Best Smartphone For Photography Under Rs 20000

Best Smartphone For Photography Under Rs 20000 – फोटोग्राफी का शौक है तो खरीदें ये स्मार्टफोन, बेहद कम कीमत में मिलेगा DSLR वाला एक्सपीरिएंस. Best Smartphone For Photography.

यदि आप photography के motive से new smartphone buy करने की सोच रहे है, तो ये पोस्ट आपको best smartphone buy करने में मदद करेगी।

Best Smartphone For Photography Under Rs 20000
Best Smartphone For Photography Under Rs 20000

Best Smartphone For Photography Under Rs 20000

दुनियाभर में आज वर्ल्ड फोटोग्राफी डे ( World Photography Day ) मनाया जा रहा है। कई लोग ऐसे है जो photography  करना पसंद तो करते हैं, लेकिन camera  न होने की वजह से वो photography  नहीं कर पाते हैं।

ऐसे में आज हम आपको इस परेशानी से निकालने के लिए 20,000 रुपये से कम कीमत वाले कुछ smartphones  के बारे में बताएंगे, जिसमें Sony MIX586 सेंसर के साथ 48MP का rear camera  दिया गया है।

हमने ये स्मार्टफोन आपके लिए सेलेक्ट किये है, जो हमने कैमरा क्वालिटी base पर आपके लिए लिस्ट किये है। यदि आपकी नज़र में भी ऐसा कोई स्मार्टफोन है, जो इस लिस्ट में आना चाहिए , तो हमें कमेंट में बताये।

Xiaomi Redmi Note 7 Pro

Xiaomi Redmi Note 7 Pro को bahut  कम price  व better  कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है।। इसमें 6.3 इंच का full HD pluys Display है और Screen की सुरक्षा के लिए 5 gorilla  glass का back  व front  में इस्तेमाल किया गया है।

smartphone  में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और Android  9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है। photography के लिए rear  में पहला Sony MIX586 सेंसर के साथ 48 mega pixal और दूसरा 5 megapixal का कैमरा है।

Xiaomi Redmi Note 7 Pro
Xiaomi Redmi Note 7 Pro

ये पोस्ट भी पढ़े:- Nokia 5.1 plus price in india, specification & features

वहीं फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 4000Mah की बैटरी दी गयी है। फोन के 4GB ram  व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

redmi note 7 pro features

  • 4000 Mah battery life
  • 13 megapixel selfie camera
  • 48-megapixel rear camera and 5mp focus camera
  • 4Gb/6Gb ram and 64Gb/ 128Gb storage
  • 6.3 इंच का full HD pluys Display

Moto One Vision (best smartphone for photography)

Moto One Vision (best smartphone for photography)

Motorola के लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto One Vision को भी खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है | जिसका रिज्योलेशन (1080 x 2340) पिक्सल है। smartrphone में Exynos 9609 चिपसेट दिया गया है। इसमें Android  9 पाई दिया गया है जो stock expriance  के साथ आता है।

photography के लिए फोन में dual rear camera है। इसका प्राइमरी 48 मेगापिक्सल का है जो f/1.7 अपर्चर के साथ आता है। वहीं, सेकंडरी कैमरा 5 megapixal depth सेंसर का है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है।

ये भी पढ़े:-realme mobile phone ने India में launch किया 5G smartphone अभी जाने

इस smartphone  में selfie और video calling के लिए 25 megapixal  का camera  दिया गया है। power  के लिए फोन में 3500 MH की बैटरी दी गई है जो 15W turbo power charging  के साथ आती है। इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज 19,999 रुपये है।

Moto one vision features

  • 15W turbo power charger
  • 3500Mah battery life
  • 25MP camera for selfie
  • dual rear camera (48mp and 5mp)
  • Android  9 पाई
  • 4GB ram and 128Gb storage

Realme X smartphone (latest best smartphone for photography)

Realme X smartphone (latest best smartphone for photography)
Realme X smartphone

Realme X smartphone के 4 GB RAM  व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है।

Realme X के specifications  की बात करें, तो इसमें 6.53 इंच की फुल-एचडी+ display  है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है और aspect retio  19.5:9 है। screen की सुरक्षा के लिए corning  गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

smartphone  Android  9 पाई पर आधारित color IOS  6.0 पर run  करता है और इसमें octa-core snapdragon  710 processor  का इस्तेमाल किया गया है।

ये पोस्ट भी पढ़े:- Poco X3 Review in Hindi

photography के लिए dual rear camera  दिया गया है। इसका पहला camera  f/ 1.7 अपर्चर सेंसर 48 megapixal  और दूसरा एफ/ 2.4 अपर्चर व डेप्थ सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल है।

वहीं, selfie के लिए 16 मेगापिक्सल का pop-up camera  दिया गया है। power  के लिए फोन में 3,765 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो VOOC 3.0 fast charging  को सपोर्ट करती है।

Realme x smartphone features

  • dual rear camera (48 mp and 5mp ) for photography
  • 16-megapixel pop-up selfie camera
  • 3,765 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो VOOC 3.0 fast charging  को सपोर्ट करती है।
  • Android  9 पाई पर आधारित color IOS  6.0 पर run  करता है
  • octa-core Snapdragon  710 processor
  • 4Gb/ 128Gb variant price 16900
  • 8Gb/128GB variant price 19900

Oppo F11 mobile

oppo f11 mobile
oppo f11 mobile

Oppo F11 में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है। handset  में octa-core mediatech हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है |  और Android  9.0 पाई पर आधारित colorIOS  6.0 पर run करता है। power के लिए 4,020mah की बैटरी दी गयी है जो VOOC 3.0 fast charging को support करती है।

photography  के लिए rear में दो camera मौजूद है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Oppo F11 के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,990 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,990 रुपये में खरीद सकते हैं। Best Smartphone For Photography 

ये भी पढ़े:- oneplus warp charger launch | भारत मे मात्र 3990 रुपये में मिलेगा oneplus warp 30 चार्जर

oppo f11 mobile features

  • dual real camera ( पहला 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। )
  • Android  9.0 पाई पर आधारित colorIOS  6.0 पर run करता है।
  • 4000Mah battery life
  • VOOC 3.0 fast charging
  • octa-core mediatech हीलियो पी70 प्रोसेसर

search queries…


Redmi Note 7 Pro feature

world photography day



हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़े

Conclusion (आज आपने क्या जाना )

friend हमें उम्मीद हैं, कि आपको हमारी ये पोस्ट (Best Smartphone For Photography Under Rs 20000) जरूर पसंद आयी होगी, हम हमेशा कोशिश करते है, की आपको सही और सटीक जानकारी मिले।

इस पोस्ट में हमने 20,000 रूपये में best camera smartphone के बारे में आपको बताया है। यदि आपकी इस पोस्ट (Best Smartphone For Photography Under Rs 20000) के regarding कोई भी query या सावल है, तो हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। हम जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

यदि आपको ये आर्टिकल हेल्पफुल लगा है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ में सोशल मीडिया पर शेयर करे , जिससे कि उन्हें भी Best Smartphone For Photography Under Rs 20000 के बारे में पता चले।

About Author

Leave a Reply

House of the Dragon’ Premiere: Welcome Back to Westeros Reliance Share Price | रिलायंस शेयर प्राइस, कम्पनी हुयी बर्बाद Independence day क्यों मनाते है ? जाने असली वजह!! 12GB रैम, 64MP कैमरा, 4830mAh बैटरी के साथ Vivo V25 Pro लॉन्‍च har ghar tiranga campaign में Registration कैसे करें ? जाने Har Ghar Tiranga:- घर- घर तिरंगा फ़हराने के साथ online रजिस्ट्रशन भी करे Raju Shrivastav ने किया था, ट्रक क्लीनर का काम, 50 रुपए से मिली राह raksha bandhan quotes in hindi and english Happy Raksha Bandhan 2022 shayari, sms and quotes raksha bandhan wishes for brother
%d