realme mobile phone:-इस पोस्ट में बताया है, कि realme mobile phone launched 5g smartphone. real me 5g mobile phone price. realme x50 price in india launch date.
realme mobile 5g smartphone हुआ लॉन्च
दोस्तों स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने अपना नया 5g smartphone लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम realme X50 है. कंपनी ने यह फोन चीन में लॉन्च किया है, भारत में इसके लांच की कोई अधिकारी घोषणा नहीं हुई है। फोन में शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

रियलमी X50m के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरीअंट की कीमत ₹21500 रखी गई है ,जबकि 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25000 के करीब है। इस फोन में 6 पॉइंट 57 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन की गई है।
ये भी पढ़े:- youtube video me copyrighted content kaise use karen
realme x50 mobile
realme x50 phone में चार कैमरे दिए गए हैं जिसमें primary camera 48 मेगापिक्सल का है वही सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के ड्यूल कैमरे दिए गए हैं. फोन की पिक्चर क्वालिटी बहुत शानदार है।
ये पोस्ट भी पढ़े:- airtel prepaid plans 2020 | एयरटेल ने लॉन्च किया new प्रीपेड प्लान
फोन में 4200 एमएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 30 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
हमारी ये पोस्ट भी पढ़े:-
- smartphone price drop:-Lockdown ki वजह se इन smartphone ki कीमत हुई कम जाने कितने में मिलेंगे ये फ़ोन
- how to earn money from home without any investment | घर से बिना इन्वेस्टमेंट करे पैसे कमाए जाने !
- tiktok download record | tiktok को 2 अरब यूजर ने किया डाउनलोड
आपने क्या जाना?
friends इस tech news पोस्ट में आपने जाना कि realme ने launch kiya 5G smartphone in India. realme x50 price in India launch date. टेक न्यूज़ के लिए वापस से विजिट करे।
यदि आपकी इस टेक न्यूज़ पोस्ट realme mobile phone/5g smartphone लांच से जुडी कोई भी query या सवाल है, तो आप अपनी बाद हमें कमेंट सेक्शन में बताये। हम जल्दी ही आपको रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे।