smartphone price drop-इस पोस्ट में बताया है, कि lockdown की वजह से e दो कंपनी के smartphone price drop हुयी है। Vivo z1 price dropped in India. smartphone price in India in May 2020.

Lockdown की वजह से इन दोनों smartphone की कीमत हुई कम जाने कितने में मिलेंगे ये फ़ोन अब ।
Table of Contents
Smartphone price drop in lockdown
अभी लॉकडाउन की वजह से पूरा देश आर्थिक स्थिति के उतार चढ़ाव से परेशान लेकिन बात करे। स्मार्टफोन की तो Flipkart ने भी पिछले साल लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स Xiaomi Redmi Note 7 Pro और Vivo Z1 Pro को अपने प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को प्राइस कट के साथ लिस्ट किया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत लॉन्च प्राइस के मुकाबले कम की गई है। smartphone price drop
ये पोस्ट भी पढ़े:- jio data plan offer | जिओ ने लांच किया 2 से 3 GB प्रतिदिन data daily प्लान्स 28दिनों की वैधता के साथ
Redmi note 7 pro price in India
रेडमी Note 7 Pro के 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत में 4,000 रुपये का प्राइस कट किया गया है। इसकी वास्तविक कीमत 16,999 रुपये थी। वहीं, Vivo Z1 Pro को 13,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। इसकी वास्तविक कीमत 15,990 रुपये है। smartphone price in india may 2020
Redmi note 7pro features
रेडमी Note 7 Pro के फीचर्स की बात करें, तो ये 6.3 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप के साथ आता है। फोन में 13MP का सेल्फी कैमरा वाटर ड्रॉप नॉच फीचर के साथ दिया है। बैक में 48MP + 5MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 4,000mAh की बैटरी के साथ आता है।smartphone price
Vivo Z1 pro price in india
Vivo Z1 Pro की बात करें तो इसका बेस मॉडल 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले पंच-होल सेल्फी कैमरा फीचर के साथ दिया गया है। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
जबकि फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16MP का दिया गया है। जबकि इसमें 8MP + 2MP के दो अन्य कैमरे दिए गए हैं। smartphone price
हमारी ये पोस्ट भी पढ़े:-
- how to earn money from home without any investment | घर से बिना इन्वेस्टमेंट करे पैसे कमाए जाने!
- How to make Tiktok post viral in 2020 pro trick | टिकटोक पोस्ट वायरल करने का जबरदस्त तरीका अभी जाने !
- jio launch jio meet application | ज़ूम को टक्कर देगा टक्कर
आपने क्या सीखा
friends इस टेक न्यूज़ पोस्ट में आपने जाना कि smartphone price drop | Lockdown ki वजह से इन smartphone की कीमत हुई कम जाने कितने में मिलेंगे ये फ़ोन ये आपको बताया है।
यदि आपकी इस पोस्ट से जुडी कोई भी क्वेरी और सवाल है, तो कमेंट में पूछे।