WhatsApp latest 5 new features in Hindi. Whatsapp ने अपने app में latest new features add किये है ! आइये जानते whatsapp latest 5 new features के बारें में।
फ्रेंड्स यदि आप whatsappp use से करते है,तो whatsapp ने अपने app में latest नए features add किये है, जो आपके Whatsapp use करने के expriance को better कर देंगे। तो आज के इस पोस्ट में हम WhatsApp latest 5 new features के बारे में जानेंगे।
Table of Contents
whatsapp latest 5 new features in hindi (व्हाट्सएप नवीनतम 5 नई सुविधाएँ हिंदी में)
whatsapp latest update feature- इंस्टंट messaging app के ये 5 नए फीचर्स आपके लिए फायदेमंद होंगे। अभी तक whatsapp के ये new फीचर्स की बारें में नहीं जानते है, तो इस पोस्ट में जान लो।
व्हाट्सप्प में आये दिन नए updates आते रहते है, लेकिन इनमे से बहुत से फीचर्स के बारें में आप user को पता नहीं होता है ,और इस फीचर्स को आप users use नहीं कर पाते है, तो आइये जानते है WhatsApp latest 5 new features के बारें में।

WhatsApp latest features-profile photo save karne ka option band (प्रोफाइल बंद करने का ऑप्शन बंद )
अब से whatsapp users की प्रोफाइल photo save करने का option बंद कर दिया गया है। कंपनी ने इस फीचर को users की प्रोफाइल privacy को लेकर किया है , लेकिन अभी भी आप screenshot लेकर प्रोफाइल फोटो को कैप्चर कर सकते है। यदि कंपनी स्क्रीनशॉट लेने की सर्विस को भी बंद कर देंगी तो, इससे users को बहुत फायदा मिलेगा।
ये पोस्ट भी पढ़े:-कंप्यूटर में व्हाट्सप्प वेब कैसे यूज़ करे
Album improvement
अब से आपको whatsapp से photo सेंड करने या रिसिव करने से पहले ही यूजर को इसकी जानकारी मिल जाएगी। अब आप देख पाएंगे की album में कितने photo है। यंहा फोटोज का साइज भी मिल जायेगा।
गलती से भी दूसरे contacts को फोटो send नहीं कर पाएंगे
whatsapp के इस फीचर से आप जब किसी को भी फोटो सेंड कर रहे है, तो आपको फोटो सेंड करने से पहले सामने वाले पर्सन की profile photo दिखाई देगी, जिस से आपको पता चल जायेगा की, आप सही पर्सन को ही फोटो सेंड कर रहे है. ये फीचर गलती से wrong number पर message सेंड करने वाली प्रॉब्लम को सोल्वे कर देगा।

forward counts feature
whatsapp के इस latest features के अनुसार आप ये देख पाएंगे की फ़ॉरवर्डेड मैसेज को कितनी बार फोरवोर्ड किया गया गया है. whatsapp ने पहले ही message, फोटोज फॉरवर्ड करने पर लिमिट्स set कर दी थी, जिसके बाद आप किसी भी मैसेज को आप only 5 person को ही forword कर सकते है। latest gb whatsapp features
बिना whatsapp open करे ही मैसेज का रिप्लाई करे
ये whatsapp का latest फीचर नहीं है, ये सर्विस तो whatsapp में पहले से ही था। लेकिन बहुत कम लोग इस feature के बारें में नहीं जानते थे। अगर आप android स्मार्टफोन use करते है, तो सीधे google search में जा कर बिना whatsapp को open करें किसी को भी मैसेज कर सकते है।
ये पोस्ट भी पढ़े:- Whatsapp DP par Full photo kaise Lagaye
message send करने के लिए गूगल सर्च में जा कर व्हाट्सप्प टाइप करे, इसके बाद में आपको send a whatsapp message का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे आप message send करना चाहते है, उसे सेलेक्ट करें और अपना मैसेज टाइप कर के सेंड कर दीजिये।
इस तरीके से अआप whatsapp को बिना ओपन करें आसानी से मैसेज सेंड कर पाएंगे, लेकिन iske लिए आपके smartphone में whatsapp log-in होना चाहिए।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या whatsapp में आने वाले सारे फीचर सभी के लिए होंगे ?
ज़ी नहीं, whatsapp में आने वाले नए फीचर पहले beta यूजर को दिए जाते है, उनसे फीड बैक लेने के बाद में सारे new features सभी को दे दिए जाते है।
क्या whatsapp में हम अपना last seen hide कर सकते है ?
ज़ी, है व्हाट्सप्प में हम अपना last seen हाईड कर सकते है।
व्हाट्सप्प के नए update के बाद में हम एक मैसेज को एक time पर कितने लोगो को फॉरवर्ड कर सकते है ?
naye update के बाद हम एक time पर एक message को only 5 groups या 5 लोगो को फोरवोर्ड कर सकते है
क्या हम whatsapp पर से किसी की भी profile photo को सेव कर सकते है ?
जी, नहीं अब से आप whatsapp प्रोफाइल पर से किसी की भी फोटो को सेव नहीं कर सकते है लेकिन आप screenshot की मदद से profile फोटो का screenshot ले सकते है
क्या हम whatsapp पर message के फोरवोर्ड काउंट्स को देखे सकते है ?
जी, हां बिलकुल आप व्हाट्सप्प मैसेज के फ़ॉरवर्डे काउंट्स को देख सकते है।
बिना whatsapp को open करे मैसेज कैसे सेंड करें ?
बिना व्हाट्सप्प ओपन करें message send करने के लिए गूगल सर्च में जा कर व्हाट्सप्प टाइप करे, इसके बाद में आपको send a whatsapp message का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे आप message send करना चाहते है, उसे सेलेक्ट करें और अपना मैसेज टाइप कर के सेंड कर दीजिये।
Related posts
- whatsapp payments india, यह है व्हाट्सऐप से पेमेंट का तरीका
- whatsapp se paise kaise kamaye
- how to see deleted messages on WhatsApp
- फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को कैसे छुपाये
Conclusion (आज आपने क्या जाना )
फ्रेंड्स मुझे उम्मीद है, की आपको हमारी इस post ( WhatsApp latest 5 new features in Hindi ) की मदद से whatsapp आये नए फीचर के बारें में जानने में मदद मिली होगी। हम हमेशा कोशिश करते है, कि आपको सही और सटीक जानकारी मिले।
आपको whatsapp में आये इन features में से कौनसा फीचर सबसे जयादा पसंद आया, comments में बताओ , यदि आप इस पोस्ट ( WhatsApp latest 5 new features in Hindi ) से जुड़े और भी सवाल है, तो comment सेक्शन में पूछे।
यदि आपको WhatsApp latest 5 new features in Hindi पसंद आये हो, और ये पोस्ट उपयोगी लगी, हो तो इस पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ में शेयर करें।