mca course kya hai :– इस पोस्ट में ये सब बताया है,what is mca , mca full form, mca syllabus| MCA क्या है,कैसे करे ? mca की जॉब्स ” MCA में software इंजिनियर कैसे बने। MCA कैसे करे ? एमसीए की सेलरी कितनी होती है ? एमसीए kaise kare in hindi.
एमसीए कोर्स kya है:- आप सभी का हमारे वेबसाइट Tricksontime में Welcome है। आप सभी को computer के बारें में जानना है , तो आप हमारे ब्लॉग से कंप्यूटर से रिलेटेड सभी प्रकार की टिप्स ले सकते हैं वह भी फ्री ऑफ cost.
इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि एमसीए क्या है ( What mca ) एमसीए का फुल फॉर्म क्या होता है ? ( What is full form of MCA )एमसीए कैसे करते हैं? (How to do MCA ) एमसीए कोर्स क्या है? ( What is MCA Course in hindi) एमसीए में एडमिशन के लिए क्या योग्यता होती है?( egibiloties for MCA course)

एमसीए करने के बाद में आप को कितनी सैलरी मिलती है? (MCA salary in hindi ) मतलब कि हम इस पोस्ट में MCA से रिलेटेड सारी बातें आपके साथ शेयर करेंगे।
Table of Contents
एमसीए का फुल फॉर्म क्या होता है ? (mca fill form)
दोस्तों MCA का फुल फॉर्म ” Master of Computer Application ” होता है। ये एक प्रकार का computer रिलेटेड course है ,जिसमे आपको मोबाइल, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर बनाने के बारे में बताया जाता है।
एमसीए कोर्स क्या है ?,पूरी जानकारी (what is mca course)
MCA (Master of Computer Application ) postgraduate degree course है, जिसमे computer और computer से जुडी जानकारी के बारे में पढ़ाया जाता। है। एमसीए करने के लिए आपको सबसे पहले बीसीए यानी कि bachelor of computer application कोर्स करना होता है, mca cours 3 साल का होता है ,जिसको करने के बाद में आप आईटी फील्ड में सॉफ्टवेयर फील्ड ( Software field ) में काम कर सकते हैं और अच्छी खासी सैलरी पा सकते हैं।
एमसीए करने के बाद आप किसी भी कंपनी का एप्लीकेशन बना सकते हैं या कंप्यूटर, मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते हैं और online earning भी कर सकते हैं।
mca cours में कुल 6 सेमेस्टर होते हैं, एमसीए के पहले सेमेस्टर में आपको आमतौर पर साधारण विषय पढ़ाए जाते हैं। MCA के second semester से लेकर 6 semesterतक आपको complete deep जानकारी दी जाती है।
ये भी पढ़े:– कंप्यूटर में फोटो और फाइल्स को हाईड कैसे करें
एमसीए ( Master of computer Application ) के अंतिम सेमेस्टर में आपको प्रोजेक्ट सबमिट करना होता है। प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए स्टूडेंट अलग-अलग प्रकार की प्रोग्रामिंग लैंग्वेजC,C++ जावा ,PHP, Mysql का उपयोग करते हैं। और Advance JAVA का भी उपयोग करते हैं।
mca course ke baren me detailed informatyion ke liye ye video dekhe
एमसीए के लिए योग्यता (qualification for mca course)
- ग्रेजुएशन पूरी करें,BCA, BSC, B.COM आदि से
- एमसीए के लिए बीसीए का कोर्स जरूर करें
- ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए कुछ कॉलेज में 55% से भी ज्यादा मांगा जाता है।
- कुछ कॉलेज ऐसे भी है, जो आपको 12वीं के बाद एडमिशन लेते हैं पर PCM सब्जेक्ट होना चाहिए।
- एमसीए में प्रवेश के लिए सरकारी संस्थाओं द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण आवश्यक है।
एमसीए कोर्स की फ़ीस कितनी होती है ?(mca course fees)
अलग अलग कॉलेजो में mca की अलग अलग फीस होती है। यदि आप सरकारी कॉलेजों में अपना एडमिशन करवाते हैं ,तो आपको अनुमानित शुल्क के 30,000 से 40,000 1 वर्ष का चुकाना पड़ सकता है।
यदि आप MCA किसी प्राइवेट कॉलेज से करते है,तो आपको 1 वर्ष की 50,000 से 70,000फीस देनी होगी ।
एमसीए कोर्स कैसे करें पूरी जानकारी (how to do mca course)
mca karne ke liye niche diye topics ko padhe
MCA Course के लिए 12वी पास करें
अगर आपको एक वेब डेवलपर बनना है या web एप्लीकेशन devloper बनना हो, तो आपको सबसे पहले 12वीं पास करना होगा अब आपके मन में सवाल आया होगा कि 12वीं किस सब्जेक्ट से पास करें ? ताकि हम एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सके इसके लिए ट्वेल्थ में आपके पास में साइंस होनी चाहिए।
आप MCA arts सब्जेक्ट से भी कर सकते है , लेकिन आप आर्आट्ठस सब्जेक्ट से MCA Course करेंगे ,तो आपको आगे जाकर कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करें
MCA Course करने के लिए आपको 12th पास करने के बाद ग्रेजुएशन पूरी करनी होगी। ग्रेजुएशन भी उसी सब्जेक्ट से करें ,जो आपको mca cours में पढ़ाया जाता है , यानी कि कंप्यूटर फील्ड से आपको ज्यादा फायदा होगा। इसके बाद आपका ग्रेजुएशन पूरा हो जाता है, तो आप एमसीए के लिए एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
ये भी पढ़े:- youtube से पैसे कैसे कमाए
MCA course ke liye entrance exam clear Karen
आपको BCA पूरा करने के बाद एंट्रेंस एग्जाम देना होगा MCA course के लिए या फिर आप चाहे तो प्राइवेट कॉलेज से एमसीए कर सकते हैं , आपको ज्यादा फीस देना पड़ेगा।
आपको टॉप कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एमसीए का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा। जब आपके एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे मार्क्स आ जाएंगे तो, आपको एमसीए कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगा।
एमसीए कोर्स की पढ़ाई पूरी करें
कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद आपको MCA course की पढ़ाई पूरी करनी होगी ,जो पूरे 3 साल का कोर्स होता है, तो आपको अच्छे से मन लगाकर पढ़ना है। तभी आपको आगे जाकर अच्छा प्लेसमेंट मिल सकता है। आपके एमसीए में अच्छे मार्क्स आएंगे, तो आपको एक अच्छी कंपनी में नौकरी मिल जाएंगे।
ये भी पढ़े:– backlink kya hota hai
आपको थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों कराया जाता है. हर सेमेस्टर में आपको अलग-अलग सब्जेक्ट दिया जाता है, तो आपको अच्छे से पढ़ना होगा। MCA course kya hai kaise karen
एमसीए कोर्स करने के फायदे (benefits of mca course)
MCA course करने के बाद में आपको निम्न जगह पर काम करने का मौका मिल सकता है :-
- Software Developer
- Software engineer
- IT TEAM LEADER
- Project manager
- System Analysis
- Software Application Architect
- Software programmer
- College teacher
- MCA course करने के बाद आप कंप्यूटर के अच्छे जानकार हो जाते हैं|
- mca करने पर आप किसी भी बड़ी कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर का काम कर सकते हैं
- MCA course करने के बाद आप खुद की कंपनी बना सकते है |
- एमसीए करने के बाद आप विदेश में नौकरी कर सकते हैं |
MCA course के बाद जॉब के क्षेत्र
- स्टॉक एक्सचेंज
- बैंकिंग
- ई-कॉमर्स कंपनी
- स्कूल और कॉलेज
- सरकारी एजेंसी
- नेटवर्किंग कंपनियों
- डेटा बेस मैनेजमेंट
- सॉफ्टवेयर डेवलोपमेन्ट
- सुरक्षा एंड निगरानी कंपनिया
भारत के टॉप MCA कॉलेज ( mca colleges)
हम आपको भारत के बेस्ट mca colleges के बारे में बता रहे है :-
- Birla Institute of Technology
- Christ University Bangalore
- डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी
- Motilal Nehru National Institute of Technology Ahmedabad
- National Institute of Technology Karnataka
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
- PSG College Of Technology
- जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली
एमसीए की सेलरी कितनी होती है ?
MCA Course करने के बाद उम्मीदवार को एक अच्छा वेतन मिलता है। शुरुआत में उम्मीदवार को इस क्षेत्र में 20000 से लेकर 30000 तक मिल सकता है।
जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है और आप किसी एमएनसी कंपनी में नौकरी पा जाते हैं,तो आप का अनुमानित वेतन 50000 से लेकर ₹100000 तक हो सकता है। आज के टाइम में एमसीए एक बहुत बेहतर विकल्प है।
mca course pdf notes download
इस आर्टिकल को pdf नोट्स के रूप में डाउनलोड करे, नीचे दिए गए बटन से पुरे नोट्स को डाउनलोड करें।
हमारी ये उपयोगी पोस्ट जरूर पढ़े:-
- search engine optimization kya hota hai
- laptop को ओवरहीटिंग से बचाने के उपाए
- laptop kya hai
- bca full form kya hai
आज आपने क्या सीखा?
friends इस पोस्ट में अआपने सीखा कि MCA course kya hai | MCA क्या है,कैसे करे ? mca के बाद जॉब्स कैसे मिलेगी।हमें मुझे उम्मीद है कि आपको एमसीए के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हम हमेशा कोशिश करते है, कि आपको सही और सटीक जानकारी मिले।
यदि आपकी MCA course को लेकर अभी भी कोई query, सवाल या सुझाव है,तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है, हम जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
आपको हमारी ये पोस्ट /आर्टिकल हेल्पफुल लगी, हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ में सोशल मीडिया पर शेयर करे,जिससे कि उन्हें भी mca course के बारे में जानकारी मिले।