उस Product का Affiliate लिंक होता है। एफिलिएट मार्केटिंग में आपको गूगल adsense से जयादा पैसे मिलते है।
जब आप उस Affiliate link से Product खरीदते हो, तो जिसने Youtube Video के निचे Description में Affiliate link दिया है। उसे उस product की sale से कुछ कमीशन मिलाता है , जिससे वो अच्छे पैसे कमा लेता है।
affiliate marketing se money earn karne me ye video aapki help karegi

एफिलिएट marketing का इस्तेमाल कर के आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है पर affiliate marketing से paisa कमा पाना आसान काम नहीं है। बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। किसे कौनसा product चाहिए ये आपको पहले ही पता होना चाहिए ,ताकि आप उस person को अपना वो प्रोडक्ट दिलवा सके, या फिर वो person आपके लिंक से वो प्रोडक्ट खरीद सके, जिसकी उसे जरूरत है।
ये पोस्ट भी पढ़े:- how to earn money from home without any investment
best affiliates to earn money online
आप नीचे दिए गए किसी भी एक एफिलिएट को ज्वाइन करके अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते है :-
earn money from sponsorship
कभी – कभी Sponsorship , Google AdSense & Affiliate Marketing से भी अच्छे पैसे देता है। Sponsorship आपको बहुत तरीके से मिलता है, जैसे कभी आपको Sponsorship के पैसे मिलते है तो कभी – कभी आपको पैसे के साथ Product देते है।
watch this video to earn money from sponsorships
Sponsorship में आपको Product का Review करना होता है, जिसमे आपको Product के बारे में अच्छे से बताना होता है। आपको Sponsorship तभी मिलता है जब आपके Youtube channel पे 1 हजार के ऊपर Active Subscriber होगे। स्पोंसरशिप लेने के लिए आपको brands को मैल करना होता है। आप sponsorship se online बहुत सारा पैसा youtube channel के द्वारा कमा सकते है।
ये भी पढ़े:– घर बैठे बिना पैसे इन्वेस्ट करे पैसे कमाने के 11 जबरदस्त तरीके
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
-
यूट्यूब से कितनी कमाई होती है?
youtube चैनल के monetise होने के बाद में यूट्यूब आपकी कमाई का 45 % हिस्सा खुद रख लेता है, बाकि का 55% हिस्सा आपको दे देता है। यूट्यूब चैनल पर कमाई आपके वीडियो पर दिखाए जाने wale ads के माधयम से होती है। यदि आपकी वीडियो पर दिखाए जाने वाले ads पर ज्यादा क्लिक होते है,तो आपकी कमाई भी ज्यादा होती है।
-
यूट्यूब पर पैसे कब मिलते हैं?
जब आपका यूट्यूब चैनल google adsense से monetize हो जाता है, और आपके वीडियो के ऊपर दिखाई देने ads से आपकी earning 100 $ हो जाती है, तो यूट्यूब से आपका पेमेंट रिलीज़ कर दिया जाता है,जो 3 दिन में आपके बैंक खाते में आ जाता है।
-
youtube से money earn करने के बेस्ट तरीके कौनसे है ?
यूट्यूब से money earn करने के वैसे तो बहुत सारे तरीके है, लेकिन 3 तरीके ऐसे है, जो trusted है।
गूगल adsense
affiliate मार्केटिंग और sopnsorship ये तरीके बेस्ट तरीके है। -
यूट्यूब से online money earn करने के बेस्ट एफिलिएट कौनसे से है ?
-
यूट्यूब पर adsense से पैसे क्या क्या requirement है ?
गूगल adsense से पैसे कमाने के लिए आपके यूट्यूब चैनल पैसे 1 year में 1 हजार सब्सक्राइबर और 4000 हजार घंटे का watch टाइम कम्पलीट होना चाहिए तभी आप यूट्यूब पर एडसेंस से पैसे कमा सकते है।
आपको ये पोस्ट पसंद आएँगी :-
- YouTube premiere kya hai
- whatsapp DP par Full photo kaise Lagaye
- Whatsapp se paise kaise kamaye amazing ways
आज आपने क्या सीखा?
friends आपने इस पोस्ट (how to earn money from youtube ) में सीखा कि youtube से money kaise earn कर सकते है। ” Youtube से money earn करने के 3 बढ़िया तरीका ” हम हमेशा कोशिश करते है, कि आपको सही और सटीक जानकारी मिले।
friends इस पोस्ट पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको internet/google पर दुबारा ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि how to earn money from youtube.यदि आपकी youtube से money earn करने से रिलेटेड कोई भी query, सवाल या सुझाव है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है. हम जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
यदि आपको हमारा ये लेख हेल्पफुल लगा है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ में सोशल मीडिया पर शेयर करे जिससे कि उन्हें भी मालूम हो कि youtube से कैसे कमाए जाते है।