difference between ram and rom in Hindi | रैम और रोम में अंतर

difference between ram and rom:- पोस्ट में computer ram and rom me differences बताये है। what is ram in computer.computer memory, what is ram.

दोस्तों यदि आप एक computer student है। और एक competitive exam की prepration कर रहे है, तो आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है, कि computer ram and rom में difference होते है।

कंप्यूटर रैम और रोम में अन्तर

ram और rom में क्या अंतर है ,तो चलिए आज इस पोस्ट के से हम आपकी इस प्रॉब्लम को solve करने वाले है,कि आखिर में difference between ram and rom क्या है।

रैम और रोम दोनों ही कम्प्युटर की आंतरिक मेमोरी है आंतरिक अक मतलब अंदर रहने वाली मेमोरी जिसमे हम डाटा को स्टोर कर सकते है डाटा का मतलब कम्प्युटर की फाइले, ड्राइवेर्स आदि।

सबसे पहले तो हम आपको ये बता दे,कि कंप्यूटर में दो तरह की मेमोरी होती है।

  • ram (primary  memory ) और
  • rom ( secondary memory )

ये पोस्ट भी पढ़े:- hide photo files windows | कंप्यूटर में फोटो फाइल को कैसे छुपाए अभी जाने !


difference between ram and rom in Hindi | रैम और रोम में अंतर
difference between ram and rom in hindi

ये भी पढ़े :- ram full form अभी जाने

what is ram ( primary memory )

दोस्तों / स्टूडेंट्स  रैम computer  की प्राथमिक मेमोरी है | ram की  full फॉर्म Random Access Memory होता है। RAM कंप्यूटर के CPU के Mtherboard में लगा रहता है, एक छोटा सा लंबा सॉकेट जैसा होता है ,जो किसी  क्लिप के सहारे सीपीयू में लगाए जाते हैं।

computer ram के बारें में पूरी जानकारी के लिए हमारा ये पोस्ट जरूर पढ़े- what is ram in computer complete information.

computer RAM (Random Access memory ) दो प्रकार की होती है ,जिसमे पहला SRAM और दूसरा DRAM | RAM genretion में भी कई प्रकार की होती है।

  • sram
  • dram

what is rom in computer

जैसे की इसके नाम से ही पता चलता है,की इसमें डाटा को केवल पढ़ा जा सकता है | इसकी प्रकृति अपरिवर्तनशील है जो की प्रोग्राम को स्थायी रूप से रखता है।   इसमें data को edit और फेरबदल  करने की क्षमता नहीं होती है। ये केवल data एंड प्रोग्राम को स्टोर करती है।

rom  full  form

rom की फुल फॉर्म  “Read only  memory” होती है।

ram and rom में और अधिक जानने के लिए ये वीडियो देखे;-

difference between ram and rom in Hindi 

क्र.स.ram rom 
1Random Acess MemoryRead-Only Memory
2अस्थायी स्टोरेज  करती है। परमानेंट स्टोरेज करती है।
3जब कोई प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर रन करता है,तो रैम में रन करता है। प्रोग्राम और सॉफ्टवेयर इसमें स्टोर रहता है,रनिंग के टाइम में रैम में ट्रांसफर हो जाता है।
4data  को mb में स्टोर करती है। data को gb में स्टोर करती है।
5voletile होती है। non voletile होती है।
6नॉर्मैंल opretion में यूज़ होती है। कंप्यूटर की stratup प्रोसेस में यूज़ होती है।
7 data writing फ़ास्ट होता है। इसमें धीमा होता है।
8एस रैम (स्थिर रैम ), द्र रैम (गतिशील रैम )।मास्क रोम, पी रोम ( प्रोग्रामेबल रोम ), ईपी रोम ( एरेसेबल प्रोग्रामेबल रोम ), ईईप रोम ( एलेक्ट्रिकल्ली एरेसेबल प्रोग्रामेबल रोम )।
9रैम काफी महंगी मेमोरी है।रोम रैम से काफी सस्ता होता है।

what is the difference between ram and rom
what is the difference between ram and rom

इमेज सोर्स => geeksforgeeks

इस आर्टिकल को pdf नोट्स के रूप में डाउनलोड करे, नीचे दिए गए बटन से पुरे नोट्स को डाउनलोड करें।

रैम और रोम से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

ram का फुल फॉर्म क्या है ?

random access memory

rom का फुल फॉर्म क्या है ?

read only memory

रैम को volatile क्यों कहते है ?

रैम डाटा को टेम्पोरली स्टोर करती है, इस वजह से इसे वोलेटाइल मेमोरी कहते है।

यदि कंप्यूटर में रैम नहीं होगी तो, क्या होगा ?

यदि कंप्यूटर में रैम नहीं होगी, तो कंप्यूटर स्टार्ट नहीं होगा,वो आपका में सॉफ्टवर्स रन नहीं होंगे, क्योंकि जब भी कोई प्रोग्राम रन होता है, तो वो सबसे पहले रैम में run होता है।

रैम में डाटा किस फॉर्मेट में स्टोर होता है ?

रैम में डाटा megabite में स्टोर होता है।

रैम कितने प्रकार की होती है ?

computer RAM (Random Access memory ) दो प्रकार की होती है ,जिसमे पहला SRAM और दूसरा DRAM

कंप्यूटर में rom को क्यों use किया जाता है ?

डाटा को परमानेंट स्टोर करने के लिए कंप्यूटर में रोम को यूज़ किया जाता है।

ये पोस्ट जरूर पढ़े:-

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है,की आपको इस पोस्ट  difference between ram and rom  से रैम और रोम में अंतर पता चल गया होगा और आपको इस पोस्ट से बहुत कुछ सिखने को मिला होगा।

यदि आपकी हमारी इस पोस्ट difference between ram and rom से संबंधित कोई भी सवाल या क्वेरीज है, तो आप नीचे कमेंट करके हमें बताएं। मैं आपके कमेंट का रिप्लाई करने की कोशिश करूँगा।

यदि आपको हमारी ये जानकारी informative लगी,हो तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सभी social media पर जरूर शेयर करें। जिससे कि ये पोस्ट ये पोस्ट उन लोगो तक पहुँच जाए ,जिनको इसकी need है।

About Author

Leave a Reply

House of the Dragon’ Premiere: Welcome Back to Westeros Reliance Share Price | रिलायंस शेयर प्राइस, कम्पनी हुयी बर्बाद Independence day क्यों मनाते है ? जाने असली वजह!! 12GB रैम, 64MP कैमरा, 4830mAh बैटरी के साथ Vivo V25 Pro लॉन्‍च har ghar tiranga campaign में Registration कैसे करें ? जाने Har Ghar Tiranga:- घर- घर तिरंगा फ़हराने के साथ online रजिस्ट्रशन भी करे Raju Shrivastav ने किया था, ट्रक क्लीनर का काम, 50 रुपए से मिली राह raksha bandhan quotes in hindi and english Happy Raksha Bandhan 2022 shayari, sms and quotes raksha bandhan wishes for brother
%d bloggers like this: