what is coronavirus in hindi:- इस पोस्ट मे मैने बताया है,कि coronavirus kya hai. coronavirus tips to protect yourself.covid19 se khud ko kaise bachaye. corona virus ki updates kaise le.coronavirus update india in hindi
क्या आप कोरोना वायरस के बारे में जानते है?? यदि आप नही जानते है,
तो कोई बात नही इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे ,की corona virus (कोरोना वायरस )kya hai.
और खुद को corona /covid-19 से कैसे बचाये।

कोरोना virus बहुत खतरनाक बीमारी है , जो कई देशों में पहुंच चुकेहै |
इस बीमारी से सुरक्षित रहने के लिए आपको सावधान रहना होगा |
इस बीमारी से लोगो को बचाने के लिए भारत सरकार ने लोक डाउन लागू किया गया है |
Read this:- my photo 3d live wallpaper kaise banaye
अगर बात की जाए कोरोना शुरू कहां से हुआ है, उसका नाम है china में अभी एक लाख से अधिक ज्यादा कोरोना पॉजिटिव रोगी है और 50,000 से ज्यादा लोगो की जान जा चुकी है |
super united nation America भी कोरोना की चपेट में आ गया है ,
अमेरिका में कोरोना ने कहर मचा रखा है | what is coronavirus in hindi
what is coronavirus in hindi
Coronavirus एक परिवार का वायरस है जो एक इंसान से दूसरे इंसान में बहुत तेज़ी से फैलता है ।
इस वायरस से ज्यादातर बूढ़े/बुज़र्ग आदमियो की मौत हुई है ।
जब कोई व्यक्ति खास्ता या छिकता है,तो यह वायरस फेल जाता है।
जब कोई कोरोना से पीड़ित व्यक्ति खाँसी या छींक करता है,
तो इस वायरस में फैलने के ज्यादा चांस बन जाते है | दोस्तों इस वायरस की शुरुआत चीन से हुई है |
Read this :- how to clear history in chrome browser
कुछ रिपोर्ट के अनुसार यह वायरस जानवरों से फेला है और आपको बता दें कि यह वायरस सांप से फैला है, कोई कहता है कि कोरोना virus चमगादड़ से फेला है ,
लेकिन आपको सच बात दे कि (कोरोना virus ) वायरस चीन की लापरवाही के कारण फैलाया गया है |
चीन ने एक लेब के अंदर चमगादड़ पर रिसर्च की और उनसे यह वायरस फेल गया ,
जिसने पूरे विश्व में खलबली मचा दी है |
वायरस का असर पूरी दुनिया में दिखने लगा है, इस वायरस से चाइना, सिंगापुर, रूस , सिडनी और अमेरिका भी ग्रस्त हो गए हैं
कोरोना से लड़ने में सरकार ने क्या कदम उठए है ?
कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनियां के अस्त व्यस्त होने की खबर सुन कर भारत सरकार पहले ही सतर्क हो गयी है।
भारत सरकार चाइना से आने वाले लोगों पर अपनी नजरें बनाए हुए हैं | भारत सरकार ने सभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जांच कार्य को तेज कर दिया और वहां पर स्वास्थ्य परीक्षण टीम को बैठा दिया ,
जिससे भी कोई भी व्यक्ति बाहरी देश से यात्रा करके आता है ,
तो पहले उसका चेकअप किया जाता है ,उसका टेंपरेचर चेक किया जाता है |
फिर उसको को आइसो लेट किया जाता है | coronavirus in hindi.
भारत सरकार इस पर कड़ी नजर रखते हुए बाहर से आने वालों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया जो +8618612083629,+8618612083617 यह नंबर भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किया गया है |
अपने आप को corona virus से कैसे बचाए ?
COVID-19 एक इंसान से दूसरे इंसान में बहुत तेजी से फैलता है , जहां पर लोगों की ज्यादा भीड़ होती है,
वहां पर कोरोना वायरस के फैलने का संक्रमण ज्यादा रहता है | इसलिए भीड़ भरे स्थान पर जाने से खुद को रोके और यदि आपको लगता है कि कोई आपके आसपास में व्यक्ति बीमार है ,
तो उसके संपर्क में जाने से भी बचें | what is coronavirus in hindi
भारत का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आपका भी फर्ज़ बनता है ,
की अपने आस -पास में लोगो को जागरूक /सतर्क करे |
corona virus ke baaren me janane ke liye ye video puri dekhe ⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓
coronavirus के लक्षण
दोस्तों सबसे पहले तो आपको यह बता दे कि कोरोना वायरस के लक्षण 10 से 15 दिनों तक दिखाई नहीं देते हैं|
इस virus को होने से मनुष्य में खासी, जुकाम, किडनी पर असर ज्यादा बुखार आदि शामिल है |
इस वायरस का खतरा इतना ज्यादा है ,कि यह सर दर्द ,खांसी, जुकाम से बढ़कर निमोनिया तक पहुंच जाता है,
जिससे लोगों की जान बचने के चांस कम हो जाते |
कोरोना वायरस का ज्यादा प्रकोप है वृद्ध व्यक्तियों पर पड़ा है,
क्योंकि उनके इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर हो जाती है जिससे उन्हें कोरोना होने के लक्षण बढ़ जाते हैं
अपने हाथ लगातार धोये
coronavirus से बचने का सबसे अच्छा तरीका है | अपने हाथों को लगातार धोये | अगर आपको लगता है कि कोई इस बीमारी का शिकार है, तो उससे हाथनही मिलाये .उससे दूर से नमस्ते करें |
Read this:- कोरोना वायरस se bachne ke tarike
अपने हाथों को कम से कम 20 सेकंड तक धोये | आप हाथ धोने के लिए सैनिटाइजर या साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं|
जब भी आप कहीं बाहर मार्केट में जाते हैं और वहां से वापस लौटते हैं, तो आप अपने हाथों को जरुर धोये और सेनीटाइजर्स का इस्तेमाल करें |corona virus kya hai in hindi
सरकार के निर्देशों का पालन करें
हमारे देश के बाद सरकार ने पहले किस दिन का लॉक डाउन लगाया जिसमें हमें अपने घरों में रहने की अपील की गई है |
और अब lockdown को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया ,जिसमें सभी गवर्नमेंट की तरफ से प्राइवेट स्कूल गवर्नमेंट स्कूल हॉस्टल कॉलेज बंद रहेंगे |
घर पर रहे सुरक्षित रहे
कोरोना वायरस से खुद को बचाने का सबसे आसान तरीका घर पर रहे और सुरक्षित रहें | यदि आप के समुदाय में वायरस फैल रहा है ,तो आप लोगों से दूरी बनाए रखें और जब भी आप घर से बाहर निकले तो अपने मुह पर मास्क लगाकर निकले |
corona वायरस से संबंधित सही जानकारी कैसे लें
दोस्तों coronavirus से संबंधित आपको सही प्रकार की जानकारियां सभी न्यूज़ चैनल पर मिल जाएगी और आप इन चैनल से भी संतुष्ट नहीं होते हैं, तो आप भारत सरकार के द्वारा लांच किया गया Aarogya setu app को डाउनलोड करें, जिससे आपको सारी जानकारियां अपने घर बैठे मिल | corona virus kya hai in hindi
आप आज ही आरोग्य सेतु एप को हमारे दिए गए लिंक से डाउनलोड करे |
यदि आपको लगता है कि आप कोरोना से संक्रमित है या हो सकते हैं, तो आप तुरंत चिकित्सक की सलाह लें |
pro tips coronavirus से बचने के लिए in hindi
- घर में रहे
- बाहर जाने से बचे
- अपने हाथों को साबुन और सैनिटाइजर से साफ करें
- बाहर जाने के समय मास्क लगाए और घर पर भी घर में बने मास का इस्तेमाल करें
- बार-बार चेहरे को छूने से रोके
- बात सरकार के द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करें
NOTE:-दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने सिर्फ लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है, यदि आपको लगता है कि आप मैं कोई रोग की संभावना है या कोई मेडिकल एडवाइस की जरूरत हो आप तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें |
ye post jarur padhe
- google funny tricks in hindi
- Whatsapp se paise kaise kaamaye
- computer me whatsapp web kaise use karen
- MPL app se paise kaise kamaye
what is cornavirus:- conclusion
friends aapko Hamari is post (coronavirus kya hai in hindi | खुद को कोरोना से कैसे बचाए ) से coronavirus se related sari details mil Gayi hogi.
yadi aapki coronavirus kya hai in hindi se koi bhi query hai, to aap comment kar skte hai. main aakpe comment ka reply Karne ki koshish karunga.
कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों,रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करे ,जिससे की उन्हें भी coronavirus से रिलेटेड सारी जानकारी मिल पाए |