दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है, कि आप बड़ी ही आसानी से अपने किसी भी photo ka background कैसे हटा सकते है। how to remove photo backgound in hindi.
दोस्तों आज के टाइम smartphone में 64 मेगापिक्सल तक के कैमरे आने लगे है, ऐसे में यदि आपको फोटोग्राफी और photo एडिटिंग का शौक है, तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत जरुरी है।
दोस्तों कई बार ऐसा होता है, कि हमें एक png फोटो की जरूरत पड़ती है, जिसका यूज़ हम फोटो एडिटिंग में और पोस्टर बनाने के कर सकते या किसी और काम में कर सकते है। लेकिन बात ये आती है, की आखिर किस प्रकार से हम photo ka background हटाए।

यदि आपको नहीं पता है, कि किसी भी photo ka background कैसे हटाए ? तो आज हम आपको सिंपल स्टेप्स की मदद से सिखायेंगे, कि photo ka background कैसे हटाया जाता है।
Table of Contents
photo ka background क्यों हटाये ?
दोस्तों फोटो का बैकग्राउंड हटाने के बहुत सारे कारण होते है। आज के इस डिजिटल टाइम में हमें फोटो में एडिटिंग करने के लिए png की भी जरूरत पड़ती है, तो इस वजह से भी फोटो का बैकग्राउंड हटाया जाता है।
कर बार जब हम फोटो कैप्चर करते है, तो पीछे का बैकग्राउंड अच्छा नहीं आता है. इस वजह से भी फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते है, जिससे किं हम अपने फोटो का बैकग्राउंड बदल सके।
आप अपने photo ka background बदल कर अपने फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने फोटो पर लाइक्स ला सकते है।
ये भी पढ़े:- कंप्यूटर में फोटो फाइल को कैसे छुपाए अभी जाने !
फोटो का बैकग्राउंड हटाने के लिए क्या क्या चाहिए ?
दोस्तों आपको अपने photo ka background हटाने के लिए कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी , जो हमें नीचे बताई है:-
- आपकी एक फोटो जिसका आपको बैकग्राउंड हटाना है।
- इंटरनेट
- मोबाइल या कंप्यूटर
- क्रोम ब्राउज़र
यदि आपके पास में ऊपर बताई गयी सारी चीजे है, तो आप बड़ी ही आसानी से अपने फोटो का बैकग्राउंड हटा सकेंगे। हम आपको कंप्यूटर में फोटो का बैकग्राउंड हटा कर बतायेंगे। मोबाइल और कंप्यूटर में ये प्रोसेस same है, तो आप बस पोस्ट को continue पढ़े।
कंप्यूटर में photo ka background कैसे हटाए ?
आपको अपने फोटो का बैकग्राउंड हटाने के लिए हमारे द्वारा बताये गए सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना है:-
कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्ट करे
स्टेप 1. आपको सबसे पहले आपने कंप्यूटर और लैपटॉप को स्टार्ट करना होगा और आपने कंप्यूटर को इंटरनेट से connect करना होगा।
स्टेप 2. अब आपको अपने कंप्यूटर में chrome browser या फिर दूसरा ब्राउज़र ओपन करना होगा। हम अपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र का यूज़ करते है, क्योंकि ये सिक्योर और गूगल का प्रोडक्ट है।
Remove.bg सर्च करे
स्टेप 3. अब आपको क्रोम ब्राउज़र में गूगल ओपन करे। और आपको गूगल पर Remove.bg सर्च करना है। आपके सामने बहुत सारे सर्च रिजल्ट आ जायेंगे।

स्टेप 4. अब आपको सबसे पहले वाले लिंक को ओपन करना है, जो Remove.bg की ऑफिसियल वेबसाइट है। आप नीचे दिए गए लिंक से Remove.bg की वेबसाइट पर जा सकते है।
स्टेप 5. जब आप पहले लिंक पर क्लीक करेंगे, तो आपके सामने Remove.bg की वेबसाइट खुल जायेगी।
अपनी फोटो अपलोड करे
स्टेप 6. अब आपको Upload a image or drag a photo का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है। और अपनी उस फोटो को सेलेक्ट करे , जिसका बैकग्राउंड आप हटाना चाहते है। इस वेबसाइट पर आप अपनी फोटो को drag n drop करके भी अपलोड कर सकते है।
ये भी पढ़े:- Whatsapp DP par Full photo kaise Lagaye

स्टेप 7. जब आपकी फोटो remove.bg के सर्वर पर अपलोड हो जायेगी तो आगे का सारा काम remove.bg वेबसाइट का आर्टिफीसियल इंटेलिजेंट करेगा। आपको कुछ टाइम के लिए इंतज़ार करना होगा , 1 मिनट तक। इसके बाद में आपकी photo ka background अपने आप हट जायेगा।
स्टेप 8. जब आपकी फोटो का बैकग्राउंड हट जायेगा तो आपकी फोटो बिना बैकग्राउंड के दिखाई देगी। आपकी फोटो आपको इस तरह की दिखाई देगी, जैसी आपको नीचे फोटो में दिखाई दे रही है।

आपको यंहा पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे। original wale ऑप्शन में आपको आपकी पुरानी फोटो दिखाई देगी, बिना बैकग्राउंड हटे वाली।
ये भी पढ़े:– Google Gmail theme कैसे change करे
बैकग्राउंड हटने के बाद फोटो डाउनलोड करे
स्टेप 9. अपनी फोटो का बैकग्राउंड हटने बाद में बारी आती है, फोटो को डाउनलोड करने की। यंहा पर आपकी फोटो के डाउनलोड करने के 2 ऑप्शन दिखाई देंगे।
स्टेप 10. पहले ऑप्शन में आपको 600* 375 size वाली फोटो डाउनलोड करने को मिलेगी। और दूसरे ऑप्शन में आपको hd फोटो डाउनलोड करने को मिलेगी, जिसकी साइज 3296*1854 है।
जब आप दोनों ऑप्शन में से किसी भी एक पार क्लिक करेंगे, तो आपकी बिना बैकग्राउंड वाली फोटो डाउनलोड हो जायेगी। तो दोस्तों देखा आपने photo ka background हटाना बहुत आसान है।
आप अपनी बिना बैकग्राउंड वाली फोटो को डाउनलोड करके फोटो का बैकगॉउन्ड चेंज कर सकते है।
हमारे ये पोस्ट भी पढ़े
- how to install app in laptop in Hindi
- how to change google chrome theme like mobile theme
- Computer में whatsapp video call कैसे करें
- Sanam bewfa film download
आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों हमें उम्मीद है, कि हमारी इस पोस्ट से आपकी photo ka background कैसे हटाए वाली सारी क्वेरीज solve हो गयी होगी। हम हमेशा कोशिश ,कि आपको सही और सटीक जानकारी मिले।
यदि आपने हमारे इस लेख को पूरा पढ़ा है, आपको इंटरनेट पर फिर से ये सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, कि photo ka background कैसे हटाए ? आपकी इस पोस्ट से जुडी कोई भी query, सवाल या सुझाव है,तो आप हमे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब कोशिश करेंगे।
आपको हमारा ये लेख हेल्पफुल लगा है,तो इस दोस्तों के साथ में सभी सोशल मीडिया पर शेयर करे, जिससे कि उन्हें भी पता चले कि photo ka background कैसे हटाए ?