शुरू हो रही है Flipkart Big Saving Days sale , 80% की छूट

फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर शुरू हो रही है Big Saving Days sale, 80% की छूट पर मिलेगा सामान, जानें best deals. Flipkart Big Saving Days sale offers. Flipkart’s biggest discount offer.

Flipkart Big Saving Days sale December 2020

फ्लिपकार्ट (Flipkart) की बिग सेविंग डेज़ (big saving days) का ऐलान हो गया है . सेल 18 दिसंबर को शुरू होगी, और ये पांच दिन यानी कि 22 दिसंबर तक चलेगी. इस sale  का पेज flipkart पर लाइव हो गया है, जहां इसकी टैगलाइन ‘Offers so Great India karey celebrate’. ये सेल फ्लिपकार्ट प्लस (Flipkart Plus) मेंबर के लिए एक दिन पहले यानी कि 17 दिसंबर को ही शुरू हो जाएगी.

Flipkart Big Saving Days sale  december 2020
Flipkart Big Saving Days sale december 2020

सेल में मिलने वाली डील्स की जानकारी पेज पर रिवील कर दी गई है…आइए जानते हैं सेल में मिलने वाली शानदार डील्स के बारे में.

Read this:- ZTE Axon 20 5G Under Display Selfie Camera Smartphone

best offers on Mobiles & Tablets

sale में smartphone पर best deals दी जा रही हैं। यहां से realme 6 को 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में, iPhone XR को 38,999 रुपये की शुरुआती कीमत में, रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो को 13,999 रुपये और रियलमी 9i को 8,999 रुपये के शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा ये भी बताया गया कि सेल में फोन पर No Cost EMI, कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- poco x3 review in hindi

Electronics & Accessories को सेल में 80% की छूट पर उपलब्ध कराया जाएगा. यहां headphones और स्पीकर्स को 70% तक की छूट पर, टॉप laptop deals को 40% तक के discount पर घर लाया जा सकता है.

वहीं स्मार्ट वियरेबल को 50% तक के डिस्काउंट और टॉप 20 ट्रिमर्स को 399 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं.

TV और Appliances को ग्राहक 75% के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. यहां Kitchen के सामान को 249 रुपये के शुरुआती कीमत में, टॉप वॉशिंग मशीन्स को 6,990 रुपये, बेस्ट सेलिंग टेलिविजन को 65% तक के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. वहीं हीटिंग अप्लायंस को 70% तक की छूट पर खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- laptop overheating problems solutions tips in hindi

flipkart Big Saving Days सेल में ग्राहक top fashion brans पर 50-80% तक की छूट पा सकते हैं. यहां से Casual Shirts, Trousers को 60-70% की छूट, जैकेट्स जीन्स को 50-70% के डिस्काउंट, Trackpants, TrackSuits को 50-80% की छूट पर घर लाया जा सकता है. सेल में Beauty, Food, Toys जैसे सामान को 99 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है.


हमारे ये आर्टिकल्स भी पढ़े

About Author

Leave a Reply

House of the Dragon’ Premiere: Welcome Back to Westeros Reliance Share Price | रिलायंस शेयर प्राइस, कम्पनी हुयी बर्बाद Independence day क्यों मनाते है ? जाने असली वजह!! 12GB रैम, 64MP कैमरा, 4830mAh बैटरी के साथ Vivo V25 Pro लॉन्‍च har ghar tiranga campaign में Registration कैसे करें ? जाने Har Ghar Tiranga:- घर- घर तिरंगा फ़हराने के साथ online रजिस्ट्रशन भी करे Raju Shrivastav ने किया था, ट्रक क्लीनर का काम, 50 रुपए से मिली राह raksha bandhan quotes in hindi and english Happy Raksha Bandhan 2022 shayari, sms and quotes raksha bandhan wishes for brother
%d bloggers like this: