whatsapp payments india, यह है व्हाट्सऐप से पेमेंट का तरीका

Whatsapp payments India, यह है व्हाट्सऐप से पेमेंट का तरीका WhatsApp Pay: How to make payments from WhatsApp. व्हाट्सएप पेमेंट्स इंडिया। WhatsApp payment feature in india.

ये भी पढ़े:- computer me whatsapp kaise chalaye अभी जाने !

WhatsApp ने आखिरकार india में Payments feature launch कर दिया है। WhatsApp Pay को धीरे-धीरे roll out किया जा रहा है, तो ऐसे में यदि आपको अब-तक अपने whatsapp पर यह फीचर नहीं दिखा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं यह फीचर जल्द ही आपको भी इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

WhatsApp Payments फीचर को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया या NPCI के साथ साझेदारी में डिज़ाइन किया गया है और यह यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस या फिर UPI पर आधारित payment मैथड है।

ये पोस्ट भी पढ़े:- how to see deleted messages on WhatsApp

WhatsApp Payments india: वहस्टाप्प ने इंडिया में पेमेंट फीचर लांच कर दिया है
whatsapp payments india, यह है व्हाट्सऐप से पेमेंट का तरीका

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे जरूरी बात ध्यान में रखें कि आप अपने Android या IOS के लेटेस्ट whatsapp वर्ज़न पर हों। इसके अलावा, आपका व्हाट्सऐप नंबर वहीं नंबर होना चाहिए जो कि आपके bank Account से लिंक है। इन सब के बाद इस फीचर को किस प्रकार इस्तेमाल करना है, यह जानने के लिए पढ़े हमारा यह पूरा लेख- 

WhatsApp Payments India : How to set up

1. सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और Settings में जाए और Payments पर टैप करें।

2. अब Add payment method पर टैप कर और अपना बैंक चुनिएं।

3. बैंक चुनने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा। अब Verify via SMS पर टैप करें।

4. वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने का इंतज़ार करें। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपकी बैंक डिटेल्स नीचे पेमेंट मैथम में एड हो जाएंगी। 

ये पोस्ट भी पढ़े:- Whatsapp gold virus kya hai

WhatsApp Pay: How to make payments in india

2. व्हाट्सऐप चैट ओपन करें और अटैचमेंट आइकन पर क्लिक करें।

2. अब Payment पर टैप करें और जितना अमाउंट किसी को भेजना है उसे टाइप करके इंटर कर दें।

3. अब UPI पिन डालें और payment की प्रक्रिया को पूरा करें। 

ये पोस्ट भी पढ़े:-diwali 2020 money-earning ideas like Vivek Bindra

जो लोग अन्य UPI ऐप्स जैसे PhonePe या Google Pay का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें इस तरह से भेजे paise

whatsapp ओपन करें और settings में जाकर paymenst पर टैप करें।

2. अब New Payment और फिर Send to a UPI ID टैप करें। उसके बाद UPI ID डालकर वेरिफाई करें।

3. UPI आईडी verify होने के बाद Amount डालकर इंटर करें।

4. पेमेंट प्रक्रिया पूरी करने के लिए UPI पिन डालें। 

जिन्होंने अभी तक whatsapp पर register नहीं कराया आप उन्हें भी request भेज सकते हैं। ऐसे-

1. whatsapp चैट ओपन करें और अटैचमेंट पर क्लिक करे और फिर पेमेंट पर जाएं।

2. नेक्स्ट स्क्रीन पर Notify पर टैप करें और अन्य लोगों को WhatsApp Payments feature की जानकारी दें।

उपरोक्त तरीकों के माध्यम से आप india में whatsapp पर digital payment करना शुरू कर सकते हैं।


हमारे ये आर्टिकल्स भी पढ़े

About Author

Leave a Reply

House of the Dragon’ Premiere: Welcome Back to Westeros Reliance Share Price | रिलायंस शेयर प्राइस, कम्पनी हुयी बर्बाद Independence day क्यों मनाते है ? जाने असली वजह!! 12GB रैम, 64MP कैमरा, 4830mAh बैटरी के साथ Vivo V25 Pro लॉन्‍च har ghar tiranga campaign में Registration कैसे करें ? जाने Har Ghar Tiranga:- घर- घर तिरंगा फ़हराने के साथ online रजिस्ट्रशन भी करे Raju Shrivastav ने किया था, ट्रक क्लीनर का काम, 50 रुपए से मिली राह raksha bandhan quotes in hindi and english Happy Raksha Bandhan 2022 shayari, sms and quotes raksha bandhan wishes for brother
%d bloggers like this: