evolution of computer in hindi | कंप्यूटर का विकास हिंदी में

evolution of computer in hindi | कंप्यूटर का विकास हिंदी में।आज आप history of computer evloluton जानेंगे। मार्क वन कंप्यूटर,Atnasaff बेरी कंप्यूटर्स आदि।

यदि आप कंप्यूटर से जुड़े एग्जाम की तैयारी कर रहे है, तो आज का ये आर्टिकल आप लोगो की बहुत मदद करेगा। हमने कंप्यूटर की पीढ़ियाँ, कंप्यूटर इनपुट डिवाइस से जुड़े आर्टिकल पहले ही पब्लिश कर दिए है, आपने उन आर्टिकल्स को नहीं पढ़ा है, तो आप नीचे दिए गए लिंक से उन आर्टिकल्स को भी पढ़ .सकते है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कंप्यूटर का विकास (evolution of computer in hindi) कैसे कैसे हुआ इसकी जानकारी देंगे।

यदि आप गूगल पर evolution of computer in hindi सर्च कर रहे है,और evolution of computer के बारे में जानना चाहते है, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

evolution of computer in hindi (कंप्यूटर का विकास )

evolution of computer in hindi | कंप्यूटर का विकास हिंदी में
evolution of computer in hindi | कंप्यूटर का विकास हिंदी में

डियर फ्रेंड्स एंड स्टूडेंट्स आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है | चार्ल्स बैबेज को आधुनिक कंप्यूटर्स का फादर कहा जाता है |  कंप्यूटर्स को उनकी खोज के अनुसार और उनके कार्य करने की क्षमता के अनुसार 6 एवोल्यूशन से  में बांटा गया है:-

  • मार्क वन कंप्यूटर( 1937 टू 1944)
  • Atnasaff बेरी कंप्यूटर्स (1939 to 1944)
  • ENIAC (1943 to 1946)
  • EDVAC (1946 टू 1952 )
  • EDSAC
  • Universal Automatic Computer (UNIVAC)

Mark 1 computers (1937 to 1944)

इसको सीरियल वाइज स्वचालित केलकुलेटर के नाम से जाना जाता है। यह पहेली स्वचालित कैलकुलेटिंग मशीन थी यह हावर्ड ainkam  के द्वारा डिजाइन की गई थी जो हावर्ड यूनिवर्सिटी में आईबीएम के साथ collabration कर रहे थे।

 यह इलेक्ट्रोमैकेनिकल डिवाइस थी। जो पंच कार्ड के सिद्धांत के ऊपर निर्भर करती हैं,  यह पांच प्रकार के ऑपरेशंस करने के लिए डिजाइन की गई थी। जोड़ना, घटाना, गुणा करना और डिवाइड करना यानी कि भाग देना और यह टेबल के अनुसार भी डिजाइन की गई थी।

हॉलेरिथ जो व्यापार की दुनिया में पंच कार्ड को लाये थे, जिसे आगे चल कर 1942 में आई बी एम (IBM ) का उदय हुआ था। अन्य कम्पनिया भी बाजार में प्रवेश कर गयी और व्यावसायिक उपयोग के लिए पंच रीडर का निर्माण किया, सरकारी और गैर सरकारी दोनों कंपनियों ने डेटा प्रोसेसिंग के लिए पंच कार्ड्स का इस्तेमाल किया।

Atnasaff और बेरी कंप्यूटर्स (1939 to 1944)

डॉ जॉन एटानासौंफ और बेरी ने वर्ष 1939 में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटिंग डिवाइस का निर्माण किया और अपनी पूरी डिज़ाइन को 1942 में पूरा किया था, ये कंप्यूटर इलक्ट्रोनिक के सिद्धांत पर और ऑन और ऑफ की अवधारणा पर तैयार किया गया था।

जॉन atanasaff  ने इलेक्ट्रॉनिक मशीन को डेवलप किया था | जो मैथमेटिकल एरर्स को सॉल्व करती थी| इसके अंदर इन्होंने 45 वेक्यूम ट्यूब को यूज किया था ,जो इसमें इंटरनल लॉजिक और कंप्यूटर से और स्टोरेज को नियंत्रित करती है।

ENIAC (1943 to 1946)

द इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल inetergar  और केलकुलेटर स्कोर एनआईएसी टीम ने साथ में मिलकर तैयार किया था क्योंकि इसके मिलिट्री को बहुत जरूरत है, यह एक दीवार पर बहुत कम स्पेस में फिट हो जाता है यानी कि 20 बाई 40 स्क्वायर फीट में फिट हो जाता है।

eniac computers

और इसके अंदर 1800vacuum  ट्यूब यूज़ की गई थी यह दो नंबर को ऐड करने में 200 माइक्रोसेकंड लेता है और मल्टिप्लाई करने में यह 2000 माइक्रोसेकंड लेता है।

पहला इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय में शुरू किया गया था।

EDVAC (1946 टू 1952 )

Dr. john von nouman  ने एक नए डिवाइस की और प्रोग्राम की पहचान कराई जो इलेक्ट्रॉनिक सर्किट और वेरिएबल को ऑटोमेटिक यूज करता है कंप्यूटर में स्टोर प्रोग्राम को स्टोर करने के लिए उसको यूज किया गया था। उसको डिजाइन किया गया था यह सूचना और डेटा दोनों को बायनरी रूप में कंप्यूटर में स्टोर करता है और डेसिमल रूप में भी इस को बदल देगा जिससे कि मनुष्य को आसानी से पढ़ सकते थे।

EDSAC

यह इलेक्ट्रॉनिक delay स्टोरेज और ऑटोमेटिक केलकुलेटर था। यह मशीन अपना पहला प्रोग्राम में run  करने के लिए मई 1949 में ऑपरेट की गई। यह जोड़ना ऑपरेशन को करने में 1500 माइक्रो seconds लेती है और गुणा करने वाले कार्य को करने में 4000 माइक्रोसेकंड लेती थी।

ये भी पढ़े:- computer generations pdf in hindi

Universal Automatic Computer (UNIVAC)

यूनिवर्सल ऑटोमेटिक कंप्यूटर (Universal Automatic Computer) पहला डिजिटल कंप्यूटर था। यह एक साधारण कंप्यूटर नहीं था। यूएनआईएसी ने इसको कमर्शियलइस्तेमाल किया था और उसको डिजिटल कंप्यूटर के रूप में घोषित किया था। उसको business साइंटिफिक एप्लीकेशन के लिए पूर्णतया बनाया गया।

computer ka vikash notes pdf download

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

व्यापार की दुनिया में पंच कार्ड को कौन लेकर आया था ?

व्यापार की दुनिया में पंच कार्ड को हॉलेरिथ लेकर आये थे।

पहली बार इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटिंग डिवाइस का निर्माण किसने किया था ?

डॉ जॉन एटानासौंफ और बेरी ने वर्ष 1939 में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटिंग डिवाइस का निर्माण किया था।

पहला इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर कँहा शुरू किया गया था ?

पहला इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय में शुरू किया गया था।

IBM कंपनी कब आयी थी ?

IBM कंपनी 1924 में आयी।

पहले इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर का निर्माण किसके द्वारा किया गया ?

कोलोसस के द्वारा

कोड ब्रेकर को किसने विकसित किया ?

कोलोसस

स्टूडेंट एंड फ्रेंड्स ये कंप्यूटर के विकास से संबंधित कुछ जानकारियां थी। जो मुझे लगता है कि जरूर ye उपयोगी होगी और आप इनसे अपनी पढ़ाई को अच्छी तरह से कर पाएंगे। आपको हमारी वेबसाइट या ब्लॉग पर आने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।

हमारे ये पोस्ट भी पढ़े

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों मुझे उम्मीद है, की आपको हमारी इस पोस्ट (evolution of computer in hindi | कंप्यूटर का विकास हिंदी में ) से आपको computer के विकास बारे में जानकरी मिल गयी होगी। ये evolution of computer in hindi नोट्स आपको आपकी एजुकेशन में मदद करेंगे। यदि आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा है,तो आपको अब आगे से गूगल पर evolution of computer in hindi सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यदि आपकी हमारी इस पोस्ट (evolution of computer in hindi) से जुडी कोई भी क्वेरीज या सवाल है, तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है,आप इस पोस्ट के रिगार्डिंग अपने सुझाव भी दे सकते है, अपने आपने कमैंट्स का रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे। evolution of computer in hindi

यदि आपको ये पोस्ट उपयोगी लगी है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ में शेयर करे, जिससे कि उन्ही भी आसानी से evolution of computer in hindi के बारे में नॉलेज मिल जाए।

Leave a Reply

House of the Dragon’ Premiere: Welcome Back to Westeros Reliance Share Price | रिलायंस शेयर प्राइस, कम्पनी हुयी बर्बाद Independence day क्यों मनाते है ? जाने असली वजह!! 12GB रैम, 64MP कैमरा, 4830mAh बैटरी के साथ Vivo V25 Pro लॉन्‍च har ghar tiranga campaign में Registration कैसे करें ? जाने Har Ghar Tiranga:- घर- घर तिरंगा फ़हराने के साथ online रजिस्ट्रशन भी करे Raju Shrivastav ने किया था, ट्रक क्लीनर का काम, 50 रुपए से मिली राह raksha bandhan quotes in hindi and english Happy Raksha Bandhan 2022 shayari, sms and quotes raksha bandhan wishes for brother
%d bloggers like this: