TikTok Becomes Most Downloaded App Globally in 2020

TikTok Becomes Most Downloaded App Globally in 2020, साल 2020 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया टिकटॉक, फेसबुक को छोड़ा पीछे. Most Downloaded App, tiktok, free fire game download record.

इस टेक न्यूज़ में हम जानेंगे कि विश्व में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला एप्प कोनसा है ?

TikTok Becomes Most Downloaded App (टिकटॉक बना सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप)

टिकटोक (TikTok) facebook  को मात देते हुए साल 2020 का सबसे ज्यादा downloaded  होने वाला app  बना है, जिसकी जानकारी mobile trends  की रिपोर्ट में सामने आई है। tiktok  ने तीन लिस्ट में अपनी जगह बनाई है और एनालिटिकल फर्म App Annie ने अनुमान लगाया है कि ऐप अगले साल 1 बिलियन एक्टिव यूज़र क्लब में शामिल हो जाएगा।

ये पोस्ट भी पढ़े: aarogya setu appक्या है ?कैसे यूज़ करे पूरी जानकारी

हालांकि, Facebook ऐप्स ने टॉप 5 सबसे ज्यादा download होने वाले apps में अपनी जगह बनाई है। इस लिस्ट में facebook दूसरे नंबर पर स्थित है, जबकि whatsapp messanger तीसरे स्थान पर है और Instagram ने पांचवे स्थान पर जगह बनाई है। Zoom mobile app के इस्तेमाल में इस साल वृद्धि देखी गई है, जो कि साल 2020 का चौथा सबसे ज्यादा downloaded किया जाने वाला ऐप बना है। Most Downloaded App Globally

डेटा एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म App Annie की मोबाइल ट्रेंड्स पर वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, coronavirus महामारी ने हमारे द्वारा mobile इस्तेमाल को दो से तीन साल तक तेज़ कर दिया है।

इस साल विकास के सबसे बड़े क्षेत्रों में से एक मोबाइल डिवाइस पर खर्च किया गया है। इसमें लोगों ने अपना सबसे ज्यादा समय business apps पर बिताया है, जिसमें 200 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है।  Most Downloaded App Globally

Most downloaded app (सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया एप्प )

TikTok Becomes Most Downloaded App (टिकटॉक बना सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप)

downlaod और कंज्यूमर स्पेंड डेटा नवंबर 2020 तक गूगल प्ले और आईओएस द्वारा संयुक्त रूप से लिया गया है, हालांकि आईओएस रिजल्ट केवल चीन के लिए प्रदर्शित है। संयुक्त रूप से आईफोन और android फोन पर मंथली active users चीन को छोड़कर जनवरी से अक्टूबर 2020 तक के डेटा पर आधारित है।

ये भी पढ़े:- Whatsapp DP par Full photo kaise Lagaye

टॉप 10 वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा डाउनलोड ऐप्स मे टॉप 5 ऐप्स के बाद Facebook Messenger, Google Meet, Snapchat, Telegram और Like जैसी ऐप्स शामिल हैं।

हालांकि, facebook के स्वामित्व वाली ऐप्स ने एक्टिव यूज़र्स वाली लिस्ट में अपनी छाप छोड़ी है। इस लिस्ट में मौजूद टॉप 4 ऐप्स फेसबुक की ही हैं, जिसमें शीर्ष पर फेसबुक, दूसरे नंबर पर व्हाट्सऐप, तीसरे नंबर पर फेसबुक मैसेंजर और चौथे पर इंस्टाग्राम मौजूद है।tiktok become Most Downloaded App Globally

Read this post :- smartphone price drop:-Lockdown ki वजह se इन smartphone ki कीमत हुई कम जाने कितने में मिलेंगे ये फ़ोन

यूज़र्स द्वारा जिस app पर सबसे ज्यादा खर्च किया गया है, उस लिस्ट में Tinder शीर्ष स्थान पर स्थित है, जिसके बाद TikTok 15वें स्थान पर स्थित है। YouTube, Disney+ और Tencent Video इस लिस्ट में मौजूद अगले नाम हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपियन और लैटिन अमेरिका मार्केट्स में रोलआउट होने के बाद डिज़नी+ के लिए वृद्धि के मामले में यह साल बेहतरीन रहा है।  

free fire game download record

फ्री फायर (Free Fire) वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गेम बना है, जिसके बाद लिस्ट में Subway Surfers, Among Us, PUBG Mobile, और Gardenscapes: New Acres जैसे गेम हैं। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि ग्रोथ व एक्टिव यूज़र्स के मामले में Among Us के लिए भी यह साल काफी अच्छा रहा है।


हमारे ये पोस्ट भी पढ़े

About Author

Leave a Reply

House of the Dragon’ Premiere: Welcome Back to Westeros Reliance Share Price | रिलायंस शेयर प्राइस, कम्पनी हुयी बर्बाद Independence day क्यों मनाते है ? जाने असली वजह!! 12GB रैम, 64MP कैमरा, 4830mAh बैटरी के साथ Vivo V25 Pro लॉन्‍च har ghar tiranga campaign में Registration कैसे करें ? जाने Har Ghar Tiranga:- घर- घर तिरंगा फ़हराने के साथ online रजिस्ट्रशन भी करे Raju Shrivastav ने किया था, ट्रक क्लीनर का काम, 50 रुपए से मिली राह raksha bandhan quotes in hindi and english Happy Raksha Bandhan 2022 shayari, sms and quotes raksha bandhan wishes for brother
%d bloggers like this: