Huawei Y9 Prime Vs Realme X Price Specifications in Hindi

Huawei Y9 Prime Vs Realme X Price Specifications in Hindi – Huawei Y9 Prime 2019 Vs Realme X, खरीदने से पहले जानिए खासियत। Compare Huawei Y9 Prime 2019 vs Realme X Price in India, Camera, Size and other specifications.

Huawei Y9 Prime Vs Realme X Price Specifications in Hindi

Huawei Y9 Prime 2019 को भारत में launch कर दिया गया है। इसके पहले sale का आयोजन amazon India पर किया गया है। ग्राहक फोन को 7 अगस्त से खरीद सकते हैं। इसकी बाजार में सीधी टक्कर अगर किसी फोन से देखने को मिलेगी तो वो Realme X हैं।

इन दोनों ही smartphone में pop-up selfie camera दिया गया है और दोनों ही स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए 20,000 रुपये से कम कीमत में पेश किए गए हैं।

Huawei Y9 Prime Vs Realme X features & details

feature Huawei Y9 Prime 2019Realme x smartphone
mobile price 15900 रुपए 16999 रुपए
Display6.59 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले6.53 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले
processorhigh-सीलिकन किरिन 710F प्रोसेसरऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर
Rear cameratriple rear camera (16MP, 8MP, 2MP)dual rear camera (48MP, 8MP)
Selfie camera16MP pop-up camera16MP pop-up camera
Battery life4000mah3,765Mah
Huawei Y9 Prime Vs Realme X 4gb/128gb variant details

Huawei Y9 Prime Vs Realme X Price Specifications in Hindi
Huawei Y9 Prime Vs Realme X Price Specifications in Hindi

ये भी पढ़े:Best Smartphone For Photography Under Rs 20000

mobiles price

सबसे पहले बात करते हैं Huawei Y9 Prime 2019 की तो इस smartrphone के 4 जीबी रैम और 128 जीबी storage वेरिएंट को 15,990 रुपये में पेश किया गया है। Realme X के 4 जीबी रैम व 128 जीबी storage वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है।

ये भी पढ़े: –realme mobile phone ने India में launch किया 5G smartphone अभी जाने

smartphone display specifications

हुवयई Y9 Prime 2019 में 6.59 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है जिसका resolatrions (1080×2340 पिक्सल) है और aspect retio 19.5:9 है। Display के मामले में Realme X कड़ी टक्कर देता है, क्योंकि इसमें 6.53 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है और aspect retio19.5:9 है।

Difference with processor

Huawei Y9 Prime 2019 Android 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर runकरता है और इसमें high-सीलिकन किरिन 710F प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। real me x एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर काम करता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. Huawei Y9 Prime Vs Realme X

smartphone camera

Huawei Y9 Prime में photography के लिए rear में tripple camera setup दिया गया है, जिसमें पहला ultra wide angle से लैस 16 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़े:Poco X3 Review in Hindi

front में selfie व video calling के लिए 16 मेगापिक्सल का pop-up camera दिया गया है। Realme X में फोटोग्राफी के लिए फोन में dual rear camera दिया गया है। इसका पहला camera f/ 1.7 अपर्चर सेंसर 48 मेगापिक्सल और दूसरा एफ/ 2.4 अपर्चर व डेप्थ सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है.

bettery & connectivity

दोनों ही फोन में कनेक्टिविटी के लिए USB type-C पोर्ट, 4जी एलटीई सपोर्ट, वाई-फाई , ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि दोनों में बैटरी एक जैसी नहीं दी गयी है।

Y9 Prime 2019 में पावर के लिए 4000mah की बैटरी दी गयी है और Realme X में पावर के लिए 3,765 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़े

Conclusion (आज आपने क्या जाना )

friends हमें उम्मीद है, कि आपको हमारे इस पोस्ट ( Huawei Y9 Prime vs realme X ) से दोनों smartphone के बीच में price and features के बारे में पता चल गया होगा। हम हमेशा कोशिश करते है, कि आपको सही और सटीक जानकारी मिले।

आप अपने काम और camera features के बेस पर दोनों मोबाइल में से किसी भो मोबाइल को खरीद सकते है। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ में शेयर कर।

search query..









About Author

Leave a Reply

House of the Dragon’ Premiere: Welcome Back to Westeros Reliance Share Price | रिलायंस शेयर प्राइस, कम्पनी हुयी बर्बाद Independence day क्यों मनाते है ? जाने असली वजह!! 12GB रैम, 64MP कैमरा, 4830mAh बैटरी के साथ Vivo V25 Pro लॉन्‍च har ghar tiranga campaign में Registration कैसे करें ? जाने Har Ghar Tiranga:- घर- घर तिरंगा फ़हराने के साथ online रजिस्ट्रशन भी करे Raju Shrivastav ने किया था, ट्रक क्लीनर का काम, 50 रुपए से मिली राह raksha bandhan quotes in hindi and english Happy Raksha Bandhan 2022 shayari, sms and quotes raksha bandhan wishes for brother
%d bloggers like this: