ram full form in computer | रैम का फुल फॉर्म

ram full form in computer:-रैम का फुल फॉर्म क्या होता है? रेम क्या होती है ? computer ram ki full form kya hai . ये सब इस पोस्ट में जानेंगे।

दोस्तों यदि आपको computer ram full form पता नहीं है,और आप इसकी फुल फॉर्म जानना चाहते है,तो आप सही जगह पर आये है,हम आपको रैम की पूरी जानकारी देंगे।

ram full form in Hindi & English

रैम का फुल फोरम रैंडम एक्सेस मेमोरी होता है।

English:- Random Access Memoery

ram full form in computer
ram full form in computer

What is ram ( कंप्यूटर रैम क्या है ? )

 RAM computer के CPU के Motherboard में लगा रहता है, ये एक छोटा सा लंबा सॉकेट जैसा होता है ,जो किसी  क्लिप के सहारे सीपीयू में लगाए जाते हैं। RAM को Primary memory भी कहा जाता है |

RAM को Main Memoery या प्राइमरी मेमोरी इसलिए भी कहा जाता है कि इसमें कुछ समय के लिए वे सारे काम स्टोर होते हैं, जब कोई कंप्यूटर में काम करता है | जब आप किसी Software को चालू करते हैं, तो पहले यह रैम में ओपन होकर आपके मॉनिटर के सामने application.run होता है।

ये भी पढ़े:कंप्यूटर का परिचय

रैम से जुड़े सवाल-जवाब

क्या रैम जरुरी है ?

जी हां कंप्यूटर में रैम बहुत जरुरी है।

रैम के बिना कंप्यूटर और मोबाइल वर्क करेगा?

जी नहीं रैम के बिना कंप्यूटर और मोबाइल काम नहीं करेगा ,क्योंकि सभी oprations राम पर ही perform होते है.

रैम का फुल फॉर्म क्या होता है ?

रैंडम एक्सेस मेमोरी

ये आर्टिकल जरूर पढ़े

आज आपने क्या सीखा ?

दोस्तों मुझे उम्मीद है, कि आपको हमारा यह आर्टिकल (ram full form in computer-रैम फुल फॉर्म इन कंप्यूटर ) जरूर पसंद आया होगा | हम हमेशा कोशिश करते हैं, कि आपको सही और सटीक information मिले।

यदि आपकी हमारी पोस्ट ram full form in computer से संबंधित कोई भी सवाल या क्वेरीज है, तो आप नीचे कमेंट करके हमें बताएं।

यदि आपको हमारी ये जानकारी informative लगी,हो तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सभी social media पर जरूर शेयर करें| जिससे कि ये पोस्ट ये पोस्ट उन लोगो तक पहुँच जाए ,जिनको इसकी need है।

About Author

Leave a Reply

House of the Dragon’ Premiere: Welcome Back to Westeros Reliance Share Price | रिलायंस शेयर प्राइस, कम्पनी हुयी बर्बाद Independence day क्यों मनाते है ? जाने असली वजह!! 12GB रैम, 64MP कैमरा, 4830mAh बैटरी के साथ Vivo V25 Pro लॉन्‍च har ghar tiranga campaign में Registration कैसे करें ? जाने Har Ghar Tiranga:- घर- घर तिरंगा फ़हराने के साथ online रजिस्ट्रशन भी करे Raju Shrivastav ने किया था, ट्रक क्लीनर का काम, 50 रुपए से मिली राह raksha bandhan quotes in hindi and english Happy Raksha Bandhan 2022 shayari, sms and quotes raksha bandhan wishes for brother
%d bloggers like this: