Samsung Galaxy Buds Pro: Release Date, Price, Design, Leaksलॉन्च से पहले हुआ Samsung Galaxy Buds Pro की कीमतों लेकर यह खुलासा, आप भी जानें. samsung latest product launch.
(सैमसंग )Samsung Galaxy Buds Pro leaks
samsung जल्द ही wireless (Galaxy Buds Pro) गैलेक्सी बड्स प्रो लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले ही samsung के इसwireless buds की कीमत को लेकर खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि सैमसंग के इन बड्स की कीमत iphone निर्माता कंपनीapple केair pods प्रो से कम होगी।
सैमसंग के आगामी Samsung Galaxy Buds Pro device की कीमत 199 $ बताई जा रही है, जो कि भारतीय मुद्रा के हिसाब से 14634.92 रुपये है। यह एप्पल के एयर पॉड्स प्रो से 3677.12 रुपये सस्ता है।
launch date possible in january
सैमसंग अपने इनwireless buds को new year में launch कर सकती है। जनवरी 2021 में samsung गैलेक्सी एस21 सीरीज के launch event में Samsung Galaxy Buds Pro डिवाइस के भी अनावरण की संभावना जताई जा रही है। वॉकिंग कैट द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए स्लाइड्स के मुताबिक, गैलेक्सी बड्स प्रो की कीमत लान्च के वक्त 199 डॉलर बताए जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें –ZTE Axon 20 5G Under Display Selfie Camera Smartphone
Samsung Galaxy Buds Pro features possibility
सैमसंग के इन वायरलेस बड्स प्रो में IPX7 का फीचर होगा, जो धूल और पानी से इसे safe रखेगा। इसके अलावा इसमें आठ घंटे तक की listening time भी है, जिसे charbing case के साथ 28 घंटे तक extend किया जा सकेगा। वॉकिंग केट ने एक और स्लाइट को साझा किया, जिसमें इसके 11एमएम वूफर और 6.5 एमएम ट्विटर से लैस होने का खुलासा हुआ।
यह भी पढ़ें –MeMe Live app बन रहा है, youth की पसंद, 1 core Downloads
special audio function
बता दें कि इससे पहले के मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि गैलेक्सी बड्स प्रो में फीचर्स एयर पॉड्स मैक्स और एयर पॉड्स प्रो में उपलब्ध स्पेशल ऑडियो फंक्शन की तरह ही होंगे। हाल ही सैमसंग ने एक अनोखो एयर ड्रेसर भी लॉन्च किया है। इसकी खासियत यह है कि इसमें तीन हैंगर भी दिए हैं।
इस डिवाइस में स्टीम और तेज हवा से कपड़ों को साफ किया जाता है। साथ ही यह डिवाइस कपड़ों को सैनेटाइज भी कर देता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 99.9 प्रतिषत जर्म्स खत्म हो जाते हैं।
final words
इस पोस्ट में हमने आपको सिर्फ Samsung Galaxy Buds Pro: Release Date, Price, Design, Leaks के बारें में जानकरी देने की कोशिश की है, new update के लिए samsung की website पर विजिट करें।
यदि आपकी इस पोस्ट से जुडी कोई भी queries है,तो हमें कमेंट में बताये। क्या आप samsung गैलेक्सी बड्स प्रो को बुय करने के बारें में सोच रहे हैं कमेंट में बताये।