oneplus warp charger मात्र 3990 रुपये में मिलेगा!

oneplus warp charger launch | भारत मे मात्र 3990 रुपये में मिलेगा oneplus warp 30 चार्जर

oneplus warp charger:-इस पोस्ट ,में बताया है, कि one plus warp ne 3990 रुपये  में वन प्लस वार्प 30 चार्जर launchकर दिया है। oneplus warp charger. oneplus warp charger original.

one plus warp charger wireless

  • इसमें बेड टाइम मोड है. इसमें यूजर द्वारा तय किए गए समय पर चार्जर ऑटोमेटिक बंद होगा।
  • नॉन वनप्लस स्मार्टफोन को ये चार्जर 10 वाट तक कि वायरलेस चार्जिंग प्रदान करेगा।

oneplus warp charger launch | भारत मे मात्र 3990 रुपये में मिलेगा oneplus warp 30 चार्जर

चीनी , कंपनी वनप्लस ने भारत में अपने नए वनप्लस वार्प  चार्ज  30 वायरलेस चार्जर की कीमत का ऐलान कर दिया है। इसे 3990 रुपए में खरीदा जा सकेगा । फिलहाल यह वनप्लस 8 सीरीज फोन की बिक्री या प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध नही है।

ये पोस्ट भी पढ़े:- airtel prepaid plans 2020 | एयरटेल ने लॉन्च किया new प्रीपेड प्लान

कंपनी lockdown  खत्म होने के बाद इसकी घोषणा कर सकती है। कंपनी का दावा है ,कि यह वालेस चार्जर्स 4510 एमएच बैटरी से लैस one  प्लस 8 प्रो स्माटफोन को 29 मिनट में 10 से 50 तक चार्ज करेगा। कपनी ने one प्लस 8 सीरीज की कीमत के बाद इसे  ऑफिशल वेबसाइट लिस्ट कर दिया है। oneplus warp charger 30w.

one plus warp wireless price (वनप्लस वार्प चार्जर की कीमत )

  1. ये चार्जर सिर्फ व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा ।
  2. वनप्लस वार्प की कीमत 3990 रुपये होगी।
  3. देश में लोक डाउन होने की वजह से कंपनी ने  इसकी उपलब्धता के बारे में कोई ऐलान नहीं किया है,
  4. हालांकि ऑफिशियल साइट पर नोटिफाई में ऑप्शन के जरिए ग्राहक इसकी अपडेट ईमेल के जरिए पा सकते है।
  5. Us ki tulna mein oneplus 8 series Ki Tarah charger ki kimat bhi Bharat mein kam hai.
  6. यूएस में इसे ₹5300 में बेचा जा रहा है यानी कि भारत की से 1300 रुपए  ज्यादा।
  7. कंपनी के अनुसार वनप्लस 8 सीरीज की तरह चार्जर की बिक्री मई में शुरू होने की संभावना है। उम्मीद है,की वार्प चार्जर को भी वनप्लस 8 के साथ बेचा जायेगा।

ये पोस्ट भी पढ़े:- tiktok download record | tiktok को 2 अरब यूजर ने किया डाउनलोड

oneplus warp 30 wireless charger features (वनप्लस वार्प चार्जर के फीचर )

  1. चार्जर के नाम से ही पता चलता है ,कि oneplus warp 30 wireless charger 30 वोल्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
  2. अभी तक का इकलौता wireless चार्जर है जो 1 प्लस 8 प्रो को फुल 30 वोट प्रदान करता है, लेकिन Non One  प्लस स्मार्टफोन कोई 10 Volt  तक वालेस चार्ज प्रदान करता है।
  3. कंपनी का कहना है, कि यह Charger 1 प्लस 8 प्रो स्माटफोन को 29 मिनट में जीरो से लेकर 50 फीसदी  तक चार्ज करेगा।
  4. यह चार्जर तब भी काम करेगा ,जब फोन का बैक कवर 8mm से मोटा हो।
  5. Is charger mein bedtime mode ka option bhi Milta Hai ,Jo user dwara Tay kiye Gaye Samay per automatic charger off kar deta hai.
  6. इस चार्जर का वजन 300 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 74 ×118×77.9  mm है। one plus warp charge 30 wireless charger

ये पोस्ट भी पढ़े:- whatsapp DP par Full photo kaise Lagaye

oneplus warp 30 wireless चार्जर specifications

  • Dimensions. 74*118*77.9mm.
  • Weight. 286g.
  • Material. PC (V0)
  • Input. 100-220V ~50/60Hz 1.2A.
  • Output. 5W/10W/30W.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

वनप्लस वार्प चार्जर का वजन कितना है ?

वनप्लस वार्प चार्जर का वज़न 300 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 74 ×118×77.9  mm है।

क्या वनप्लस का ये चार्जर वायरलेस चार्जर है ?

ज़ी हां , ये वायरलेस चार्जर है। ये अब तक का इकलौता wireless चार्जर है जो 1 प्लस 8 प्रो को फुल 30 वोट प्रदान करता है, लेकिन Non One प्लस स्मार्टफोन कोई 10 Volt तक वालेस चार्ज प्रदान करता है |

वनप्लस warp वायरलेस चार्जर में कौनसा खाश फीचर है ?

इस चार्जर का खाश फीचर ये है कि इसमें बेड टाइम मोड है. इसमें यूजर द्वारा तय किए गए समय पर चार्जर ऑटोमेटिक बंद होगा |

वनप्लस वार्प चार्जर की कीमत कितनी है ?

वनप्लस वार्प की कीमत 3990 से लेकर 4500
रुपये के बीच होगी।

टेक्नोलॉजी से जुडी ये पोस्ट पढ़ना ना भूले

आपने क्या जाना?

friends इस टेक न्यूज़ पोस्ट ( oneplus warp charger launch) में आपने जाना कि वनप्लस ने नया वायरलेस warp 30 चार्जर लांच कर दिया है, जिसके फीचर्स के बारे में हमने आपको बताया है।

यदि आपको हमारी ये टेक नई पसंद आयी है, तो हमारे ब्लॉग को बुकमार्क कर लो, जिससे कि आपको नयी पोस्ट ढूंढ़ने में समस्या नहीं हो। यदि आपकी हमारी पोस्ट oneplus warp charger से संबंधित कोई भी सवाल या क्वेरीज है, तो आप नीचे कमेंट करके हमें बताएं।

यदि आपको हमारी ये जानकारी informative लगी,हो तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सभी social media पर जरूर शेयर करें| जिससे कि ये पोस्ट ये पोस्ट उन लोगो तक पहुँच जाए ,जिनको इसकी need है।

About Author

Leave a Reply

House of the Dragon’ Premiere: Welcome Back to Westeros Reliance Share Price | रिलायंस शेयर प्राइस, कम्पनी हुयी बर्बाद Independence day क्यों मनाते है ? जाने असली वजह!! 12GB रैम, 64MP कैमरा, 4830mAh बैटरी के साथ Vivo V25 Pro लॉन्‍च har ghar tiranga campaign में Registration कैसे करें ? जाने Har Ghar Tiranga:- घर- घर तिरंगा फ़हराने के साथ online रजिस्ट्रशन भी करे Raju Shrivastav ने किया था, ट्रक क्लीनर का काम, 50 रुपए से मिली राह raksha bandhan quotes in hindi and english Happy Raksha Bandhan 2022 shayari, sms and quotes raksha bandhan wishes for brother
%d bloggers like this: