how to hide youtube subscriber in hindi | यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे छुपाये?
hide youtube subscriber:- इस पोस्ट में बताया है, कि how to hide youtube subscriber. यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स हाईड कैसे करे। youtube subscriber hide karne ka benefit.
Youtube channnel के subscribers hide कैसे करे
फ्रेंड्स यदि आप भी एक यूट्यूब क्रिएटर/youtubre है, तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही usefull होने वाली है. यदि आपने यूट्यूब पर एक new चैनल बनाया है, तो आपको अपने channel के youtube subscriber हाईड करना चाहिए।
यदि आप भी अपने youtube channel पर susbcribers की संख्या hide करना चाहते है, तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाली है , इस पोस्ट में हम बताएँगे कि how to hide youtube subscriber in hindi.
जब आप न्यू Youtube channnel बनाते है,तो जब भी कोई आपके चैनल पर विजिट करता है,वो आपके कम subscriber देख के आपके चैनल को सब्सक्राइब करता है।
यूट्यूब सब्सक्राइबर काउंट क्या होता है ?
जब कोई आपके youtube channel को subscribe करता है, तो आपका सब्सक्राइबर बन जाता है। और आप जो भी वीडियो अपने चैनल पर डालते हैं, उसकी नोटिफिकेशन उसको मिल जाती है। लेकिन जो बंदा आपके चैनल को सब्सक्राइब करता है, उसे कैसे पता चलेगा कि आपको कितने लोगों ने susbcribe कर रखा है।
इस feature को यूट्यूब में इनेबल कर रखा है, जिसे youtube subscriber count कहते हैं, और इसकी मदद से user को पता चलता है, कि इस चैनल पर कितने susbcriber है?
यूट्यूब के सब्सक्राइबर काउंट करने वाले फीचर को यूट्यूब susbcribe count के नाम से जाना जाता है। इस feature के द्वारा user को यह पता लगता है, कि यह चैनल कितना तेजी से ग्रो कर रहा है ? और कितने रफ्तार से ग्रो कर रहा है ?
ये पोस्ट भी पढ़े:– youtube subscriber kaise badhaye like rocket speed | यूट्यूब

दोस्तों youtube subscriber hide करने से पहले ये जानते है,की youtube subscriber hide करने के क्या बेनिफिट्स एंड क्या नुकशान है।
youtube subscriber hide करने के फायदे :-
जब आप एक नया youtube channel banate हैं, तो आपने देखा होगा कि हम किसी भी channel पर विजिट करते हैं और वीडियो देखते हैं वीडियो अच्छा लगने पर हमारी नजर उसके चैनल के susbcribers पर जाती है।
यदि आपने अच्छा वीडियो बनाया और आपके चैनल के सब्सक्राइबर कम है, तो यूजर आपके चैनल को सब्सक्राइब बहुत कम चांस में करता है। इसीलिए शुरुआती time में new चैनल के लिए सब्सक्राइबर को hide करना बहुत जरूरी हो जाता है, जिससे कि आपका अच्छा कंटेंट लोगों के सामने आए और वे आपके यूट्यूब channel को सब्सक्राइब करें।
यदि एक बार आपके सब्सक्राइबर increase हो जाते हैं, तो आप सब्सक्राइबर को unhide कर सकते हैं।
youtube subscriber hide कई कारणों से भी किया जा सकता है , क्योंकि जब यदि आपका कोई कॉन्पिटिटिव या आपका कोई enemy आप को नुकसान पहुंचाना चाहता है, तो वह पहले आपके चैनल को analysis करेगा।
उसी के बाद में आपको compete करने के बारे में सोचेगा। या आपके चैनल के साथ कुछ उल्टा सीधा करेगा। यदि आपके सब्सक्राइबर आपके enemy को नहीं पता लगेगा, तो आपके चैनल के एनालिटिक्स वगैरा नहीं देख पाएगा।
ये पोस्ट भी पढ़े:– mobile me youtube creator studio Kaise use Karen | मोबाइल में यूट्यूब क्रिएटर स्टूडियो कैसे यूज़ करे ?
youtube चैनल पर youtube subscriber hide करने के नुकशान:-
फ्रेंड्स youtube channel के subscriber hide करने के कुछ फायदे है,तो कुछ नुकशान भी है:-
- यदि आपके यूट्यूब चैनल पर बहुत सब्सक्राइबर्स है,तो youtube subscriber hide करना आपके लिए बहुत ही नुकशान दायक हो सकता है।
- अधिकतर sponsor करने वाली कंपनियां youtube के द्वारा sponsorships करती है और wo आपके चैनल par पहले सब्सक्राइबर देखते हैं,उन को subscriber show नहीं होंगे , तो वो आपको sponsorship नहीं देंगे।
- other youtube creators के साथ में कोलैबोरेशन करने में प्रॉब्लम हो सकती है।
how to hide youtube subscriber in hindi (यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स कैसे छुपाये ?)
youtube subscriber hide करने के फायदे और नुकशान जानने के बाद में अब हम जानते है,कि youtube channel के subscriber कैसे hide करते है ?
हम आपको २ तरीके से सब्सक्राइबर हाईड करना सिखाएंगे:-
- मोबाइल से यूट्यूब सब्सक्राइबर हाईड कैसे करें
- कंप्यूटर से यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे हाईड करें
mobile से youtube subscriber hide कैसे करे
- अपने mobile की होम स्क्रीन पर जाये।
क्रोम ब्राउज़र ओपन करे
- क्रोम ब्राउज़र में youtube desktop mode में open करें।
- अपने गूगल अकॉउंट से यूट्यूब में log-in करे।

यूट्यूब क्रिएटर स्टूडियो ओपन करे
- आपके चैनल के icone /लोगो पर टच करे,आपके सामने एक विंडो ओपन होगी ,जिसमे से आपको ऊपर से तीसरे नंबर पर creator studio पर क्लिक करे।

- आपके सामने यूट्यूब क्रिएटर स्टूडियो का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा।
ये पोस्ट भी पढ़े:– how to earn money from youtube in Hindi pro tips | यूट्यूब से पैसे कमाने के जबरदस्त तरीके

- अपने मोबाइल को ऑटो रोटेट मोड में कर ले,जिससे आपको स्टेप अप्लाई करने में ज्यादा प्रॉब्लम नहीं होगी।
सेटिंग्स पर क्लिक करे

- आपको लेफ्ट साइड में सेटिंग का बटन दिखाई देगा | उस पर क्लिक करे,जैसे ही आप टच करेंगे एक new विंडो ओपन होगी जिसमे आपको channel पर क्लिक करना है,उसके बाद में आपके सामने ३ ऑप्शन शो होंगे
- basic info
- advanced settings
- feature eligibility

- आपको advanced setting पर touch करना है, जब आप touch करेंगे, तो आपके सामने एक page open होगा ,जिसे आपको नीचे scroll करना है।

- आपको Subscriber count का option show होगा उसमे display the number of people subscribed to my channel को untick कर देना है और save पर touch कर देना है।
- आपके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स hide जायेंगे।
आपके youtube channel के subscriber hide करने में ये video आपकी मदद करेगी।
computer में youtube subscriber कैसे hide करें
अपने कंप्यूटर में यूट्यूब सब्सक्राइबर हाईड करने के लिए हमारे द्वारा बताये गए सिंपल स्टेप्स को फॉलो करे :-
ये पोस्ट भी पढ़े:–most subscribed youtube channel like pewdiepie | सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाला यूट्यूब चैनल जाने !
क्रोम ब्राउज़र ओपन करे
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र में यूट्यूब ओपन करें।
- अपने चैनल के लोगो पर क्लिक करे और तीसरे नंबर पर यूट्यूब स्टूडियो पर टच करे।
यूट्यूब क्रिएटर स्टूडियो डैशबोर्ड ओपन करे
- आपके youtube channel का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा। आपको लेफ्ट साइड में settings का ऑप्शन दिखाई देगा ,उस पर टच करने के बाद नया पेज ओपन होगा।
एडवांस्ड सेटिंग्स खोले
- अब चैनल पर टच करे ,टच करने के बाद में एडवांस्ड settings पर टच करे। और निचे स्वाइप अप करें।
यूट्यूब सब्सक्राइबर काउंट को untick करे
- आपको Subscriber count का option show होगा, उसमे display the number of people subscribed to my channel को untick कर देना है और save पर touch कर देना है।
- आपके यूट्यूब चैनल के subscriber hide हो जायेंगे।
हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़े
- how to earn money from home without any investment | घर से बिना इन्वेस्टमेंट करे पैसे कमाए जाने !
- Earn money:- mpl se paise kaise kamaye pro tips | एमपीएल से पैसे कैसे कमाए
- computer me photo, and files permanently delete Kaise Karen
आज आपने क्या सीखा
friends मुझे उम्मीद है, कि आपको हमारी इस पोस्ट से पता चल गया होगा, कि यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स कैसे छुपाये (how to hide youtube subscriber. ) आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा है, तो मुझे उम्मीद है, कि आपको अब आगे से इंटरनेट पर ये सच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, कि youtube subscribers कैसे hide करे ? how to hide youtube subscriber in hindi
यदि आपकी अभी भी हमारी इस पोस्ट (how to hide youtube subscriber in hindi | यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे छुपाये?) से जुडी कोई भी क्वेरी या सवाल सुझाव है ,तो आप कमेंट में पूछ सकते है। जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
यदि आपको हमारी ये पोस्ट (how to hide youtube subscriber in hindi) उपयोगी लगी है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ में सोशल मीडिया पर शेयर करे, जिससे की उन्हें भी इस पोस्ट का लाभ मिल सके। hide youtube subscriber
धन्यवाद